ONE Friday Fights 43 में जीतकर पेटटोंगलोर का अपराजित रिकॉर्ड कायम, ओर्तिकोव का पहले राउंड में नॉकआउट

Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 25

शुक्रवार, 1 दिसंबर को ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी हुई और ग्लोबल फैंस को इवेंट में यादगार मुकाबले देखने को मिले।

ONE Friday Fights 43 में 12 मॉय थाई और MMA मैच शामिल थे, जिसमें शामिल सभी स्टार्स ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 100,000 यूएस डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

अगर आप इस इवेंट को किसी कारण से नहीं देख पाए तो यहां जानिए कि एशियाई प्राइमटाइम पर हुए शो में क्या-क्या हुआ।

पेटटोंगलोर ने लगाई जीत की हैट्रिक

Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 34

मेन इवेंट में पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन और कोंगसुक फेयरटेक्स फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में आमने-सामने आए।

दोनों थाई स्टार्स ने एक दूसरे पर पंच और किक्स लगाईं और करीब आकर एल्बोज़ और नीज़ का भी इस्तेमाल किया। तेज गति का एक्शन तीनों राउंड तक चला और अंत में पेटटोंगलोर ने विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।

ये उनकी ONE Friday Fights में तीसरी जीत रही और इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 53-21 कर दिया है।

कोंगथोरानी ने अमीनीपोर को लेफ्ट एल्बो मारकर नॉकआउट किया

कोंगथोरानी सोर सोमाई ने ONE Friday Fights में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और “लॉर्ड” पारसा अमीनीपोर को फ्लाइवेट मॉय थाई मैच के तीसरे राउंड में नॉकआउट से ढेर किया।

2 बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने विरोधी की आक्रामकता का जवाब स्ट्रेट लेफ्ट के जरिए उन्हें मैट पर गिराकर दिया। ईरानी स्टार पीछे हटने को तैयार नहीं थे। तीसरे राउंड में Sor Sommai के प्रतिनिधि ने जगह बनाकर अमीनीपोर की ठोड़ी पर लेफ्ट एल्बो से वार किया।

इसके कारण “लॉर्ड” 1:07 मिनट पर सुधबुध खो बैठे और कोंगथोरानी का रिकॉर्ड 66-15-1 का हो गया।

कज़िम्बा को हराकर सिबसन का रिकॉर्ड 4-0 हुआ

सिबसन नोखाओ कोरमोर11 ने 139-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में अवॉर्ड कज़िम्बा को हराकर ONE Friday Fights में लगातार चौथी जीत अपने नाम की।

29 वर्षीय स्टार को कज़िम्बा से पूरे 9 मिनट कड़ी टक्कर मिली। तीसरे राउंड में सिबसन ने “द अफ्रीकन वेनम” पर करारे अटैक किए।

थाई स्टार के धैर्य ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई और अब उनका करियर रिकॉर्ड 64-18-2 का हो गया है।

चोकडी ने कादिर को किया ढेर

चोकडी मैक्सजंडी और यूसिफ कादिर एटमवेट मॉय थाई मैच में एक दूसरे से लु्म्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में भिड़े।

26 वर्षीय स्टार ने अपने विरोधी के शॉट्स से बचकर मौका मिलने पर उन्हें दो बार मैट पर गिराया। चोकडी ने काउंटर अटैक की रणनीति अपनाए रखी और एक राइट हैंड के जरिए दूसरे राउंड के 0:48 मिनट पर उन्हें नॉकआउट कर दिया।

थाई स्टार ने ONE में अपनी तीसरी जीत और रिकॉर्ड को 54-17-5 कर किया।

जोमजय ने काओक्लाई को तीन राउंड तक चले दिलचस्प मैच में दी शिकस्त

Kaoklai Chor Hapayak Jomjai Naksugym ONE Friday Fights 43 6

जोमजय नक्सुजिम ने 124-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में काओक्लाई चोर हापयाक को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर शानदार अंदाज में डेब्यू किया।

दोनों ही थाई फाइटर्स ने एक दूसरे पर जमकर वार किए और कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। अंत में फैसला जजों के हाथों में गया और तीनों जजों ने जोमजय को विजेता घोषित किया।

इस जीत के बाद Captain Kane Gym के फाइटर का रिकॉर्ड 81-20 का हो गया है।

पेटनमखोंग ने बीएम को धूल चटाई

पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट और बीएम फेयरटेक्स ने 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैच के दौरान एक्शन में तेजी दूसरे राउंड में देखने को मिली। पेटनमखोंग ने विरोधी को लेफ्ट एल्बो मारकर नॉकडाउन किया और बीएम ने भी उन्हें नॉकडाउन किया। पेटनमखोंग ने वापसी करते हुए दूसरा नॉकडाउन अर्जित किया।

Mongkolpet Gym के स्टार ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 1:45 मिनट पर अपरकट लगाकर नॉकआउट करते हुए अपने रिकॉर्ड को 40-5-1 किया।

ओर्तिकोव ने चटानन को पहले राउंड में हेड किक से नॉकआउट किया

ONE Friday Fights में लगातार दो मैच जीत चुके असलमजोन ओर्तिकोव ने तीसरे मैच में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया और 129-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में चटानन सोरजोरजॉयप्राजिन को ढेर किया।

