ONE 166: Qatar में होने वाले सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में ओसामा अलमारवाई का सामना क्लेबर सूसा से होगा
ONE 166: Qatar में दो पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
शु्क्रवार, 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले इवेंट में यमन-सऊदी अरब के एथलीट ओसामा अलमारवाई का सामना ब्राजीलियाई स्टार क्लेबर सूसा से एक अहम फ्लाइवेट ग्रैपलिंग मैच में होगा।
ये दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में दोनों BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) स्टार्स का दूसरा मुकाबला होगा।
दोनों को ही अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज और मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब वे खिताब का दूसरा मौका हासिल करने का प्रयास करेंगे।
अलमारवाई 2022 IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन हैं। वो मध्य-पूर्व के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ब्लैक बेल्ट होकर ये उपलब्धि हासिल की है। इस कारण वो इस क्षेत्र के सबसे बेहतरीन और नामी सबमिशन ग्रैपलर हैं।
मई महीने में मुसुमेची के खिलाफ आई हार के बावजूद 31 वर्षीय Atos टीम के स्टार अब भी दुनिया के सबसे खतरनाक सबमिशन खोजने वाले ग्रैपलर्स में से एक हैं। उन्हें अपने घातक हेडलॉक और एंकल लॉक के लिए जाना जाता है।
हालांकि, उनके सामने सूसा के रूप में एक बेहद कठिन चुनौती होगी।
IBJJF पैन अमेरिकन और ब्राजीलियन नेशनल चैंपियन के रूप में सूसा जब भी मैट पर उतरते हैं तो अपने साथ काफी सारा अनुभव और उपलब्धियां लेकर आते हैं।
28 वर्षीय स्टार मुसुमेची के साथ हुई अपनी तीसरी बाउट में अंत तक डटे रहे थे, जो कि पहले ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट थी। भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सूसा ने एक कठिन मुकाबले में गार्ड पास करने की अपनी शानदार प्रतिभा दिखाई।
सूसा और अलमारवाई दोनों के पास शानदार स्किल्स हैं, जिनमें गार्ड प्ले, टॉप कंट्रोल और लेग लॉक शामिल हैं। ऐसे में 1 मार्च को फैंस को धमाकेदार मैच की उम्मीद करनी चाहिए।
कतर में 1 मार्च को होने वाले ONE Championship के पहले इवेंट में पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले होंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।