हेल्थकेयर हीरोज की सुरक्षा के लिए आगे आए फो थव
दुनिया की COVID-19 के खिलाफ जंग जारी है। ऐसे में कई लोग व्यक्तिगत तौर पर सामने आकर अपने नागरिक होने का फर्ज पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं।
फो “बुशीदो” थव भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं। उन्होंने अपने निवास स्थान म्यांमार के यंगोन में स्वेच्छा से ज़रूरतमंदों की मदद करनी जारी रखी है।
हाल ही में ONE Championship के फेदरवेट एथलीट ने एक लोकल हॉस्पिटल में मास्क बांटे, ताकि हेल्थकेयर वर्कर्स बहादुरी से अपना काम जारी रख सकें।
मानवता फो थव के लिए अहमियत रखती है। यहां तक कि उन्होंने हमेशा दूसरों की सेवा की है।
यंगोन के रहने वाले एथलीट इससे पहले टीचर के रूप में भी वॉलंटियर रह चुके हैं और अक्सर ही ब्लड डोनेशन के आयोजन कराते रहते हैं। साथ ही अपने देश में प्राकृतिक आपदा और संघर्ष से प्रभावित इलाकों में जरूरत की चीजें भी दान किया करते हैं।
इसके अलावा, अप्रैल में “बुशीदो” पास के एक गांव में गए और उन्होंने जरूरतमंदों को खाना बांटा।
जो सकारात्मकता और बहादुरी इस फेदरवेट एथलीट ने दिखाई है, वो सबको प्रोत्साहित करने वाली है।
दुनिया भर में इस महामारी के दौर में फो थव ने आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाए हैं और मेडिकल प्रोफेशनल लोगों को जरूरत के समय चीजें देकर अपना सच्चा दिल दिखाया है।
ये भी पढ़ें: पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम के साथ मिलकर ONE ने बैंकॉक के लोगों की मदद की