ONE X फाइट कार्ड आया सामने, पे-पर-व्यू के साथ बाउट ऑर्डर की पुष्टि
रोमांचक मुकाबलों की घोषणाओं के कुछ हफ्तों बाद ONE Championship के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एनिवर्सिरी शो ONE X के लिए लाइनअप और बाउट ऑर्डर की आखिरकर पुष्टि कर दी गई है।
संगठन की ओर से होने वाला ये इवेंट इतना बड़ा है कि इसे तीन भागों में विभाजित करना पड़ा है।
ONE X: ग्रैड फिनाले
ONE X: ग्रैंड फिनाले का प्रसारण भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे पे-पर-व्यू पर होगा।
ONE X: ग्रैंड फिनाले के लिए बाउट ऑर्डर इस प्रकार हैं::
- (c) एंजेला ली vs.स्टैम्प फेयरटेक्स (ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल)
- रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. डिमिट्रियस जॉनसन (स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट)
- (c) एड्रियानो मोरेस vs. युया वाकामत्सु (ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल)
- शिन्या एओकी vs. योशिहीरो अकियामा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- एडुअर्ड फोलायंग vs. जॉन वेन पार (मॉय थाई – लाइटवेट)
- सुपरबोन सिंघा माविन vs. मरात ग्रिगोरियन (ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
दर्शक ONE X: ग्रैंड फिनाले को watch.onefc.com पर या स्थानीय पे-पर-व्यू प्रोवाइडर के माध्यम से ऑर्डर करके देख सकते हैं।
ONE X: पार्ट II
ONE X: पार्ट II का सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से किया जाएगा।
10 साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे एनिवर्सिरी शो की सुर्खियां ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट होगी, जिसमें डिफेंडिंग टाइटल होल्डर नोंग-ओ गैयानघादाओ और ब्राजील के चैलेंजर फेलिप “डिमोलिशन मैन” लोबो के बीच कांटे का मुकाबला होगा।
वहीं, ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटीइंडी को-मेन इवेंट में #2 रैंक के हिरोकी अकिमोटो के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ सर्कल में उतरेंगे।
ONE X: पार्ट II के लिए बाउट ऑर्डर क्रम इस प्रकार हैं:
- (c) नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. फिलिपे लोबो (ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- (c) कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी vs. हिरोकी अकिमोटो (ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
- हैम सिओ ही vs. डेनिस ज़ाम्बोआंगा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – एटमवेट)
- इत्सुकी हिराटा vs. जिहिन राडज़ुआन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – एटमवेट)
- किम जे वूंग vs. टांग काई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
प्रशंसक ONE X: पार्ट II को watch.onefc.com पर देख सकते हैं। साथ ही ग्लोबल ब्रॉडकास्ट के लिए अपनी स्थानीय लिस्टिंग की जाँच कर सकते हैं।
ONE X: पार्ट I
अंततः 10 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा एनिवर्सिरी शो ONE X: पार्ट I के साथ ओपन होगा। इसका सीधा प्रसारण 26 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होगा।
ये भाग ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल के रूप में सुर्खियों में रहेगा। इसमें #3 रैंक के सिटीचाई सिटसोंगपीनॉन्ग और #4 रैंक के चिंगिज़ अल्लाज़ोव खुद को बेहतर साबित करने के लिए आमने-सामने होंगे।
इसके साथ ही को-मेन इवमेंट में दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर ने MMA से ब्रेक लेकर BJJ वर्ल्ड चैंपियन आंद्रे गैल्वाओ को एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में चुनौती देंगे।
ONE X: पार्ट I के लिए बाउट ऑर्डर इस प्रकार हैं:
- चिंगिज़ अलाज़ोव vs. सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग (ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
- रीनियर डी रिडर vs. आंद्रे गल्वाओ (सबमिशन ग्रैपलिंग – मिडलवेट)
- लिटो आदिवांग vs. जेरेमी मिआडो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- अमीर खान vs. रयोगो टाकाहाशी (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फेदरवेट)
- कांग जी वॉन vs. पॉल इलियट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)
- डेनियल केली vs. मेई यामागुची (सबमिशन ग्रैपलिंग – एटमवेट)
- रयूटो सवाडा vs. सेन्जो अकीडा (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – स्ट्रॉवेट)
- आशा रोका vs. अलीस एंडरसन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – एटमवेट)
फैंस ONE X: पार्ट I को watch.onefc.com पर देख सकते हैं। इसके साथ ही ONE के फेसबुक अकाउंट, ONE के यूट्यूब चैनल और ONE सुपर ऐप पर भी देख सकते हैं। यही नहीं, ग्लोबल ब्रॉडकास्ट के लिए अपनी स्थानीय लिस्टिंग की जाँच कर सकते हैं।
ONE X के बारे में अधिक खबरों के लिए onefc.com पर बने रहें।