फेटजीजा ने अनीसा मेक्सेन को चौंकाया, ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता
22 दिसंबर को ONE Friday Fights 46: Tawanchai vs. Superbon में हुए ONE अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में “द क्वीन” फेटजीजा अपने कंधों पर बड़ी अपेक्षाओं के साथ उतरी थीं, जहां उनके सामने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर अनीसा “C18” मेक्सेन थीं।
लेकिन 21 वर्षीय थाई सनसनी को इस भारी दबाव से कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से ग्लोबल फैंस को प्रभावित किया।
पांच राउंड्स के बाद फेटजीजा ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में गोल्ड बेल्ट अपने नाम की।
हालांकि फेटजीजा के लिए ये आसान नहीं था क्योंकि उन्हें शुरुआती राउंड्स में फ्रेंच-अल्जीरियाई सुपरस्टार की तीव्र गति का सामना करना पड़ा।
मेक्सेन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और जब भी दोनों स्ट्राइकर्स शॉट्स का आदान-प्रदान करतीं तो उन्हें “द क्वीन” से प्रतिक्रिया मिलती थीं।
ये दूसरे राउंड तक जारी रहा, लेकिन थाई स्टार के बढ़ते हुए हमलों ने जल्द ही “C18” को अपना गार्ड छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और फेटजीजा ने सीधे वार कर मैच में अपना दबदबा बनाया।
अक्सर, अटैक ही सबसे अच्छा बचाव साबित होता है। और फेटजीजा उस कथन पर खरी उतरीं, उन्होंने अपने सरल लेकिन प्रभावी पंच-किक कॉम्बिनेशंस से तीसरे राउंड में प्रतिद्वंदी पर गहरी चोट पहुंचाई।
“द क्वीन” ने चौथे और पांचवें राउंड में अपनी तेजी बढ़ाई। हालांकि मेक्सेन ने उसे धीमा करने के प्रयास में कुछ बड़े हुक और राइट हैंड्स लगाने की कोशिश की, लेकिन थाई सनसनी डटी रहीं।
फेटजीजा ने मुख्य रूप से अपने ट्रेडमार्क दाहिने हाथ से काम लिया, हर हमले को सटीकता के साथ परखा और अपने पांच राउंड के वर्ल्ड टाइटल मुकाबले की अंतिम घंटी तक फ्रेंच-अल्जीरियाई स्ट्राइकर को पछाड़ दिया।
अंत में तीनों जजों ने फेटजीजा को विजेता चुना और उन्हें ONE अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल से सम्मानित किया, जिससे दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में उनके एक शानदार वर्ष का समापन भी हुआ।
इस यादगार जीत ने उनके प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 207-6 तक पहुंचा दिया है तो वहीं उनके ONE Championship रिकॉर्ड को 5-0 तक बढ़ा दिया है। अब अगले साल डिविजनल क्वीन जेनेट टॉड के खिलाफ यूनिफिकेशन बाउट होना तय है।