पानपयाक ने ONE का 2022 मॉय थाई नॉकआउट ऑफ द ईयर अपने नाम किया

Panpayak Jitmuangnon Savvas Michael ONE on Prime Video 1 1920X1280 22

जब 2 मॉय थाई एथलीट्स ने 4-औंस के ग्लव्स पहनकर फाइट की है, तब धमाकेदार नॉकआउट्स देखने को मिलते रहे हैं और 2022 में ONE Championship में भी कई एथलीट्स को दमदार स्ट्राइक्स के खिलाफ हार मानते देखा गया है।

पिछले 12 महीनों में कई फिनिश देखे गए, लेकिन 27 अगस्त को हुए ONE Fight Night 1 में पानपयाक जित्मुआंगनोन का सवास माइकल के खिलाफ आया हेड किक नॉकआउट सबसे खास रहा।

“द एंजेल वॉरियर” के इस फिनिश को ONE में 2022 का मॉय थाई नॉकआउट ऑफ द ईयर चुना गया है, लेकिन असल में पानपयाक इस मैच का हिस्सा नहीं बनने वाले थे।

थाई सुपरस्टार को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में आखिरी समय पर रोडटंग जित्मुआंगनोन के स्थान पर शामिल किया गया था।

ये दूसरी बार था, जब पानपयाक सर्कल में रोडटंग को रिप्लेस कर रहे थे। नवंबर 2021 में हुए ONE: NEXTGEN III में भी #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर ने अपने ट्रेनिंग पार्टनर की जगह लेकर किकबॉक्सिंग बाउट में डेनियल पुएर्तस को हराया था।

Panpayak Jitmuangnon faces Savvas Michael at ONE on Prime Video 1

ONE Fight Night 1 में भी पानपयाक शानदार लय में दिखाई दिए।

26 वर्षीय स्टार को अपनी तकनीक के लिए जाना जाता है। हालांकि वो शुरुआत में अपने विरोधी के गेम को परखने में समय लेते हैं, लेकिन माइकल के खिलाफ उन्होंने शुरू से आक्रामक रुख अपनाया।

पूर्व Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन ने अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेलते हुए दमदार पंच और किक्स लगाईं, वहीं माइकल वापसी के मौके तलाश रहे थे।

जब माइकल आगे आए तो उन्हें पुश किक्स का प्रभाव झेलना पड़ा। पहले राउंड को पूरी तरह थाई एथलीट ने डोमिनेट किया, लेकिन अभी उनकी ओर से और भी खतरनाक अटैक होने वाले थे।

Panpayak Jitmuangnon lands a head kick on Savvas Michael at ONE on Prime Video 1

दूसरे राउंड में पानपयाक ने राइट हुक लगाकर माइकल को झकझोरा और उसके बाद लेफ्ट हाई किक लगाकर नॉकडाउन स्कोर किया।

अगले ही पल रेफरी आगे आए और दूसरे राउंड में 10 सेकंड के समय पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।

ये 2018 में ONE में आने के बाद पानपयाक का पहला नॉकआउट रहा और उनका रिकॉर्ड 248-41-3 का हो गया है।

पानपयाक के शानदार फिनिश ने उन्हें ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग की ओर से 50 हजार डॉलर्स का बोनस और ग्रां प्री के फाइनल में सुपरलैक के खिलाफ मैच भी दिलाया।

Panpayak Jitmuangnon is declared winner at ONE on Prime Video 1

ONE में 2022 के अन्य शानदार मॉय थाई नॉकआउट्स

न्यूज़ में और

Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26
DC 5946
82767
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 3 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 40
Chartpayak Saksatoon Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 98 29
4423