काइरत अख्मेतोव का ध्यान सिर्फ तत्सुमित्सु वाडा के साथ मुकाबले पर – ‘हमारी फाइट यादगार होगी’
काइरत अख्मेतोव फिर से ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले उन्हें इस शुक्रवार, 3 जून को एक और एलीट प्रतिद्वंदी के खिलाफ मिलने वाली चुनौती को पार करना होगा।
“द कज़ाख” को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के मेन कार्ड पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण मैच में तत्सुमित्सु वाडा का सामना करना होगा और वो जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट के खिलाफ इस मुकाबले को जरा सा भी हल्के में नहीं लेने वाले हैं।
वाडा 38 प्रोफेशनल मुकाबलों के अनुभवी दिग्गज एथलीट हैं और वो लगातार डिविजन के टॉप एथलीट्स के खिलाफ मिलने वाली चुनौतियों का सामना करते रहे हैं। काइरत अख्मेतोव को ये बात अच्छी तरह से मालूम है कि “द स्वीपर” हर बाउट में अपने साथ ढेर सारे बेहतरीन पैंतरें लेकर आते हैं। इसी वजह से वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में उनके खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“वाडा के पास ढेर सारा अनुभव है, जो उन्हें एक महान फाइटर बनाता है। उन्होंने ONE में कई मुकाबले जीते हैं। वो बहुत लंबे, अनुभवी और अतीत में कुछ शानदार विरोधियों का सामना करते हुए आ रहे हैं। किस्मत ने हमेशा उनका साथ नहीं दिया था, लेकिन अब देखते हैं कि इस बार जब वो मेरा सामना करेंगे तो किस तरह का प्रदर्शन करके दिखाते हैं।
“मुझे यकीन है कि हमारी फाइट यादगार होगी। हम सबको ये दिखा देंगे कि MMA का असली मुकाबला किसे कहते हैं।”
अख्मेतोव शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत में लगातार चार मुकाबलों में जीत के अपने विजय अभियान और फ्लाइवेट MMA डिविजन में नंबर #2 की रैंकिंग्स के साथ सर्कल में प्रवेश करेंगे।
उधर, वाडा वर्तमान में टॉप-5 कंटेंडर की सूची से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने एक के बाद एक जीत के साथ अपना दावा मजबूत किया है। हालांकि, #1 रैंक के कंटेंडर डिमिट्रियस जॉनसन, #4 रैंक के कंटेंडर डैनी किंगड और #5 रैंक के कंटेंडर रीस मैकलेरन से वो अब तक दूर ही रहे हैं।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए “द कज़ाख” रैंकिंग्स पर ज्यादा जोर नहीं डाल रहे हैं। इसकी बजाय वो जानते हैं कि उनके विरोधी का स्किल लेवल और अनुभव उन्हें किसी अन्य फ्लाइवेट एथलीट की तरह ही बेहद खतरनाक बनाता है।
अख्मेतोव ने कहा:
“अगर ONE ने हमें एक-दूसरे के खिलाफ बाउट करने का मौका दिया है तो निश्चित ही इसका मतलब है कि हम दोनों एक ही लेवल पर हैं। और ये भी सच है कि उन्हें कुछ खराब और कुछ अच्छी किस्मत भी मिली है। हो सकता है कि वो वर्तमान में ONE के टॉप-5 कंटेंडर्स में शामिल नहीं हैं, लेकिन मैं उन्हें एक मजबूत प्रतिद्वंदी के तौर पर ही देखता हूं।
“उनके पास बेहतरीन ग्रैपलिंग स्किल्स हैं। वो खड़े रहकर बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं और तेज व फुर्तीले भी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने मेरी विशेषताओं को देखकर अपना पूरा होमवर्क किया हुआ है। हम दोनों के पास हमारे गेम प्लान हैं। देखते हैं किसका गेम प्लान बेहतर होता है।”
