जापान में होने वाले ONE 172 में फेटजीजा अपने एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को काना के खिलाफ डिफेंड करेंगी

जापान में होने वाले ONE Championship के ब्लॉकबस्टर कार्ड के लिए पांचवीं वर्ल्ड टाइटल फाइट की घोषणा कर दी गई है।
रविवार, 23 मार्च को ONE 172: Takeru vs. Rodtang में मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द क्वीन” फेटजीजा लुक्जाओपोरोंगटॉम अपनी बेल्ट को जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट काना “क्रशर क्वीन” मोरिमोटो के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
ये हाई-प्रोफाइल मुकाबला जापानी स्टार के देश में स्थित साइटामा सुपर एरीना में होगा।
ONE की अपनी सभी छह फाइट्स में अपराजित रहने वाली 23 वर्षीय फेटजीजा स्ट्राइकिंग जगत की सबसे प्रभावशाली चैंपियन हैं। उनके नाम 208-6 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड है।
उन्होंने ONE में लगातार स्टॉपेज से चार जीत हासिल कर महानतम किकबॉक्सर अनीसा “C18” मेक्सेन को निर्णय से हराकर ONE विमेंस अंतरिम किकबॉक्सिंग खिताब अपने नाम किया था।
फिर कुछ महीनों बाद उन्होंने वापसी करते हुए ONE Fight Night 20 में जेनेट टॉड को हराकर वर्ल्ड टाइटल यूनिफाई किया।
अब ONE 172 में चैंपियन के सामने काना के रूप में एक बहुत बड़ी चुनौती है।
32 वर्षीय जापानी सनसनी पूर्व K-1 चैंपियन रह चुकी हैं और उन्हें अपने घातक पंचों के लिए जाना जाता है।
काना ONE में बड़े नाम और रुतबे के साथ आईं, लेकिन अपने प्रमोशनल डेब्यू मैच में उन्हें मेक्सेन के हाथों निर्णय से हार का मुंह देखना पड़ा।
फिर पिछले महीने हुए ONE Friday Fights 95 में “क्रशर क्वीन” जीत की पटरी पर लौटीं और उन्होंने स्वीडिश सनसनी मोआ कार्लसन को हराया। उस जीत ने साबित किया है कि काना 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट के लिए मैच हासिल करने की हकदार हैं।
एक तरफ फेटजीजा को अभी तक प्रमोशन में कोई नहीं हरा पाया है तो वहीं काना की वन-पंच पावर और अनुभव थाई सुपरस्टार के खिलाफ खतरा बन सकता है। इसके लिए जापानी स्टार को अपने घरेलू दर्शकों का साथ मिलेगा, जो कि वर्ल्ड टाइटल मैच में बहुत अहमियत रखेगा।