ONE Friday Fights 88 में ओर्तिकोव ने पोमपेट को हराकर रिकॉर्ड 20-0 किया, रैकसाइनसुक की धमाकेदार जीत
ONE Championship ने 22 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एक्शन से भरपूर मुकाबलों का आयोजन किया।
ONE Friday Fights 88 में 11 मॉय थाई, MMA, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग फाइट्स देखने को मिलीं, जिसमें शामिल स्टार्स ने ONE के ग्लोबल रोस्टर में शामिल होने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
अगर आपने एशिया प्राइमटाइम पर हुए शो को मिस कर दिया तो यहां जानिए कि इसमें क्या-क्या हुआ।
पोमपेट को हराकर ओर्तिकोव का परफेक्ट रिकॉर्ड जारी
असलमजोन ओर्तिकोव ने अपने करियर की लगातार 20वीं जीत हासिल की और उन्होंने पोमपेट पीके साइन्चाई को मात देकर अपने ONE Championship रिकॉर्ड को 6-0 कर दिया।
अपराजित उज्बेकिस्तानी स्ट्राइकर ने 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले के तीनों राउंड में ताबड़तोड़ अटैक किया और विरोधी को संभलने का ज्यादा मौका नहीं दिया।
अंत में तीनों जजों ने ओर्तिकोव को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।
सोर्नसुएकनोई ने करीबी मैच में सिंग को मात दी
सोर्नसुएकनोई एफए ग्रुप ने 131-पाउड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में सिंग सोर चोकमिचाई को विभाजित निर्णय से पराजित करने में सफलता पाई।
सोर्नसुएकनोई ने पहले राउंड में तेज शुुरुआत की। सिंग ने दूसरे राउंड में तेज एल्बोज़ और ताकतवर बॉडी शॉट्स से विरोधी को परेशान किया। तीसरे राउंड में सोर्नसुएकनोई के अटैक हावी रहे।
तीन में से दो जजों ने सोर्नसुएकनोई के पक्ष में फैसला सुनाकर विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया और इससे उनका ONE Championship रिकॉर्ड 5-1 हो गया।
थेपटक्सिन ने बुल्दाकोव की जीत की लय तोड़ी
थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग ने 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में इवान “बुलेट” बुल्दाकोव को उनके करियर की पहली हार दी।
बुल्दाकोव ने पहले राउंड में काफी तेज शुरुआत की, लेकिन थेपटक्सिन ने भारी-भरकम पंचों से उन्हें दूर रखा। दूसरे राउंड में दोनों ने वार-पलटवार की झड़ी लगा दी।
तीसरे राउंड के करीबी एक्शन के बाद थेपटक्सिन को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और उनका करियर रिकॉर्ड 77-28-4 हुआ।
अपिवट ने योडक्रिटसदा को हराकर ONE में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की
अपिवट सोर सोमनक ने पहली बार अपने ONE करियर में लगातार जीत हासिल की, जब उन्होंने 131-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में योडक्रिटसदा सोर सोमाई को हराया।
पहले राउंड में संभलकर शुरुआत करने के बाद अपिवट ने अपने हाथों से स्कोर किया। योडक्रिटसदा ने आखिरी राउंड में वापसी का प्रयास किया, लेकिन वो नाकाफी साबित रहा।
अंत में बहुमत निर्णय से मिली जीत ने उनके रिकॉर्ड को 104-29 कर दिया।
काओटाएम ने लैमसिंग पर विजय पाई
काओटाएम फेयरटेक्स ने 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में लैमसिंग सोर डेचापैन पर जीत दर्ज की।
19 वर्षीय थाई सनसनी ने ताकतवर वन-टू कॉम्बिनेशन से नॉकडाउन हासिल किया। उसके बाद हाई किक और लेफ्ट क्रॉस से एक और विरोधी को नीचे गिराया।
तीसरे राउंड में लैमसिंग ने वापसी कर अटैक बढ़ाया। काओटाएम ने तीसरे राउंड में दमदार फ्लाइंग नी लगाई। सर्वसम्मत निर्णय के बाद काओटाएम ने करियर की 35वीं जीत अपने नाम की।