काइरत अख्मेतोव को जीत के बाद एड्रियानो मोरेस, डिमिट्रियस जॉनसन से मुकाबले की उम्मीद
काइरत अख्मेतोव जितना हो सकता है तत्सुमित्सु वाडा का सम्मान करते हैं। उनके पास ऐसे लक्ष्य हैं, जो उन्हें मार्शल आर्ट्स के ग्लोबल स्टेज पर आगे बढ़ने का ही मौका देंगे।
इस वजह से अल्माटी के मूल निवासी एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस देने के लिए बहुत अधिक प्रेरित हैं, ताकि किसी ना किसी रूप से वो एक निर्णायक जीत हासिल कर सकें।
अख्मेतोव ने कहा:
“ये एक तेज-तर्रार फाइट होगी। हम इस पर पूरी ताकत से काम करेंगे। मुझे यकीन है कि इस दौरान हम दोनों के बीच कुछ बेहतरीन दाव-पेंच और जवाबी हमले देखने को मिलेंगे।
“मैं खड़े रहकर और ग्राउंड दोनों में ही अच्छा हूं इसलिए वो जहां भी जाते हैं, मैं वहां जाने में सक्षम हूं। मैं उन्हें बराबर से मुकाबला करने के लिए पुश करना चाहता हूं। मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत हूं। असलियत में, मुझे उम्मीद है कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखाई देंगे, ताकि मैं उनके विरुद्ध अपनी सभी तरह की स्किल्स को जांच-परख सकूं।
“मैं उन्हें जल्दी फिनिश करना चाहता हूं, लेकिन मैं तीनों राउंड के लिए जाने को भी तैयार हूं। मैं स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग दोनों में उन पर हावी होना चाहता हूं। इसमें मैं कोई समझौता नहीं करने वाला हूं।”
डिविजन की रैंकिंग्स में सिर्फ दो एथलीट ही पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन से आगे हैं और अगर वो “द स्वीपर” को पराजित करके आगे निकल जाते हैं तो अवश्य ही अपने से आगे चल रहे कंटेंडर्स से मुकाबले का लक्ष्य तय करेंगे।
अख्मेतोव सर्कल में वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट्स में दो एथलीट्स को पराजित करने के बाद ही मौजूदा चैंपियन एड्रियानो मोरेस को चुनौती देना पसंद करेंगे।
उनका मन अभी दिग्गज डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ मुकाबला करने पर लगा हुआ है। हालांकि, शुक्रवार को मिल रही कठिन चुनौती से पहले वो आगे की ओर देखना नहीं चाहते हैं। वो इस मुकाबले को जीतने के बाद आगे के संभावित प्रदर्शनों में सफल होने के लिए प्रेरित होना चाहते हैं।
अख्मेतोव ने कहा:
“जब तक मैं वाडा को हराता हूं, तब तक मैं सभी टॉप रैंक के फाइटर्स का सामना कर चुका होऊंगा। इस वजह से मुझे एक टाइटल शॉट देना या कम से कम डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ मेरी फाइट का शेड्यूल तय करना तर्कसंगत होगा।
“मैंने मोरेस से खिताब छीन लिया था, लेकिन अब वो एक चैंपियन हैं तो हम अब बराबरी पर हैं। अब हमारी स्थिति पर एक प्रश्न चिह्न लगा हुआ है, लेकिन प्रतिद्वंदिता की तीसरी फाइट इस पर पूर्ण विराम लगा सकती है।
“मैं जॉनसन की फाइट्स देखकर बड़ा हुआ हूं। वो टॉप के पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर हैं और मुझे उनके खिलाफ खुद को जांचने-परखने में खुशी होगी। मुझे ये देखना अच्छा लगेगा कि क्या वो उतने महान हैं, जितना वो अपने बारे में कहते हैं। साथ ही ये भी देखना है कि उनके खिलाफ मैं फाइट में क्या-क्या कर सकता हूं। हालांकि, मैं वाडा से होने वाले मुकाबले से पहले भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता हूं। वर्तमान में वाडा ही मेरा असली लक्ष्य हैं।”