नाइटो को हराकर वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में आना चाहते हैं पेचडम
इन दिनों “द बेबी शार्क” पेचडम पेटयिंडी एकेडमी के लिए सबसे बड़े प्रेरणा ये है कि वो ONE Super Series की बेल्ट अपनी कमर पर बंधी हुई देखना चाहते हैं।
थाई स्टार को ग्लोबल स्टेज पर पहले ही वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत का अनुभव हो चुका है और दोबारा से खिताब को पाने की दौड़ में पहुंचना चाहते हैं। वो शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो को मात देकर खिताबी रेस में करीब पहुंच सकते हैं।
पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि मैच में क्या दांव पर लगा होगा और वो जापानी स्टार के खिलाफ जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पेचडम ने कहा, “मैं इस जीत के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा।”
“मैं बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ दोबारा रैंकिंग्स में आ सकता हूं और दोबारा वर्ल्ड टाइटल पा सकता हूं। मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य दोबारा (फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन) रोडटंग को चैलेंज करना और अपना ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतना है।”
नाइटो को किसी भी तरह से कम नहीं आंका जा सकता क्योंकि वो ONE में टॉप लेवल के स्टार्स का सामना कर चुके हैं, जिसमें पेचडम के दोस्त और साथी सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल के खिलाफ आई उनकी जीत भी शामिल है।
“द बेबी शार्क” जानते हैं कि “साइलेंट स्नाइपर” एक बड़ा खतरा हैं, लेकिन वो मॉय थाई नियमों के अंतर्गत मुकाबला कर होंगे और 118 बाउट्स का अनुभव है। इस मामले में उन्हें #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर के खिलाफ बढ़त मिलती दिख रही है।
पेचडम ने बताया, “टाईकी का स्टाइल 100 फीसदी किकबॉक्सिंग है। वो तेज हैं, फुटवर्क बेहतरीन है और लगातार किक्स व पंचों मारने की काबिलियत रखते हैं।”
“हालांकि उन्हें पहले मॉय थाई का थोड़ा अनुभव रहा है, मुझे लगता है कि उनकी मॉय थाई स्किल्स इतनी कारगर नहीं हैं। वो मॉय थाई में काफी नए हैं और इस बात का मुझे फायदा मिलेगा।”
- ONE: REVOLUTION के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- पैचीओ ने सारूटा, Team Lakay और अन्य विषयों पर बात की
- मेहदी ज़टूट की कैपिटन को चुनौती: ‘जंग के लिए तैयार रहो’
फिर भी बैंकॉक निवासी एथलीट किसी भी हाल में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने नाइटो के खिलाफ मैच से पहले अपनी स्किल्स को और भी ज्यादा मजबूत किया है।
पेचडम ने कहा, “मैंने इस फाइट के लिए बहुत मेहनत की है और बॉक्सिंग पर ज्यादा ध्यान दिया है क्योंकि एक किकबॉक्सर होने के नाते टाईकी के पंच काफी तगड़े होते हैं। और ऐसे में मुझे अपने डिफेंस को भी मजबूत करना होगा।”
“Petchyindee टीम ने मुझे पंच ज्यादा तेज और सटीकता से लैंड करवाने के लिए एक पूर्व WBC वर्ल्ड चैंपियन को भी बुलाया था।”
भले ही “द बेबी शार्क” ने अपने जखीरे में नए हथियार शामिल कर लिए हैं, लेकिन वो मानते हैं कि उनका ट्रेडमार्क हथियार की सबसे ज्यादा छाप छोड़ेगा।
इन हथियारों में शामिल है उनकी बेहतरीन लेफ्ट किक्स, जो वो मौका मिलने पर “साइलेंट स्नाइपर” के शरीर पर जरूर मारना चाहेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा की तरह अपनी शिन (घुटने से नीचे का पैर वाला अगला हिस्सा) का इस्तेमाल करूंगा।”
“ये अब पहले से ज्यादा घातक हो गई हैं क्योंकि टीम ने मेरी ट्रेनिंग में अब स्पोर्ट्स साइंस को शामिल कर लिया है, जिससे मेरी मांसपेशियां ज्यादा मजबूत हो गई हैं।
ये बात साफ लग रही है कि पेचडम पहले से कहीं तेज और ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल करने वाले हैं, लेकिन उनका मानसिक रवैया भी उतना ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
दोबारा ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना लिए थाई सुपरस्टार मुकाबले में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
पेचडम ने आगे कहा, “मैं इस फाइट के लिए जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा आश्वस्त हूं, वो है मेरा जिगरा। मुझे किसी भी चीज का कोई डर नहीं है।”
“मैं केज में किसी भी हालात में फाइट करने के लिए तैयार हूं और आश्वस्त हूं कि अच्छी शारीरिक स्थिति और बढ़िया गेम प्लान मुझे जीत दिलाने में मदद करेगा।”
ये भी पढ़ें: जेम्स यांग को हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं रोसौरो