करीबी मुकाबले में पेचडम ने मोमोटारो को हराया

“द बेबी शार्क” पेचडम पेटयिंडी एकेडमी ने सर्कल में जीत के साथ वापसी की है। ONE: FIRE & FURY में 3 राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद उन्हें मोमोटारो पर जीत मिली।
इस शुक्रवार, 31 जनवरी को मनीला में हुए इस मुकाबले में पूर्व ONE फ़्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने करीबी मुकाबले में बहुमत निर्णय से जीत हासिल की है।
मॉल ऑफ एशिया एरीना में हुए इस फ़्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले के पहले राउंड में मोमोटारो को अच्छी शुरुआत मिली। उन्होंने तेज-दमदार किक्स और अपनी मूवमेंट से थाई प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाई और ऐसे कम ही मौके रहे जब पेचडम को अटैक करने का मौका मिला हो।
WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन ने दूरी बनाए रखते हुए अपनी लेग से किक्स लगाईं और इसके तुरंत बाद जैब-क्रॉस लगाया। हालांकि इस जबरदस्त एक्शन के बीच उन्हें “द बेबी शार्क” की दमदार लेफ्ट एल्बो का शिकार भी होना पड़ा। सही समय पर आई कुछ स्ट्राइक्स ने जापानी स्टार को पहले राउंड में बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी।
मोमोटारो ने दूसरे राउंड में एक बार फिर उसी रणनीति के सहारे अटैक करना जारी रखा और फिर पेटयिंडी एकेडमी का प्रतिनिधित्व कर रहे पेचडम को एक बार फिर नीचे गिराया।
हालांकि पेचडम अपनी लेफ्ट किक्स से अपनी लय में वापस आने लगे थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेलने में सफलता पाई और उनकी शिन और रिब्स पर प्रहार करना जारी रखा।
आखिरकार तीसरे राउंड में थाई स्टार का अनुभव उनके काम आया। उन्होंने मोमोटारो के साउथपॉ जैब से बचते हुए सही समय पर और सटीक निशाने पर किक्स लगानी शुरू कर दीं और बताया कि उनकी किक्स का प्रभाव किस तरह से किसी भी एथलीट को क्षति पहुंचा सकता है।
इसके बाद मोमोटारो ने पेचडम की बॉडी किक्स को भुलाते हुए सिर और बॉडी पर बेहतरीन स्ट्रेट लेफ्ट लगाया और इसके तुरंत बाद बॉक्सिंग स्किल्स से बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन ये सब थाई सुपरस्टार की आक्रामकता को रोकने के लिए काफी नहीं था।
आखिरी बैल बजने के बाद दोनों एथलीट्स के बीच चुनाव करना बहुत मुश्किल था लेकिन जजों ने “द बेबी शार्क” के पक्ष में फैसला सुनाया और अब उनका मॉय थाई रिकॉर्ड 95-15-7 का हो गया है।
ये भी पढ़ें: शोको साटो ने पहले राउंड में सबमिशन से जीता मैच
जकार्ता | 7 फरवरी | ONE: WARRIOR’S CODE | टिकेट्स: यहां क्लिक करें
*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं।