बुशेशा ने केड रुओटोलो के अनोखे ग्रैपलिंग स्टाइल की तारीफ की – ‘लोग जानते हैं कि उन्हें जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा’
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा को देखते ही टॉप लेवल के ग्रैपलिंग टैलेंट का पता चल जाता है। 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर केड रुओटोलो के बड़े फैन हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में रुओटोलो चैंपियनशिप मैच में ऊअली कुरझेव से भिड़ेंगे। “बुशेशा” मानते हैं कि 19 वर्षीय स्टार ने खुद में अविश्वसनीय सुधार किए हैं।
BJJ आइकॉन ने रुओटोलो को सबसे युवा ADCC वर्ल्ड चैंपियन बनते देखा और मानते हैं कि वो इस शनिवार अक्षीयता एरीना में भी इतिहास रचने वाले हैं।
“बुशेशा” ने कहा:
“केड और टाय रुओटोलो के सुधार ने मुझे प्रभावित किया है। उन्होंने ADCC में शानदार प्रदर्शन किया। केड 77 किलोग्राम डिविजन में चैंपियन बने, जो ADCC के सबसे चुनौतीपूर्ण डिविजंस में से एक है।
“ये केड का पहला ADCC टूर्नामेंट था और टाय का दूसरा, इतनी छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर लेना उनके लिए अच्छा है। दोनों भाई बधाई के पात्र हैं। मैं आश्वस्त हूं कि केड आगामी ONE वर्ल्ड टाइटल फाइट को भी जीतेंगे। मैं उनकी चैंपियनशिप बाउट को देखने के लिए उत्साहित हूं।”
दोनों भाइयों ने ONE 157 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स को मात दी।
टाय ने मौजूदा समय के लैजेंड गैरी टोनन को अपना सिग्नेचर डार्स चोक लगाकर केवल 97 सेकंड में फिनिश किया।
दूसरी ओर, केड ने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और सबमिशन स्पेशलिस्ट शिन्या एओकी को डोमिनेट किया। उन्होंने कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।
उनका आक्रामक स्वभाव और और लगातार सबमिशन मूव्स लगाने की चाह “बुशेशा” को पसंद है और वो मानते हैं कि यही स्टाइल उनके फैनबेस को बढ़ाएगा और इस शनिवार इतिहास रचने में भी मदद करेगा।
उन्होंने कहा:
“केड और टाय को ये चीज़ अलग साबित करती है कि उन्हें रिस्क लेने से डर नहीं लगता। उन्हें बेकार पोजिशन में जाने का भय नहीं है। यही बात उन्हें ऐसे खतरनाक फाइटर्स बनाती है, जिन्हें सब देखना चाहते हैं। लोग जानते हैं कि उनके मैच में शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
“वो ना केवल टॉप बल्कि बॉटम पोजिशन में रहकर भी अच्छा कर सकते हैं। वो जब खराब पोजिशन में होते हैं, तब भी चोक लगा सकते हैं। उन्हें फाइट करते देखने पर सुखद अनुभव मिलता है। केड ने ADCC में सभी चारों मैच सबमिशन से जीते। वो ऐसे अकेले चैंपियन रहे, जिन्होंने सभी को सबमिशन से हराया।”
ऊअली कुरझेव पर केड रुओटोलो की जीत की उम्मीद कर रहे हैं बुशेशा
ONE Fight Night 3 में केड रुओटोलो के सामने कई बार के सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन और जूडो ब्लैक होल्डर ऊअली कुरझेव होंगे।
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा को उम्मीद है कि रूसी एथलीट को कम आंकना बड़ी गलती साबित हो सकती है, लेकिन वो मानते हैं कि उनके पास ऐसी कोई चीज़ नहीं है, जो रुओटोलो के लिए मुश्किल खड़ी कर सके।
उन्होंने कहा:
“सैम्बो और जूडो अलग हैं। केड शायद इससे ज्यादा वाकिफ ना हों, लेकिन मैं जानता हूं कि वो लेग लॉक में फंसने जैसी स्थिति से खुद को निकाल पाने के लिए तैयार होंगे क्योंकि उनका अटैक और डिफेंड करने का तरीका शानदार होता है।
“मुझे लगता है कि केड के लिए ऊअली की स्किल्स जैसा ट्रेनिंग पार्टनर ढूंढना आसान होगा, लेकिन ऊअली के लिए केड की स्किल्स वाला पार्टनर ढूंढना बहुत मुश्किल होगा।”
“बुशेशा” जानते हैं कि ये अलग स्टाइल्स की भिड़ंत धमाकेदार रहने वाली है, लेकिन रुओटोलो की फॉर्म को देखते हुए उनका मानना है कि वो नए वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं।
वो कुरझेव को कम नहीं आंकना चाहते, लेकिन उनकी नजर में अमेरिकी स्टार की स्ट्रीक को तोड़ पाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उनके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून है।
अल्मेडा ने कहा:
“मेरी नजर में ये शानदार फाइट होगी, मैं जिसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहूंगा क्योंकि ये एक बहुत बड़ी फाइट है।
“मेरी नजर में केड इस समय अपने करियर के चरम पर हैं। उन्होंने हाल ही में बेल्ट जीती है और लगातार अच्छा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यही मोमेंटम उन्हें ONE Championship बेल्ट जीतने में मदद करेगा।”