ONE: LIGHTS OUT का पूरा बाउट कार्ड सामने आया, प्राजनचाई-लसीरी मैच स्थगित
ONE Championship ने शुक्रवार, 11 मार्च को होने वाले ONE: LIGHTS OUT के पूरे बाउट कार्ड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबलों को जगह दी गई है।
शो के लिए 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही हो चुका था, जिनमें थान ली और #2 रैंक के कंटेंडर गैरी “द लॉयन” किलर” टोनन के बीच ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल बाउट और ONE बेंटमवेट किंग बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस का टॉप रैंक के कंटेंडर जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर के खिलाफ टाइटल डिफेंस भी शामिल है।
दूसरी ओर, प्राजनचाई पीके.साइन्चाई और #3 रैंक के कंटेंडर जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी के बीच ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बाउट को स्थगित कर दिया गया है।
इटालियन चैलेंजर को ट्रेनिंग कैंप में चोट के कारण बाउट से अपना नाम वापस लेना पड़ा है इसलिए प्राजनचाई भी अब ONE: LIGHTS OUT में परफॉर्म नहीं करेंगे।
अब इस मैच के इसी साल आगे चलकर होने की उम्मीद है।
इसके अलावा ग्लोबल फैंस को कई MMA नॉकआउट आर्टिस्ट्स और सबमिशन स्पेशलिस्ट्स का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, जिनमें पूर्व फेदरवेट किंग और #5 रैंक के कंटेंडर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन का मैच भी शामिल है।
वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई स्टार एक बार फिर डिविजन के टॉप पर पहुंचने के सफर पर निकलना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे किरिल गोरोबेट्स की चुनौती से पार पाना होगा, जो अभी 9 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और फिनिशिंग रेट 72 प्रतिशत है।
5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर एलेक्स सिल्वा की भी इस इवेंट में वापसी होगी। इस डिविजन में सबसे ज्यादा सबमिशन जीत (6) का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है और ONE: LIGHTS OUT में वो इस रिकॉर्ड के अलावा एक और सबमिशन जीत हासिल करना चाहेंगे।
वहीं एड्रियन मैथिस उनके मोमेंटम को बिगाड़ना चाहेंगे। इंडोनेशियाई एथलीट ने अपने करियर में ढ़ेरों उपलब्धियां हासिल की हैं और इस डिविजन में वो सबसे ज्यादा फिनिश (8) और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा नॉकआउट्स (4) कर चुके हैं।
दोनों स्ट्रॉवेट फाइटर्स की स्किल्स को देखते हुए फाइट के जल्द फिनिश होने की संभावना है।
ONE: LIGHTS OUT में इसके अलावा भी कई टैलेंटेड फाइटर्स परफॉर्म करेंगे।
इंडोनेशिया के टॉप फ्लाइवेट MMA स्टार एको रोनी सपुत्रा अपनी 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को बेहतर करना चाहेंगे। उन्होंने हाल ही में लिउ पेंग शुआई को 10 सेकंड में हराकर इस डिविजन के इतिहास का सबसे तेज फिनिश अपने नाम किया था।
सपुत्रा का सामना चान रोथाना से होगा, जो इससे पहले 2 इंडोनेशियाई स्टार्स को नॉकआउट कर चुके हैं। ये दोनों एथलीट्स पिछले साल जून से एक-दूसरे को चुनौती देते आ रहे हैं और अब आखिरकार आमने-सामने आने को तैयार हैं।
वहीं स्ट्रॉवेट मॉय थाई सनसनी इमान “प्रीटी बॉय” बारलौ, पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जोश “टाइमबॉम्ब” टोना और हेवीवेट स्टार्स इस्माइल लोंट और इराज अज़ीज़पोर भी धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार हैं।
यहां आप ONE: LIGHTS OUT के बाउट कार्ड को देख सकते हैं।
ONE: LIGHTS OUT का मेन कार्ड
- थान ली vs. गैरी टोनन (ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल)
- बिबियानो फर्नांडीस vs. जॉन लिनेकर (ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल)
- मार्टिन गुयेन vs. किरिल गोरोबेट्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- इस्माइल लोंट vs. इराज अज़ीज़पोर (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)
- एलेक्स सिल्वा vs. एड्रियन मैथिस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- जोश टोना vs. झांग पेइमियान (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
ONE: LIGHTS OUT का लीड कार्ड
- एको रोनी सपुत्रा vs. चान रोथाना (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- इमान बारलौ vs. डेनियला लोपेज़ (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- लियाम नोलन vs. किम क्युंग लॉक (मॉय थाई – कैचवेट 174 पाउंड्स)
- लिन हेचीन vs. मिलाग्रोस लोपेज़ (किकबॉक्सिंग – स्ट्रॉवेट)