ONE Friday Fights 73 में पैनरिट ने जीतकर रिकॉर्ड 3-0 किया, रीमैच में फिर जीते गोंज़ालेज़

Panrit Lukjaomaesaiwaree Worapon Sor Dechapan ONE Friday Fights 73 21

दुनिया की सबसे दिलचस्प वीकली कॉम्बैट स्पोर्ट्स सीरीज़ ONE Friday Fights की शुक्रवार, 2 अगस्त को एक बार फिर वापसी हुई।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Friday Fights 73 में मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA की 12 फाइट्स हुईं और सभी में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।

आइए नजर डालते हैं कि एशियाई प्राइमटाइम पर हुए इवेंट में क्या-क्या हुआ।

मेन इवेंट में पैनरिट ने वोरापोन की बाधा को पार किया

Panrit Lukjaomaesaiwaree Worapon Sor Dechapan ONE Friday Fights 73 9

पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी ने 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में वोरापोन सोर डेचापैन को हराकर ONE Championship में अपनी जीत के सिलसिले को तीन किया।

पैनरिट ने आक्रामकता के साथ शुरुआत करते हुए किक्स और कॉम्बिनेशन लगाए। उन्होंने तीनों राउंड्स तक अपने विरोधी पर जमकर वार किए।

इस कारण जजों ने पैनरिट को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और अब उनका रिकॉर्ड 72-29 हो गया है।

सैनपेट ने वटचाराफोन को हराकर अपना ONE रिकॉर्ड 3-0 किया

https://www.instagram.com/p/C-LKuQ6uTCi

सैनपेट सोर सलाचीप अपनी स्पीड और काउंटर अटैक की वजह से ONE Championship में अपराजित बने हुए हैं, लेकिन उन्हें वटचाराफोन सिंघा माविन के खिलाफ 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

Sor Salacheep टीम के स्टार ने जैब, राइट हैंड्स और किक्स की मदद से विरोधी पर वार किए। लेकिन वटचाराफोन हार मानने को तैयार नहीं थे।

तीन राउंड के एक्शन के बाद सैनपेट को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और अब उनका करियर रिकॉर्ड 88-30 हो गया।

रीमैच में गोंज़ालेज़ की नॉकआउट जीत

ज़ेवियर गोंज़ालेज़ ने 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई रीमैच में विन सिटयानिम पर दमदार जीत हासिल की। इससे पहले दोनों के बीच मई महीने में ONE Friday Fights 62 के दौरान फाइट हुई थी, जिसमें गोंज़ालेज़ ही जीते थे।

स्पैनिश स्टार ने शुरुआत में अटैक बनाया, लेकिन Sitjanim टीम के स्टार ने उनके हर हमले का जवाब दिया। दूसरे राउंड में गोंज़ालेज़ ने उन्हें 0:28 मिनट पर राइट हैंड मारकर ढेर कर दिया।

सिटयानिम रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए और ONE में लगातार चौथी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

सोर्नसुएकनोई ने जेनचर्न्ग को हराकर जीत की लय पाई

Sornsueknoi FA Group Jencherng Pumpanmuang ONE Friday Fights 73 3

सोर्नसुएकनोई एफए ग्रुप ने 131-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में जेनचर्न्ग पमपैनमुआंग को हराकर जीत के साथ वापसी की।

29 वर्षीय स्टार ने शुरुआत से ही अच्छी स्ट्राइक्स लगाकर बढ़त हासिल की। दूसरे राउंड में सोर्नसुएकनोई का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता गया। FA Group के स्टार का आखिरी राउंड में भी दमदार प्रदर्शन जारी रहा।

इसके चलते उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और अपने ONE Championship रिकॉर्ड को 4-1 किया।

टोयोटा ने लेफ्ट हैंड के दम पर पहले राउंड में जीत हासिल की

https://www.instagram.com/p/C-LEx9uu9P_

टोयोटो ईगलमॉयथाई को ONE Championship डेब्यू में जीतने के लिए सिर्फ तीन मिनट ही लगे, जब उन्होंने एटमवेट मॉय थाई फाइट में फिनो चोर केटविना को हराया।

Eagle Muay Thai टीम के स्टार ने शुरुआत से ही लेग किक्स लगानी शुरु कर दी। वो अपने प्रतिद्वंदी को ओवरहैंड राइट और लेफ्ट हुक की मदद से रिंग की रस्सियों की तरफ ले गए। यहां लगे एक स्ट्रेट लेफ्ट के बाद उनके विरोधी उठ नहीं पाए।

और ये मुकाबला 2:59 मिनट पर खत्म हुआ और टोयोटा ने अपना रिकॉर्ड 40-13 किया।

पेटमाई ने बॉडी किक की मदद से सुंगप्रब को ढेर किया

पेटमाई एमसी सुपरलैक मॉयथाई ने 112-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सुंगप्रब लुकपिचिट को हराने में सफलता पाई।

पहले राउंड में सुंगप्रब ने आक्रामकता दिखाते हुए राइट हैंड्स और राइट किक्स लगाईं, लेकिन पेटमाई ने अपने हमलों से विरोधी को चोट पहुंचाई। दूसरे राउंड में पेटमाई ने उनके लिवर पर एक घातक लेफ्ट किक लगाई, जिससे वो उबर नहीं पाए।

