करीबी मुकाबले में डे सुंग पार्क ने अमीर खान को हराया
ONE: COLLISION COURSE II में “क्रेज़ी डॉग” डे सुंग पार्क का सामना सिंगापुर के नॉकआउट आर्टिस्ट अमीर खान से हुआ। बेहद करीबी मुकाबले के अंत में दक्षिण कोरियाई एथलीट जीत दर्ज करने में सफल रहे।
पार्क की ग्रैपलिंग स्किल्स जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं और इसी कारण उन्हें लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में विभाजित निर्णय से जीत मिली।
शुरुआती राउंड में खान ने आक्रामक रुख अपनाया, दक्षिण कोरियाई स्टार के मूव्स को परखा और मौका मिलते ही जैब और राइट हैंड लगाया। Evolve टीम के स्टार ने पार्क को राइट किक से भी क्षति पहुंचाई, लेकिन इसी किक के कारण “क्रेज़ी डॉग” को टेकडाउन लगाने का मौका मिला। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के दोनों पैरों को जकड़ा और उन्हें मैट पर गिराया।
खान स्टैंड-अप गेम में वापस आने में सफल रहे, लेकिन पार्क ने तुरंत दोबारा टेकडाउन लगाया और नॉर्थ-साउथ पोजिशन प्राप्त की। सियोल निवासी एथलीट ने सिर पर कुछ नी स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका ये मूव ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। खान एक बार फिर स्टैंड-अप गेम में आने में सफल रहे।
दूसरे राउंड में खान ने एक बार फिर शुरुआती बढ़त हासिल की। उन्होंने “क्रेज़ी डॉग” को बैकफुट पर धकेलते हुए जैब और राइट किक लगाई और उसके बाद साउथपॉ स्टार की लीड लेग को निशाना बनाया। पार्क काउंटर अटैक करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे लेकिन जब उन्होंने राइट हैंड से बचते हुए टेकडाउन लगाया तो स्थिति बदली हुई नजर आई।
पार्क ने गार्ड पोजिशन में रहते हुए कुछ पंच लगाए, दूसरी ओर खान भी शानदार तरीके से खुद को डिफेंड कर रहे थे। डे सुंग खुद को मिले मौके का फायदा उठा पाते, इससे पहले ही Evolve के स्टार स्टैंड-अप गेम में वापस आए।
दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में 26 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट ने जैब लगाने की कोशिश की जो सही जगह पर लैंड नहीं हो पाया।
तीसरे राउंड में भी खान की रणनीति पहले जैसी रही। उन्होंने पार्क के चेहरे पर जैब लगाया, बॉडी और सिर पर राइट किक लगाई। “क्रेज़ी डॉग” ने अटैक के बदले अटैक की रणनीति ना अपनाकर सिंगल-लेग टेकडाउन लगाने का प्रयास किया।
होमटाउन हीरो समय रहते स्टैंड-अप गेम में वापस आए, वहीं पार्क धैर्य से काम लेते हुए उन्हें एक बार फिर मैट पर गिराने की फिराक में थे।
खान एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े हुए, लेकिन समय उनका साथ नहीं दे रहा था। अंतिम क्षणों में उन्होंने जैब-क्रॉस लगाया और मैच का परिणाम अब जजों के हाथ में था।
3 में से 2 जजों ने पार्क के पक्ष में फैसला सुनाया, जिनका रिकॉर्ड अब 11-2 (1 नो कॉन्टेस्ट) और ONE रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, युसुपोव vs सना