रोडटंग के खिलाफ बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार हैं सुपरलैक – ‘फाइट करने का एकदम सही समय’
लंबी अटकलों के बाद आखिरकार शुक्रवार, 22 सितंबर को “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 और “द आयरन मैन” रोडटंग जित्मुआंगनोन का ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच होने जा रहा है।
दोनों ही थाई सुपरस्टार्स रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब वो बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एशियाई प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 34 के मेन इवेंट में नजर आएंगे।
सुपरलैक अच्छी तरह से जानते हैं कि फैंस इस मुकाबले का इंतजार बहुत लंबे समय से कर रहे हैं और वो अपनी दोस्ती को किनारे रख एक जबरदस्त मैच के लिए तैयार हैं।
“द किकिंग मशीन” ने onefc.com को बताया:
“ये थाई और ग्लोबल फैंस के लिए ड्रीम मैच है। मेरे हिसाब से ONE के मैचमेकर्स सबसे बड़े मेन इवेंट्स तय करते हैं, जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं। रोडटंग और मेरी फाइट का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।
“मुझे लगता है कि ये हमारे फाइट करने का एकदम सही समय है। हम लंबे समय तक एक दूसरे से नहीं भाग सकते। आखिरकार वो समय अब आ गया है।”
जिस समय सुपरलैक मॉय थाई में खिताबी दौड़ से ब्रेक ले रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। लेकिन थाई स्टार जानते थे कि हमवतन फाइटर से मुकाबला होना ही है।
उन्होंने काफी लंबे समय से “द आयरन मैन” के करियर को फॉलो किया है, लेकिन ONE में फ्लाइवेट मॉय थाई खिताब जीतने के बाद रोडटंग उनके निशाने पर आए।
दोनों ने ही अपने डिविजंस में टॉप कंटेंडर्स को हराया है और #1 रैंक के सुपरलैक मॉय थाई टाइटल मैच हासिल करने की लाइन में सबसे आगे हैं, ऐसे में वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन के अलावा कोई और विकल्प बचता ही नहीं है।
किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“जब से रोडटंग ने पांच राउंड के मॉय थाई मैच में मुकाबला शुरु किया है, तब से मेरी नजरें उन पर हैं। मैं उनकी तरह ही Lumpinee और Rajadamnern स्टेडियम में फाइट करता था। मैं जानता था कि आज नहीं तो कल हमारी भिड़ंत होगी।
“मेरी शुरु से ही इच्छा रही थी कि मैं रैंकिंग्स में ऊपर आऊं और फिर रोडटंग से फाइट कर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनूं। उनके पास मेरे अलावा कोई और चैलेंजर नहीं रह गया है।
“जैसा मैंने पहले कहा, मैं अपने हमवतन एथलीट्स के बजाय विदेशी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ फाइट करना ज्यादा पसंद करूंंगा। लेकिन अब हमारे पास कोई संभावित प्रतिद्वंदी नहीं बचे हैं तो हमारी टक्कर होनी ही चाहिए।”
सुपरलैक ने रोडटंग से अपने रिश्ते के बारे में बात की
रोडटंग जित्मुआंगनोन को सुपरलैक कियातमू9 मॉय थाई में बहुत ऊंचे दर्जे काफी फाइटर मानते हैं।
भले ही कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया के बाहर दोनों अच्छे दोस्त हैं और घुल-मिलकर रहते हों, लेकिन उनके प्रोफेशनल लक्ष्य कभी उनकी नजरों से दूर नहीं गए।
सुपरलैक ने बताया कि कैसे रोडटंग के साथ उनका रिश्ता आगे बढ़ा और एक दूसरे से भिड़ने को लेकर चर्चा की:
“हम दोनों काफी करीब हैं। रोडटंग बहुत अच्छे शख्स हैं। हम साथ में फुटबॉल खेला करते थे। वो बहुत ही विनम्र और मजाकिया इंसान हैं। युवा फाइटर्स को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।
“हम दोनों एक दूसरे को फाइट को लेकर छेड़ते थे और कहते थे कि हमें एक दूसरे से फाइट नहीं करनी चाहिए। लेकिन हमने ये पाया कि ज्यादा समय तक इससे बचा नहीं जा सकता।
“आखिरी बार जब हमारी बात हुई तो हमने फाइट को लेकर चर्चा की। तब उन्होंने कहा, ‘थोड़ा इंतजार कीजिए। मैं अब भी तुमसे फाइट नहीं करना चाहता।’ हम दोनों प्रोफेशनल फाइटर्स हैं। जब भी मैचमेकर्स हमें प्रतिद्वंदी देंगे तो हमें अपना काम करना ही होगा।”
काफी सारे फैंस और विश्लेषक, जो इस दोस्ती के बारे में नहीं जाते, दावा कर रहे थे कि रोडटंग डर की वजह से सुपरलैक से फाइट करने से बच रहे हैं, लेकिन “द किकिंग मशीन” ने इस तरह की बातों को दरकिनार कर दिया।
उन्हें कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे “द आयरन मैन” फाइट के लिए मना करेंगे।
उन्होंने कहा:
“मेरी राय में हम दोनों में से कोई भी डरा हुआ नहीं है।(मार्च) पहले रद्द हुई हमारी फाइट मात्र एक संयोग है। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी।
“मैं कभी नहीं देखता कि कोई प्रतिद्वंदी मुझसे डरा हुआ है। वो सभी मुझसे फाइट करना चाहते हैं। और खासकर रोडटंग, जो एक वर्ल्ड क्लास सुपरस्टार हैं। उनके पास मुझसे डरने का कोई कारण ही नहीं है।”