ऋतु फोगाट, इत्सुकी हिराटा ने एटमवेट ग्रां प्री के मुकाबलों की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत 28 मई को ONE: EMPOWER से होगी, जिसके बाउट कार्ड में टूर्नामेंट के सभी क्वार्टरफाइनल मुकाबलों को जगह दी गई है।
इन पहले राउंड के मुकाबलों की घोषणा गुरुवार को की गई थी और इन्हीं से इतिहास के सबसे बड़े विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसके विजेता को सिल्वर बेल्ट से नवाजा जाएगा और इसी साल नवंबर में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच भी मिलेगा।
https://www.instagram.com/p/CMUMw0KBcE2/
कंटेंडर्स में ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट भी शामिल हैं, जिनका सामना #2 रैंक की एटमवेट कंटेंडर मेंग बो से होगा। फोगाट ने बिना देरी किए सोशल मीडिया पर इस मुकाबले के प्रति अपनी उत्सुकता को जाहिर कर दिया है।
फोगाट ने लिखा, “बाउट्स की घोषणा हो गई है, स्टेज तैयार है। मैं इसके लिए तैयार हूं, मुझे खुद पर पूरा भरोसा है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।”
“ये समय कड़ी ट्रेनिंग करने का है और पहले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करने का है। ये आगे बढ़ने का समय है, उम्मीद है कि बेस्ट एथलीट को जीत मिलेगी। सभी को मेरी शुभकामनाएं।”
https://www.instagram.com/p/CMTK6SNheZp/
अन्य पहले राउंड के मुकाबलों में #1 रैंक की कंटेंडर डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा की भिड़ंत अपने प्रोमोशनल डेब्यू कर रहीं सिओ ही हैम से होगी, स्टैम्प फेयरटेक्स और एल्योना रसोहायना का रीमैच और इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा का मुकाबला डेब्यू कर रहीं अमेरिकी एथलीट अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन से होगा।
हिराटा ने भी फैंस से वादा किया है कि वो वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप बेल्ट को साथ लेकर ही जापान वापस लौटेंगी।
जापानी स्टार ने सोशल मीडिया पर लिखा, “उस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसका मुझे इंतज़ार था।”
“सभी एथलीट्स किसी ना किसी कला में मुझसे बेहतर हो सकती हैं, लेकिन बेल्ट जीतकर ही मैं जापान वापस लौटना चाहती हूं। आपके समर्थन से ही मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाऊंगी। ये #TeamJapan के छाने का समय है।”
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT’ सीरीज के सभी इवेंट्स की मेन कार्ड फाइट्स की घोषणा