‘One World: Together At Home’ के जरिए जुटाए गए 127.9 मिलियन यूएस डॉलर्स
इस वीकेंड दुनिया भर के लोगों ने एकजुट होकर COVID-19 महामारी से लड़ाई की ओर एक बड़ा कदम उठाया है।
ग्लोबल म्यूजिक स्पेशल ‘One World: Together At Home‘ के प्रसारण के लिए ONE Championship ने अपने पुराने पार्टनर Global Citizen के साथ आने का निर्णय लिया था। इसमें कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली और दुनिया के टॉप सेलेब्रिटीज़ से प्रोत्साहन भी मिला।
Global Citizen की ‘Together At Home’ सीरीज़ ने सभी को चौंकाते हुए 127.9 मिलियन यूएस डॉलर्स का फंड इकट्ठा किया है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के COVID-19 महामारी के राहत कोष और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए दान दिया जाएगा।
ONE WORLD: Together At Home raised US$127.9 million for COVID-19 relief for our frontline healthcare workers around the…
Posted by Chatri Sityodtong on Saturday, April 18, 2020
‘One World: Together At Home’ के होने में लेडी गागा ने अहम भूमिका निभाई और इसमें एलिसिया कीज़, आंद्रेई बोचेली, एल्टन जॉन, जेनिफर लॉपेज़, जॉन लैजेंड, केसी मसग्रेव्स, कीथ अर्बन, एलएल कूल जे, पॉल मैकार्टनी, द रॉलिंग स्टोन्स, सैम स्मिथ, स्टीवी वंडर, टेलर स्विफ्ट और बहुत से सितारे शामिल हुए।
इसमें ONE Championship के भी बड़े सुपरस्टार्स ने अपना सपोर्ट किया, इनमें डिमिट्रियस जॉनसन, आंग ला न संग, एंजेला ली, क्रिश्चियन ली, एडी अल्वारेज़, मार्टिन गुयेन, स्टैम्प फेयरटेक्स, नोंग-ओ गैयानघादाओ, सैम-ए गैयानघादाओ, जियोर्जियो पेट्रोसियन, एडुअर्ड फोलायंग, रोडटंग जित्मुआंगनोन, ब्रेंडन वेरा, एलन गलानी, रिका इशिगे, मीशा टेट, विटोर बेल्फोर्ट और जॉन वेन पार भी शामिल हुए।
अगर आपने पूरी दुनिया में हुए इस प्रसारण को मिस भी कर दिया है तो भी घबराने वाली बात नहीं है।
ONE Championship के ऑफिशियल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनलों पर इसे दोबारा प्रसारित किया जाएगा। इसे आप ONE Super App पर भी देख सकते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=2Igx-5Kej8k
किसी अच्छे काम में अपना योगदान देने में कभी देर नहीं करनी चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अभी भी COVID-19 एकजुटत फंड में अभी भी दान को स्वीकार कर रहा है।
ONE Championship अपने नए ऑनलाइन मर्चेंडाइज स्टोर, ONE.SHOP से होने वाली कमाई का 10% WHO को दान करने वाली है।
ONE Shop पर ‘We Are ONE’ टी-शर्ट्स भी उपलब्ध हैं और इनसे होने वाली 100 प्रतिशत कमाई को दान में दिया जाएगा।
एकजुट होकर हम जरूर इस वायरस को हराने में सफल होंगे। हम सब एक साथ हैं।