ONE: ONLY THE BRAVE को मिला नया मेन इवेंट, अपडेटेड बाउट कार्ड पर एक नजर
ONE: ONLY THE BRAVE के कार्ड में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
शुक्रवार, 28 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपराजित रूसी एथलीट एनातोली मालिकिन ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए किरिल ग्रिशेंको को चैलेंज करने वाले थे।
मालिकिन को COVID-19 स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के कारण मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। अब ये मैच 11 फरवरी को ONE: BAD BLOOD में होगा।
अब ONE: ONLY THE BRAVE को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मैच हेडलाइन करेंगे और संयोग से ये दोनों ट्रायलॉजी बाउट्स होंगी।
मेन इवेंट में टॉप रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन का सामना #4 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव से होगा। वहीं को-मेन इवेंट में #3 रैंक के कंटेंडर सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग की भिड़ंत डेविट कीरिया से होगी।
इन मैचों के विजेता ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे।
इनके अलावा डेब्यू कर रहीं स्टार्स डियांड्रा मार्टिन और स्मिला “द स्टॉर्म” संडेल की विमेंस कैचवेट मॉय थाई बाउट को कार्ड से बाहर कर दिया गया है।
मालिकिन की तरह मार्टिन को भी COVID-19 स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल के कारण मैच से नाम वापस लेना पड़ा।
अब ONE: ONLY THE BRAVE का कार्ड कुछ ऐसा दिखेगा।
ONE: ONLY THE BRAVE का मेन कार्ड
- मरात ग्रिगोरियन vs. चिंगिज़ अलाज़ोव (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग vs. डेविट कीरिया (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- किम जे वूंग vs. टांग काई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- रुसलान एमिलबेक ऊलू vs. झांग लिपेंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- राडे ओपाचिच vs. फ्रांसेस्को क्षाज़ा (किकबॉक्सिंग – हेवीवेट)
- हिरोबा मिनोवा vs. जैरेड ब्रूक्स (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
ONE: ONLY THE BRAVE का लीड कार्ड
- जो नाटावट vs. दोवीदास रिमकुस (किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट)
- तत्सुमित्सु वाडा vs. वांग शुओ (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- हिरोयुकी टेटसुका vs. ज़ेबज़्टियन कडेस्टम (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
- एंडरसन सिल्वा vs. पॉल इलियट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइट हेवीवेट)
ये भी पढ़ें: क्वोन, लोमन, इज़ागखमेव की ONE एथलीट रैंकिंग्स में एंट्री