क्षाज़ा पर भारी पड़े ओपाचिच, ONE Super Series में सबसे ज्यादा नॉकआउट के रिकॉर्ड की बराबरी की

Rade Opacic Francesko Xhaja ONLY THE BRAVE 1920X1280 24

जब ONE Super Series के दो सबसे धुरंधर किकबॉक्सर्स सर्कल में अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए उतरे तो उनमें से सिर्फ एक ही आगे बढ़ पाया और शुक्रवार, 28 जनवरी को वो फाइटर राडे ओपाचिच रहे।

ONE: ONLY THE BRAVE के हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में सर्बियाई स्टार ने डेब्यू कर रहे फ्रांसेस्को “स्माइल” क्षाज़ा को दूसरे राउंड में मात दी।

ये ओपाचिच की लगातार चौथी जीत रही, जिसके दम पर वो ONE Super Series इतिहास में सबसे ज्यादा नॉकआउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं।

Rade Opacic Francesko Xhaja ONLY THE BRAVE 1920X1280 26

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मैच की पहली घंटी बजते ही दोनों ही बाहुबली फाइटर एक दूसरे की तरफ आए और तेज-तर्रार पंच बरसाने शुरु कर दिए।

क्षाज़ा ने लगातार जैब लगाए और ओपाचिच पर लो किक्स से वार किया, लेकिन लंबे-चौड़े सर्बियाई एथलीट को मानो इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। उन्होंने भी जवाब उसी अंदाज में देना शुरु किया। उनके पंचों से विरोधी हैरान हो रहे थे।

लेकिन ओपाचिच द्वारा पहले राउंड के अंत में लगाई गई हाई लेफ्ट किक ने अल्बानियाई फाइटर को झकझोर कर रख दिया। उसके बाद सर्बियाई स्टार ने 6-पीस बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन लगाते हुए “स्माइल” को नीचे गिरा दिया, जिसके कारण रेफरी जस्टिन ब्राउन ने 8 तक गिनती गिनी।

क्षाज़ा ने रेफरी के काउंट का जवाब दिया और राउंड के अंत तक खुद को बचाकर रखा, लेकिन अगले राउंड में कहानी अपने अंजाम तक पहुंचने वाली थी।

Rade Opacic Francesko Xhaja ONLY THE BRAVE 1920X1280 21

दूसरे राउंड की शुरुआत में 26 वर्षीय अल्बानिया हेवीवेट स्टार ने ओपाचिच को शॉर्ट और लॉन्ग पंच लगाए, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी बच निकलने में कामयाब हुए और वो अपने विरोधी के शरीर पर अटैक करने के रास्ते ढूंढ़ने लगे। उन्होंने लेफ्ट हुक से प्रहार किया और क्षाजा लड़खड़ाकर गिर पड़े।

एक बार फिर रेफरी ने आठ तक गिनती की और पिछली बार की तरह ही “स्माइल” खड़े हो गए।

ओपाचिच को मानो जीत की भनक सी लग गई थी। वो आगे बढ़कर पंच लगा रहे थे, तभी उन्होंने क्षाजा के सिर पर एक जबरदस्त ओवरहैंड राइट दे मारा। नॉकडाउन के बाद फिर रेफरी ने आठ तक गिनती गिनी और अल्बानिया स्टार ने एक बार फिर दम दिखाकर खुद को अपने पैरों पर खड़ा किया।

हालांकि, अगला अटैक उनपर भारी पड़ने वाला था। सर्बियाई स्टार ने क्षाजा के मिडसेक्शन पर राइट हैंड से वार किया, जिससे उनके प्रतिद्वंदी की रही-सही उम्मीद भी धराशाई हो गई। इसके बाद अपरकट और शवल हुक की वजह से “स्माइल” नीचे जा गिरे और जस्टिन ब्राउन ने दूसरे राउंड के करीब दो मिनट पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।

इस शानदार जीत के बाद ओपाचिच का रिकॉर्ड 16-5 का हो गया है और वो उन्होंने खुद को ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का बड़ा दावेदार बना लिया है, जब भी इस बेल्ट का अनावरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ONE: ONLY THE BRAVE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

किकबॉक्सिंग में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 126
AZ8_8498
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 90
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 39
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 928844