ONE: FIRST STRIKE में पैट्रिक श्मिड को बहुत कुछ साबित करना है
पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड का ONE Championship डेब्यू कुछ खास यादगार नहीं रहा था, लेकिन वो उसी मुकाबले से सबक लेकर दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि किस दर्जे के एथलीट हैं।
उनका सामना “ONE on TNT I” में राडे ओपाचिच से होने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर सर्बियाई स्टार को मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा। अब आखिरकार शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE में दोनों आने-सामने आने के लिए तैयार हैं।
ओपाचिच के बाहर होने के बाद भी श्मिड ने “ONE on TNT I” में फाइट की। वहां उन्होंने किकबॉक्सिंग बाउट के बजाय अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया, जिसमें उनका सामना सेनेगली रेसलिंग सुपरस्टार “रग रग” ओमार केन से हुआ।
खेल में अचानक से बदलाव चौंकाने वाला फैसला रहा। हालांकि मैच में उन्हें पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हार मिली, लेकिन उन्होंने चुनौती को स्वीकार कर साबित किया कि वो किसी से डरते नहीं हैं।
श्मिड ने कहा, “‘रग रग’ के खिलाफ मैच का कोई मतलब नहीं बनता था, लेकिन मैंने सोचा कि मैं अभी सिंगापुर में हूं तो क्यों ना फाइट कर ही ली जाए।”
“वो मेरे खेल में शायद नहीं आते और मेरी रेसलिंग और ग्राउंड गेम की ट्रेनिंग की तुलना में उन्होंने स्टैंड-अप गेम का काफी ज्यादा अभ्यास किया होगा।
“मगर मेरे अंदर जुनून था, जिससे मुझे लगा कि मैं अपने डेब्यू को यादगार बना सकता हूं।”
श्मिड के पास 15 अक्टूबर को खुद को साबित करना होगा क्योंकि उन्हें ओपाचिच के खिलाफ मैच की ट्रेनिंग के लिए 6 महीने का वक्त मिला है।
उन्होंने कहा, “मैं ONE के साथ साइन करने के बाद से अब सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैं मानता हूं कि इस मैच के लिए ज्यादा समय मिलने से बेहतर महसूस कर रहा हूं। वहीं राडे उससे पहले ही अच्छा मोमेंटम हासिल कर चुके थे।”
हेवीवेट किकबॉक्सिंग बाउट में श्मिड हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं और उनके विरोधी भी अपने शानदार मोमेंटम को जारी रखने के लिए बेताब हैं।
“बिग स्विस” ने ONE Super Series में ओपाचिच के मैचों को करीब से फॉलो किया है और जानते हैं कि सर्बियाई एथलीट से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि वो अभी तक कई नामी फाइटर्स को हरा चुके हैं।
फिर भी उन्हें अपने विरोधी की लगातार मैचों में नॉकआउट जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा।
उन्होंने कहा, “मैंने 2018 में एरोल ज़िमरमैन को हराया था। मैं जानता हूं कि राडे भी उन्हें नॉकआउट कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे खिलाफ मैच के समय ज़िमरमैन ज्यादा फिट थे।”
“राडे की नॉकआउट जीत से पहले मुझे नहीं लगता कि वो स्कोरकार्ड्स में आगे थे। मेरे हिसाब से इस मैच में ज़िमरमैन ने बढ़त बनाई हुई थी।
“मैं ब्रूनो सुसानो को Superkombat के दिनों से जानता हूं। मैंने उन्हें बहुत प्रभावशाली पंचों को झेलते हुए देखा है इसलिए राडे की ताकत भी सराहनीय है।”
- ONE: NEXTGEN के लिए क्रीकलिआ vs आयगुन, एटमवेट ग्रां प्री सेमीफाइनल मैचों की घोषणा
- हेवीवेट किकबॉक्सर पैट्रिक श्मिड से जुड़ी 10 बेहद रोचक बातें
- राडे ओपाचिच की हेवीवेट डिविजन को चेतावनी: ‘अब मेरा समय आ चुका है’
श्मिड जानते हैं कि सर्कल में एंट्री के बाद उन्हें KBKS टीम के स्टार की ताकत से सावधान रहना होगा, साथ ही उन्हें 200-सेंटीमीटर लंबे ओपाचिच की लंबी रीच (पहुंच) से भी बचकर रहना होगा।
उन्होंने कहा, “ये साफ है कि वो मैच में अपनी लंबाई का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, उनके पास स्पीड भी है। इसलिए संभव ही वो दूर रहकर अटैक करेंगे और अगर मैं आगे आया तो नी स्ट्राइक्स लगाएंगे।”
“मुझे उन्हें लंबाई का फायदा उठाने से रोकना होगा, देखते हैं फाइट में क्या होता है।”
दूसरी ओर, श्मिड अपने अनुभव का फायदा उठा सकते हैं। उन्हें 56 बाउट्स का अनुभव है, वहीं उनके युवा विरोधी को इस संख्या से आधे से भी कम मैचों का अनुभव है।
इसलिए उनका मानना है कि वो ओपाचिच के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, “वो मुझे दूर रखने की कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे उनके करीब जाना होगा। लंबे फाइटर्स हमेशा अपने विरोधी को दूर रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि मैं छोटा नहीं हूं, लेकिन वो बहुत लंबे हैं।”
“मैं किसी भी हालत में उनके करीब जाकर बॉडी शॉट्स के साथ लो किक्स भी लगाना चाहूंगा। ये दिखाना कि कौन ज्यादा पंच झेल सकता है, एक अच्छी रणनीति नहीं है लेकिन इस तरह का गेम मेरे स्टाइल से मेल खाता है।”
“बिग स्विस” को केवल जीत से मतलब है, फिर चाहे वो किसी भी तरीके से आए। उन्होंने इस फाइट के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार किया है और फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करना चाहते हैं।
श्मिड ने कहा, “एक अच्छे शो के लिए आपको केवल उन चीजों को अमल में लाना होता है जो आपने ट्रेनिंग में सीखी हैं, लेकिन एक अच्छी फाइट के लिए 2 बेहतरीन फाइटर्स की भिड़ंत होना जरूरी है।”
“मेरे लिए वो जीत सबसे खास नहीं हैं जहां मैंने अपने विरोधी को आसानी से फिनिश कर दिया हो। मुझे वो मुकाबले अधिक पसंद हैं, जिनमें हमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़े।
“अचानक से नॉकआउट कोई भी हो सकता है, लेकिन एक अच्छी फाइट में आप अपनी प्रतिभा अनुसार प्रदर्शन कर पाते हैं। अच्छी जीत वही होती है जो आपको कड़े संघर्ष के बाद मिले।”
ये भी पढ़ें: ONE: FIRST STRIKE के किकबॉक्सिंग स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स