उज़्बेक स्ट्राइकर ने मैच की घंटी बजने के साथ ही चटानन पर अच्छी स्ट्राइक्स लगाईं। जैसे-जैसे शॉट्स लैंड हुए, उनका आत्मविश्वास बढ़ता चला गया और उन्होंने पहले राउंड के 2:33 मिनट पर लेफ्ट हाई किक लगाकर मैच को खत्म किया।

इस जीत के साथ 20 वर्षीय स्टार का रिकॉर्ड 17-0 हो गया है।

अल तकरीती ने चनाजोन को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

अपने डेब्यू मैच में हार के बाद मुस्तफा अल तकरीती की ONE में वापसी हुई और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में चनाजोन पीके साइन्चाई को लाइटवेट मॉय थाई मैच में मात दी।

उन्होंने अनुभवी प्रतिद्वंदी के खिलाफ संभलकर शुरुआत की और लय पकड़ने के बाद अल तकरीकी को रोक पाना मुश्किल था। उन्होंने दूसरे राउंड में जबरदस्त पंच कॉम्बिनेशन लगाए। तकरीती ने राइट हैंड लगाकर PK Saenchai Muaythaigym के फाइटर को नॉकडाउन कर दिया।

ऐसा ही उन्होंने दूसरी बार भी किया और रेफरी ने फिर 1:43 मिनट के समय पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया। इस जीत के साथ अल तकरीती का रिकॉर्ड 23-8 का हो गया है।

रैम्बोंग ने जिदुओ पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की

Rambong Sor Therapat Jiduo Yibu ONE Friday Fights 43 30

126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में रैम्बोंग सोर थेरापैट का लगातार दबाव बनाना “द ईगल ऑफ यी” जिदुओ यिबु पर जीत की वजह बना।

LookSuan MuayThai Camp के एथलीट ने मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही अपने विरोधी पर स्ट्रेट लेफ्ट और लेफ्ट हाई किक से अटैक शुरु कर दिया। जिदुओ ने विरोधी के हमलों का जवाब देना पसंद किया, लेकिन उनके शॉट्स निशाने पर नहीं लग पा रहे थे।

तीन राउंड तक चले एक्शन के बाद रैम्बोंग को विजेता घोषित किया गया और ये ONE Friday Fights में उनकी लगातार तीसरी जीत थी।

सैट ने अल्वारेज़ को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से परास्त किया

नाचिन “समुराई” सैट और कार्लोस अल्वारेज़ फेदरवेट MMA फाइट में आमने-सामने आए और मुकाबला सिर्फ दूसरे राउंड तक ही जा पाया।

मंगोलियाई-रूसी एथलीट ने अल्वारेज़ को पहले राउंड में जबरदस्त अपरकट लगाया। Team Lakay के स्टार भी भला कहां पीछे हटने वाले थे और उन्हें राइट हैंड के जरिए इसका जवाब दिया। दूसरे राउंड में अल्वारेज़ ने अपने विरोधी पर दो बार रीयर-नेकेड चोक लगाया, लेकिन “समुराई” ने संयम बरता।

राउंड को खत्म होने में 30 सेकंड बचे थे कि सैट का पंच अल्वारेज़ को ढेर करने के लिए काफी था। रेफरी ने मैच को 4:27 मिनट पर समाप्त कर दिया और ये 25 वर्षीय स्टार के करियर की पांचवीं जीत रही।

होंडा ने बेन्गीगी पर प्रभावशाली जीत हासिल की

Ryosuke Honda Dave Bangguigui ONE Friday Fights 43 29

ONE Championship में डेब्यू कर रहे रयोसुके होंडा ने डेव “किंटास” बेन्गीगी के खिलाफ स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

दोनों फाइटर्स ने एक दूसरे पर कड़े वार किया। होंडा के द्वारा लगाई गई हाई किक से बेन्गीगी को क्षति पहुंची। बेन्गीगी ने अपने विरोधी को पछाड़ने का प्रयास किया, लेकिन होंडा के पंच, किक्स और लेट टेकडाउन ने उन्हें विजेता बनाया।

इस जीत के साथ 32 वर्षीय Tiger Muay Thai फाइटर का MMA रिकॉर्ड 12-3-1 का हो गया है।

मेस्किटा ने कुर्मनबेकोवा को ग्रैपलिंग में पछाड़कर जीता मैच

फेन मेस्किटा की शानदार ग्रैपलिंग ने तीन राउंड तक चले स्ट्रॉवेट MMA मैच में बक्तिगुल कुर्मनबेकोवा के खिलाफ जीत दिलाई।

35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने पहले दो राउंड में कुर्मनबेकोवा के लेग लॉक्स के प्रयासों को नाकाम किया और टॉप पोजिशन हासिल करते हुए ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक कर विरोधी की बैक को निशाना बनाया।

किर्गिस्तानी एथलीट ने टेकडाउन और टॉप कंट्रोल से मैच को अपनी तरफ मोड़ना चाहा, लेकिन ये नाकाफी साबित किया और MMAFFT टीम की एथलीट को जीत मिली।

न्यूज़ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002