फेटजीजा ने एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को यूनिफाई किया, जेनेट टॉड ने शानदार करियर के बाद संन्यास लिया
जब एक करियर खत्म होता है तो दूसरे की शुरुआत होती है।
ये एक ऐसी थीम है जो कॉम्बैट स्पोर्ट्स के कण-कण में मौजूद है और यही थीम 9 मार्च को आयोजित हुए ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja में लाइव दिखाई दी।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में मेन इवेंट में प्रतिस्पर्धा करते हुए “द क्वीन” फेटजीजा ने डिफेंडिंग क्वीन जेनेट “JT” टॉड को हराकर अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया, जिसके बाद टॉड ने अपने शानदार करियर के बाद खेल को अलविदा कहा।
फेटजीजा केवल 22 वर्ष की हैं और वो अंतरिम टाइटल होल्डर के रूप में प्रतियोगिता में प्रवेश कर रही थीं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्रवाई शुरू होने पर उन्होंने टॉड पर ओवरहैंड राइट हैंड से कई वार किए। थाई सनसनी ने उन्हें अपने जैब के पीछे से और चकमा देने वाली फेक पुश किक्स को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया।
दूसरी ओर, जापानी-अमेरिकी दिग्गज ने अपनी सटीक बॉडी किक्स का सहारा लिया जिसने पहले कई विरोधियों को धराशाई किया है। लेकिन इस बार ये स्पष्ट था कि रिटायर होने जाने वाली दिग्गज का मुकाबला एक अलग तरह की फाइटर से हो रहा है।
उन्हें बैकफुट पर लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि “द क्वीन” ने उनके डिफेंस को अपने पंचों और घुटनों से कई बार भेदा।
“JT” ने काउंटर लेफ्ट हुक और वन-टू कॉम्बिनेशन के साथ आक्रामक युवा स्टार को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे फाइट आगे बढ़ी और चैंपियनशिप राउंड्स शुरू हुए, फेटजीजा अधिक तरोताजा दिखीं।
अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्होंने उछलकर 38 वर्षीय दिग्गज को मुक्कों और किक्स से झकझोर कर रख दिया और स्कोरकार्ड पर उनकी स्पष्ट बढ़त दिखने लगी।
और अंतिम राउंड में केवल एक मिनट शेष रहते हुए फेटजीजा ने एक लो किक-राइट हैंड कॉम्बो के साथ अपनी प्रतिद्वंदी को गिराया और रेफरी को आठ-काउंट करना पड़ा, जिससे उनकी जीत लगभग निश्चित हो गई थी।
15 मिनट के भरपूर एक्शन के बाद Team Mehdi Zatout की प्रतिनिधि को जजों की सहमति प्राप्त हुई। उन्होंने अपना करियर रिकॉर्ड 208-6 कर लिया और अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।
टॉड ने अंत में अपने ग्लव्स कैनवास पर रख दिए और अपने प्रोफेशनल करियर को अलविदा कह दिया, जिसमें 10 वर्षों में 50 से अधिक मुकाबले शामिल हैं और उन्होंने खुद को ONE में 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनते भी देखा।