ओलसिम पर एकतरफा जीत दर्ज कर ग्रां प्री के फाइनल में पहुंची फोगाट
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में जगह बना ली है।
फोगाट ने शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ONE: NEXTGEN में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग गेम के जरिए जेनेलिन ओलसिम पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
ओलसिम ने शुरुआत अच्छी की, तेजी से पंच लगाते हुए फोगाट के पहले टेकडाउन से बचीं। मगर बढ़त जल्द ही भारतीय स्टार के पास जाने वाली थी।
कुछ सेकंड बाद ही फोगाट ने मैच का अपना पहला टेकडाउन स्कोर किया। ग्राउंड फाइटिंग में ओलसिम निरंतर सबमिशन मूव लगाने की फिराक में थीं, खासतौर पर ट्रायंगल और आर्मबार। लेकिन “द इंडियन टाइग्रेस” हर बार उनसे बच निकलीं, बेहतर पोजिशन में आईं और ग्राउंड स्ट्राइक्स लगानी जारी रखी।
पहले राउंड के अंतिम क्षणों में ओलसिम ने उस समय एक अवैध किक लगाई, जब फोगाट अपने घुटनों पर थीं और गार्ड पोजिशन हासिल करने की कोशिश कर रही थीं। रेफरी से चेतावनी मिलने के बाद कुछ स्ट्राइक्स के साथ राउंड समाप्त हुआ।
दूसरे राउंड की शुरुआत में फोगाट ने जबरदस्त तरीके से टेकडाउन स्कोर किया, गार्ड पोजिशन हासिल की, ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया और दूसरी ओर फिलीपीना एथलीट सबमिशन मूव लगाने के मौके की तलाश में थीं।
ग्राउंड फाइटिंग के दौरान “द इंडियन टाइग्रेस” ने सूझबूझ के साथ शॉट्स लगाए और गार्ड पोजिशन में रहकर पंच लगाती रहीं।
ओलसिम का बॉटम गेम काफी अच्छा था, लेकिन तीसरे राउंड से पूर्व मोमेंटम फोगाट के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था।
ओलसिम को अहसास हो रहा था कि वो पिछड़ रही हैं इसलिए तीसरे राउंड में उन्होंने आक्रामक शुरुआत की, जिसका फायदा उठाकर फोगाट ने सिंगल-लेग टेकडाउन किया। ग्राउंड पर लैंड होने के बाद उन्होंने हाफ-गार्ड पोजिशन हासिल की, फिर साइल कंट्रोल प्राप्त किया और अपनी विरोधी के सिर पर नी स्ट्राइक्स लगाईं।
ओलसिम स्टैंड-अप गेम में वापसी करने में सफल रहीं, लेकिन रेसलिंग सुपरस्टार फाइट को दोबारा ग्राउंड पर ले जाना चाहती थीं। फाइट के आखिरी मिनट में फोगाट ने अपनी विरोधी के पैर को पकड़कर उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन आगे जाने के बजाय वो पीछे जा गिरीं जिससे ओलसिम ने टॉप पोजिशन हासिल की।
फिलीपीना स्टार ने मैच के आखिरी मिनट में ट्रायंगल चोक लगाया, लेकिन भारतीय स्टार उससे बच निकलीं और मैच का अंत फोगाट के टॉप पोजिशन में रहकर अटैक करने के साथ हुआ।
इस जीत के साथ फोगाट का रिकॉर्ड 7-1 का हो गया है और अब उनका सामना ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ होगा।
पोस्ट-बाउट इंटरव्यू में फोगाट ने मिच चिल्सन से कहा, “ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच था।”
“मैं अपना 100% देना चाहती थी, मैं अपने देश की सबसे पहली फीमेल वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हूं। उस दृष्टि से ये फाइट मेरे लिए बहुत अहम रही।”
ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स