ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर ने शिखर धवन से की मुलाकात, एक दूसरे को भेंट की टी-शर्ट
मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर इस समय भारत में समय बिता रहे हैं। एक तरफ ONE अमेरिकी धरती पर ONE Fight Night 10 के रूप में डेब्यू कर इतिहास रचने जा रहा है, वहीं भुल्लर भारतीय क्रिकेटर्स से मिल रहे हैं।
कनाडा में रहने वाले “सिंह” को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर और IPL में पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन के साथ देखा गया। उन्होंने मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में समय बिताया, बातचीत की और एक-दूसरे को टी-शर्ट भी भेंट की।
इस बीच धवन ने भुल्लर से ट्रेनिंग के बारे में पूछा तो भारत के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“मैं यहां से जाने के बाद ट्रेनिंग शुरू करूंगा। अगर आपके पास समय हो तो मेरी अगली फाइट को देखने जरूर आना और अपने साथियों को भी लेकर आना।”
धवन ने इस बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें MMA देखना पसंद है और समय-समय पर क्रॉस ट्रेनिंग करते रहते हैं।
इस मुलाकात का एक यादगार पल ये भी रहा कि धवन ने ONE Championship बेल्ट को अपने कंधों पर रखकर तस्वीर खिंचाई। भारतीय क्रिकेटर ने ये भी कहा कि बेल्ट बहुत ही खूबसूरत है।
वहीं भुल्लर ने उन्हें ONE की टी-शर्ट और भारतीय क्रिकेटर ने MMA वर्ल्ड चैंपियन को पंजाब किंग्स की टी-शर्ट दी।
आपको बता दें कि आज पंजाब किंग्स IPL 2023 का अपना आठवां मैच खेलने जा रही है। पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान यानी मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। खैर, अब उम्मीद की जा सकती है कि भुल्लर का पीसीए स्टेडियम में आना पंजाब के लिए अच्छा भाग्य साथ लेकर आया होगा और वो प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होंगे।