ऐतिहासिक मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतकर भी संतुष्ट नहीं हैं रोमन क्रीकलिआ – ‘सर्वश्रेष्ठ बनने की दिशा में ये जीत एक कदम मात्र’
ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में जीत के साथ रोमन क्रीकलिआ ने ONE Championship के भारी भार वर्गों में अपनी बादशाहत जारी रखी है।
बीते शनिवार, 9 दिसंबर को ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और 2022 ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन ने बैंकॉक में हुए मेन इवेंट में एलेक्स “द वाइकिंग” रॉबर्ट्स को दूसरे राउंड में हराकर 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
अब ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन क्रीकलिआ का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 6-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड है और उन्होंने अपनी स्थिति को और भी अधिक मजबूत कर लिया है।
वो लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जीत हासिल कर और अपने करियर रिकॉर्ड को 50-7 पर पहुंचाकर खुश हैं, लेकिन Golden Belts टीम के प्रतिनिधि खुद को महानतम कहने से हिचकते हैं और मानते हैं कि उनके खेल में काम जारी है।
रॉबर्ट्स को हराने के बाद क्रीकलिआ ने onefc.com से कहा:
“मैंने कभी नहीं कहा कि मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हूं। मैं बनने की कोशिश करता हूं। और सर्वश्रेष्ठ बनने की दिशा में ये जीत एक कदम मात्र है।
“ये शानदार पल है। लेकिन सच कहूं तो मैंने रिंग में जो किया उससे निराश हूं। मैं नॉकआउट से जीता, लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं था। ये मेरे लिए एक और सबक था। ये मेरे भविष्य के लिए अच्छा सबक था। मुझे कोई चोट नहीं आई। सब कुछ सही है। मुझे खुश होना चाहिए, लेकिन ये मेरी सबसे अच्छी फाइट नहीं थी।”
जहां एक तरफ बहुत सारे एथलीट्स दूसरे राउंड में आई नॉकआउट जीत से खुश होते, लेकिन क्रीकलिआ का मानना है कि उन्होेंने पहले राउंड में धीमी शुरुआत की।
हालांकि, अपने कॉर्नर में लौटने के बाद उन्हें अपने कोच आंद्रेई ग्रिडिन और ट्रेनिंग पार्टनर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव की मदद से रीसेट होने का समय मिला।
उसके बाद यूक्रेनियाई स्टार को फाइट खत्म करने में मात्र 25 सेकंड लगे:
“जब पहले राउंड के बाद कॉर्नर में आया तो (मुझे रिकवर होकर) अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में होना था। मैंने सेकंड गिने और सोच रहा था कि जल्दी रिकवरी करनी है। एक मिनट काफी था और मैं दूसरे राउंड में तरोताजा होकर उतरा।
“(चिंगिज़) मेरे जीवन के सबसे अहम लोगों में से एक हैं। इस स्तर पर हमें नई प्रेरणा की हमेशा आवश्यकता होती है। मेरे कोच और चिंगिज़ वो दो लोग हैं, जो मुझे सर्वश्रेष्ठ होने के लिए प्रेरित करते हैं। अगर मेरे कोच और चिंगिज़ कॉर्नर में ना हों तो मुझे खुद का 50 प्रतिशत ही लगता है।”
रोमन क्रीकलिआ की नजरें हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल पर टिकीं
ONE Fight Night 17 में उतरने से पहले रोमन क्रीकलिआ किकबॉक्सिंग के दो भार वर्गों में वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन थे और उन्होंने एलेक्स रॉबर्ट्स के खिलाफ दिखाया कि वो नए खेल में भी खुद को ढाल सकते हैं।
4-औंस के ग्लव्स पहनकर उतरना उनके लिए शुरुआत में चौंकाने वाला था, लेकिन नॉकआउट आर्टिस्ट का मानना है कि ये उनके पक्ष में गया।
क्रीकलिआ ने बताया:
“(छोटे ग्लव्स में फाइट करना) थोड़ा अप्रत्याशित था, लेकिन ये मेरे पक्ष में आया क्योंकि मुझे अपनी स्पीड का इस्तेमाल करना पसंद है और मैं दूरी से पंच लगाता हूं। लेकिन आज (मैच के दौरान) मैं धीमा था तो ये मुश्किल रहा। मैं अपने कोच और टीम के साथ इस फाइट का विश्लेषण करूंगा।”
क्रीकलिआ के पास अब दो खेलों की वर्ल्ड टाइटल बेल्ट है और नए चैलेंजर्स से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो अभी सिर्फ दो ही बेल्ट से संतुष्ट नहीं हुए हैं।
पिछले साल ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री जीतने के बाद सिल्वर बेल्ट का रंग बदलते हुए भविष्य में पहली ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे।
32 वर्षीय स्टार इस बात से चिंतित नहीं है कि उनका सामना किससे होगा और वो किसी डिविजन के पहले चैंपियन बनने के लिए किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं।
क्रीकलिआ ने कहा:
“मैं अपना ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग टाइटल डिफेंड करना चाहता हूं। लेकिन ये और भी दिलचस्प होगा अगर मुझे किकबॉक्सिंग में हेवीवेट बेल्ट मिले क्योंकि मैं हेवीवेट डिविजन का वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन हूं। मैं नई बेल्ट चाहता हूं और इसका इंतजार कर रहा हूं।
“ONE Championship में बहुत सारे फाइटर्स हैं और अब हेवीवेट डिविजन में काफी सारे नए फाइटर्स हैं। मैं उनसे निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहा हूं।”