रैकसाइनसुक ने थपलुआंग को घुटने के घातक वार से पस्त किया
थाई योद्धाओं थपलुआंग पेटकियटपेट और रैकसाइनसुक सोर टोर हिउबैंगसाइन के 123-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले ने जरा भी निराश नहीं किया।
रैकसाइनसुक ने दूसरे राउंड में हमलों की संख्या बढ़ाई। उन्होंने घुटने के वार से विरोधी की नाक को चोट पहुंचाई और बॉडी शॉट्स लगाए।
उन्होंने तीसरे राउंड में सिर पर नी के अटैक से 42 सेकंड पर मैच अपने नाम किया और करियर की 36वीं जीत दर्ज की।
अब्दुलमेदझिदोव ने डुआंगसोमपोंग को ढेर कर ONE रिकॉर्ड 2-0 किया
इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव ने डुआंगसोमपोंग जित्मुआंगनोन को 138.6-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में मात देने में ढाई मिनट से भी कम का समय लिया।
हाई किक्स और बॉडी स्ट्राइक्स से शुरुआत करने के बाद लेफ्ट हुक से नॉकडाउन किया। फिर उन्होंने डुआंगसोमपोंग को लूपिंग राइट हुक लगाकर पहले राउंड में 2:23 मिनट पर नॉकआउट कर दिया।
इस जीत ने अब्दुलमेदझिदोव के ONE Championship रिकॉर्ड को 2-0 और करियर रिकॉर्ड को 14-3 किया।
ज़ाहिदी ने हेड किक लगाकर टुन मिन आंग को चित किया
अब्देलाली “ब्लैक डायमंड” ज़ाहिदी ने डेब्यू ONE Championship मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जब उन्होंने 158-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में टुन “द फिनोम” मिन आंग को फिनिश किया।
ज़ाहिदी ने दूसरे राउंड में एक घातक लेफ्ट हाई किक लगाकर विपक्षी को मैट पर गिराया, जिसके बाद वो उठने में नाकाम रहे और रेफरी ने फाइट को 2:40 मिनट पर खत्म कर दिया।
इस नॉकआउट जीत ने उनके रिकॉर्ड को 25-4 कर दिया।
नारुओ और झांग की फाइट में हुए कई सारे नॉकडाउंस
हिरोकी नारुओ ने फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग मैच में झांग जिन्हु के खिलाफ आखिरी राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।
मैच के पहले मिनट में नारुओ ने टू-पीस कॉम्बिनेशन से नॉकडाउन हासिल किया। उसके बाद एक राइट क्रॉस ने उन्हें दोबारा मैट पर भेज दिया। दूसरे राउंड में “चाइनीज़ टाइगर” ने जैब और लेफ्ट हैंड से नारुओ को गिराकर बदला लिया।
हालांकि, तीसरे राउंड में जापानी स्ट्राइकर ने दो और नॉकडाउन अर्जित पर मैच को 1:23 मिनट पर जीत लिया और ये उनके करियर की 14वीं जीत रही।
नुनेज़ ने इज़ीयिउ को ONE डेब्यू मैच में पटखनी दी
हार्लिसन नुनेज़ ने इलयास इज़ीयिउ को बेंटमवेट MMA फाइट के दूसरे राउंड में रोकने में सफलता पाई।
इज़ीयिउ ने मैच की बहुत तेज शुरुआत की और टॉप पोजिशन हासिल की। लेकिन ब्राजीलियाई स्टार ने बॉटम पोजिशन से एल्बोज़ लगाईं और सबमिशन के प्रयास किए।
हालांकि, दूसरे राउंड में उन्होंने इज़ीयिउ को अप-किक लगाकर झकझोर दिया और उसके बाद लगाई गईं स्ट्राइक्स के पर 2:16 मिनट पर फाइट जीती। इससे उनका करियर रिकॉर्ड 8-2 हो गया।
कुचमिस्त्यी ने दबदबा बनाकर हचिंसन को हराया
डेब्यू कर रहे रूसी व्लादिमीर कुचमिस्त्यी ने लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबले में ब्रिटिश-जापानी स्टार क्रेग हचिंसन पर शानदार जीत हासिल की।
10 मिनट के मुकाबले में कुचमिस्त्यी ने लगातार सबमिशन के प्रयास किए। उन्हें इसमें सफलता तो हासिल नहीं हुई, लेकिन उनके प्रयासों ने सर्वसम्मत निर्णय से विजयी किया।