टायसन हैरिसन को अपने नक्शेकदम पर चलते देखकर रोमांचित हैं मॉय थाई दिग्गज जॉन वेन पार
ऑस्ट्रेलियाई मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन पार प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा से भले ही रिटायर हो गए हों, लेकिन कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में उनका नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है।
उनके 22 वर्षीय हमवतन स्टार टायसन हैरिसन मॉय थाई के उच्चतम स्तर पर अपना रास्ता खुद बना रहे हैं और वो इसे गर्व से अपने उपनाम “जॉन वेन नोई” के साथ कर रहे हैं।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित होने वाले ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में अब तक चार शानदार मैचों के साथ और अपने निडर, ‘कभी हार ना मानने वाले’ जज़्बे के साथ ये युवा ऑस्ट्रेलियाई एथलीट थाई फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं।
ये वही स्टाइल है जिसने पार को WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जिताया था और स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे रोमांचक स्टार्स में से एक की ख्याति दिलाई थी।
47 वर्षीय लैजेंड ने onefc.com को बताया कि कैसे उन्हें साहसी हैरिसन और अपने बीच समानता दिखती है:
“हम दोनों आक्रामक हैं, दोनों को आगे बढ़ना पसंद है, दोनों को रोमांचक प्रदर्शन देना पसंद है। जी हां, इसलिए मैं उनमें खुद को देखता हूं। वो बेहद अच्छे लड़के हैं, हमेशा विनम्र और कभी किसी विवाद में नहीं पड़ते। वो सिर्फ कड़ी ट्रेनिंग करते हैं, अच्छी फाइट करते हैं और काम को पूरा करते हैं और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक की ख्याति भी मिल गई है।”
वास्तव में, “जॉन वेन नोई” ने ONE Friday Fights 1 में थाई प्रशंसकों के पसंदीदा सेकसन ओर क्वानमुआंग के खिलाफ एक यादगार मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी। वो उस रात को एक करीबी विभाजित निर्णय से तो हार गए लेकिन बैंकॉक के दर्शकों का सम्मान ज़रूर हासिल कर लिया।
तब से हैरिसन ने विशिष्ट थाई एथलीट्स पर दो हाइलाइट-रील नॉकआउट जीत हासिल की हैं और उन्होंने ये साबित कर दिया है कि उनके पास मॉय थाई के उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने का कौशल है।
इस सफलता को देख पार अपने हमवतन स्टार द्वारा “जॉन वेन” नाम को आगे बढ़ाते हुए देखकर बहुत खुश हैं। उन्होंने नामकरण परंपरा की भी व्याख्या की, जो मॉय थाई की दुनिया के लिए अनोखी है:
“थाईलैंड में, थाई लोग दूसरे लोगों का नाम अच्छे कर्म के लिए लेते हैं। अगर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो आप उनका नाम ले लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो काम कर जाए, जिसके बाद आपका सौभाग्य प्रवाहित होता रहेगा।
“ऑस्ट्रेलिया का एक और पश्चिमी नागरिक होने के नाते टायसन और मेरा एक ही खेमे में होना एक तरह से समझ में आता है। मैंने अब तक जो भी किया है, उसके बाद उनके द्वारा मेरे नाम को आगे ले कर जाना और उनका इस तरह से प्रदर्शन करना मेरे लिए काफी खुशी और गौरव की बात है।”
जॉन वेन पार का कहना है कि ‘जॉन वेन नोई’ महानता की राह पर हैं
जॉन वेन पार के अनुसार, टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन की सफलता पाने की कोई सीमा नहीं है।
130 प्रोफेशनल फाइट्स अपने नाम कर “द गनस्लिंगर” को अच्छे से पता है कि टॉप स्तर की मॉय थाई में सफलता पाने के लिए क्या करना पड़ता है और उनका कहना है कि हैरिसन वो सब कुछ अच्छे से कर रहे हैं:
“वो सही मायने में दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई झंडे का मान बढ़ा रहे हैं। वो ये साबित कर रहे हैं कि अगर थाईलैंड में आप लंबे समय के लिए हैं तो वो आपको एक स्टार बनने में मदद करेगा। इसलिए आप वही करिए, कड़ी मेहनत कीजिए और आपके साथ अच्छा होगा।”
हाल ही में पहले राउंड में एक शानदार नॉकआउट हासिल कर ऐसा प्रतीत होता है कि “जॉन वेन नोई” में वो सारी खूबियां हैं, जो उन्हें भविष्य में वर्ल्ड चैंपियन नहीं तो कम से कम टॉप-5 बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर्स की लिस्ट में शामिल ज़रूर कर सकता है।
पार को निश्चित रूप से लगता है कि Sangtiennoi Muay Thai Gym के प्रतिनिधि हैरिसन सही रास्ते पर हैं और उन्हें ये सफलता ज़रूर हासिल होगी।
उन्होंने आगे कहा:
“वो बेस्ट होगा। ये कितना बेमिसाल होगा और वो इसके हक़दार भी हैं। अपने दोस्त और परिवार से दूर रहना और एक दूसरे देश में खुद को अकेला पाना, दिन में छह-साथ घंटे कठिन परिस्थितियों में ट्रेनिंग करना और इन सब के बावजूद जो आप का लक्ष्य था, उसको पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है।
“जी हां, मैं अवश्य चाहता हूं कि उन्हें ये सब मिले क्योंकि जैसा कि मैंने कहा [वो] एक अच्छे लड़के हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और रोमांचक फाइट्स देते हैं। इसलिए अगर कोई इस चीज़ का हकदार है तो ज़रूर वो हैं।”