2:05 मिनट पर आए नॉकआउट से चलते पेटमाई का रिकॉर्ड 72-15 हुआ।

लाइटवेट किकबॉक्सिंग डेब्यू में जार्विस ने ब्रावो को शिकस्त दी

मॉय थाई में सफलता हासिल करने के बाद जॉर्ज जार्विस ने ONE Championship के किकबॉक्सिंग डिविजन में कदम रखा और तीन राउंड के मुकाबले में रिकॉर्डो ब्रावो को मात दी।

ब्रिटिश स्टार ने शानदार शुरुआत की और अर्जेंटीना के प्रतिद्वंदी पर वार किए। उन्होंने दूसरे राउंड में अपने विरोधी को लूपिंग शॉट्स लगाने पर मजबूर करते हुए अच्छे काउंटर किए। तीसरे राउंड में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

सर्वसम्मत निर्णय से आई इस जीत के बाद उनका करियर रिकॉर्ड 25-4 हुआ।

तीन राउंड की धमाकेदार फाइट में सोनराक की जीत

Sonrak Fairtex Alfie Ponting ONE Friday Fights 73 14

सोनराक फेयरटेक्स और एल्फी पोंटिंग के बीच हुए फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में जबरदस्त अटैक देखने को मिले। दोनों ही स्ट्राइकर्स से शुरुआत से हमले करने शुरु किए जो कि तीन राउंड तक चलते रहे।

आखिर में सोनराक को बहुमत निर्णय से जीत मिली और तीसरी ONE Championship जीत के साथ उनका रिकॉर्ड 65-22 हो गया।

दोस्तोनबैक ने नॉकडाउन होने के बावजूद योनेकावा को नॉकआउट किया

इलाशेव दोस्तोनबैक ने बेंटमवेट किकबॉक्सिंग फाइट में नॉकडाउन को पीछे छोड़ते हुए अंतिम पलों में टासुकु योनेकावा को नॉकआउट किया।

पहले राउंड में सधी हुई शुरुआत के बाद दूसरे राउंड से एक्शन में तेजी देखी गई। योनेकावा ने राइट हुक की मदद से उन्हें मैट पर गिराया। दोस्तोनबैक अपने पैरों पर खड़े हुए और अटैक बढ़ाया। उनकी मेहनत तीसरे राउंड में रंग लाई, जब राइट हाई किक और लेफ्ट क्रॉस की मदद से उन्होंने नॉकआउट अर्जित किया।

2:19 मिनट पर आई जीत के बाद दोस्तोनबैक का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 10-2 हुआ।

फहजारत ने नाओया के खिलाफ ONE में पहली जीत दर्ज की

फहजारत सोर डेचापैन ने कुरोदा नाओया को फिनिश कर शानदार अंदाज में ONE Championship में अपना आगाज किया।

Sor Dechapan टीम के स्टार को 119-पाउंड कैचवेट किकबॉक्सिंग मैच के दौरान लय में आने में थोड़ा समय लगा, जिसके चलते अटैक नाओया की तरफ से आए। फहजारत दूसरे राउंड में अलग रणनीति के साथ आए और विरोधी पर लेग किक्स लगानी शुरु कर दीं।

तीसरे राउंड में लेग किक के बाद स्ट्रेट राइट हैंड की वजह से उनके प्रतिद्वंदी तीसरे राउंड में 0:43 मिनट पर ढेर हो गए। इस नॉकआउट जीत ने फहजारत के रिकॉर्ड को 76-15 कर दिया।

रखमोनझोनोव को हराकर नज़रुलोएव का अपराजित रिकॉर्ड बरकरार

https://www.instagram.com/p/C-K2ZlBOsww

खालिम नज़रुलोएव ने अपने वर्ल्ड क्लास ग्राउंड गेम की मदद से फ्लाइवेट MMA मैच में झामोलिद्दीन रखमोनझोनोव को शिकस्त देने में सफलता प्राप्त की।

Archangel Michael टीम के प्रतिनिधि ने 15 मिनट की फाइट में कई सारे टेकडाउन, रीयर-नेकेड चोक, भारी-भरकम ग्राउंड-एंड-पाउंड के अलावा सिर पर घुटने से वार भी किए।

रखमोनझोनोव ने कुछ ट्रायंगल की मदद से वापसी का प्रयास किया, लेकिन नज़रुलोएव मैच के दौरान आगे लग रहे थे। अंत में रूसी स्टार को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और उनका रिकॉर्ड 10-0 हो गया।

फाहमी ने बुशेव पर निर्णय से जीत हासिल की

Mohammad Fahmi Antonio Bushev ONE Friday Fights 73 30

मोहम्मद फाहमी के रेसलिंग अटैक ने उन्हें लाइटवेट MMA मैच में एंटोनियो बुशेव पर एक कड़े मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई।

फाहमी ने पहले राउंड में अपने विरोधी की पीठ पर कब्जा जमाने का प्रयास किया। उन्हें सफलता मिली, लेकिन ईरानी फाइटर ने उन्हें सफल नहीं होने दिया।

अगले दो राउंड में उन्होंने बुशेव को लगातार कैनवास पर डाला और मैच को अपने नियंत्रण में रखा। फाहमी ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करते हुए अपने रिकॉर्ड को 4-0 किया।

किकबॉक्सिंग में और

EK 4554
2120
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 7
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43