योडसंकलाई से बाउट में खुद को बेस्ट साबित करना चाहते हैं पेटमोराकोट
ONE Championship की शुक्रवार, 31 जुलाई को ONE: NO SURRENDER के साथ वापसी होने जा रही है। इस कार्ड में पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी अपनी ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहली बार बचाव करने के लिए शामिल होंगे।
इस थाई स्टार ने वर्ल्ड टाइटल पर पिछली फरवरी में ही सर्वसम्मत निर्णय के जरिए अपने हमवतन पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम को हराकर कब्जा किया था।
अब #5 रैंक के दावेदार “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स की नजरें ग्लोबल स्टेज पर एक बड़ी जीत के साथ बेल्ट को जीतने पर लगी हैं।
सोमवार, 29 जून को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पेटमोराकोट ने योडसंकलाई के खिलाफ मैच को लेकर बात की। उन्होंने ये भी लिखा कि इस खेल के सूरमा से अपने टाइटल का बचाव करना कितना जरूरी होगा।
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, “मैं सबकी ओर से एक बार फिर स्वीकारना चाहूंगा कि इस डिविजन का मैं सबसे अच्छा मॉय थाई एथलीट हूं।”
ये सवाल निश्चित तौर पर सभी के दिमाग में है और ये रोमांचक बाउट The Home Of Martial Arts में इन दोनों एथलीट्स की विरासत तय करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
ये भी पढ़ें: पेटमोराकोट ने जकार्ता में ऐतिहासिक जीत के बारे में बात की