ONE Fight Night 4 में भिड़ेंगे ONE वर्ल्ड चैंपियंस जोसेफ लसीरी और रोडटंग जित्मुआंगनोन
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन Amazon Prime Video Sports पर परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं और उनके अगले विरोधी एक बेहद खतरनाक एथलीट हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 18 नवंबर (भारत में शनिवार, 19 नवंबर) को ONE Fight Night 4 में थाई मेगास्टार को नए ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
रोडटंग अभी तक ONE Championship में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
सितंबर 2018 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू करने के बाद “द आयरन मैन” ने अपने सभी मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबलों को जीता है।
इस दौरान उन्होंने अगस्त 2019 में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को हराकर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और अब तक अपनी बेल्ट को 3 बार डिफेंड कर चुके हैं।
रोडटंग ने यहां तक कि MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ ONE की सबसे पहली मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट भी की, लेकिन MMA राउंड में सबमिशन मूव के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
अब 25 वर्षीय थाई स्टार अपनी मजबूत ठोड़ी, आक्रामकता और फ्रंट-फुट स्टाइल के लिए पूरी दुनिया में फेमस हो गए हैं और उनके इस स्टाइल की वीडियोज़ ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है।
मगर ONE Fight Night 4 में उनके लिए लसीरी से पार पाना आसान नहीं होगा, जो बैकफुट पर जाने में बिल्कुल विश्वास नहीं करते।
ONE Championship करियर की कठिन शुरुआत के बाद लसीरी 2020 में उभर कर सामने आए। उन्होंने अपने ट्रेनिंग के तरीके में बदलाव किया, स्ट्रॉवेट डिविजन में आकर टॉप पर पहुंचने का टारगेट सेट किया।
इटालियन-मोरक्कन एथलीट को इस समय शानदार लय हासिल है। वो इस दौरान पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रॉकी ओग्डेन और असाही शिनागावा को नॉकआउट कर चुके हैं।
इसी शानदार लय ने उन्हें ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ टाइटल शॉट दिलाया, जिन्हें उस समय हराना बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा था। मगर लसीरी ने खुद पर से अंडरडॉग के टैग को हटाते हुए दिखाया कि प्राजनचाई को हराना संभव है।
लसीरी ने इस साल वर्ल्ड टाइटल जीता है और ONE Fight Night 4 में वो रोडटंग को भी इसी अंदाज में हराना चाहेंगे।
वो अगर सफल रहे तो 31 वर्षीय अंडरडॉग मॉय थाई रैंक्स में सबसे नए 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।
ONE Fight Night 4 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।