फुजिसावा को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहते हैं पोंगसिरी मिटसाटिट
पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट के लिए पिछला कुछ समय भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन वो अपनी किस्मत शुक्रवार, 14 अगस्त को बदलने की पूरी कोशिश करेंगे।
24 वर्षीय चिआंग माई निवासी का सामना थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाले ONE: NO SURRENDER II में अकिहिरो “सुपरजैप” फुजिसावा से होगा।
मिटसाटिट ने कहा, “ये जीत मेरे लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि ये मुझे चैंपियनशिप की ओर बढ़ने में मदद करेगी।”
थाईलैंड के नदर्न मॉय थाई चैंपियन मिटसाटिट के पास मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल करने का पूरा टैलेंट है।
स्ट्रॉवेट स्टार ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की शुरुआत शानदार अंदाज में करते हुए लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसमें से सिर्फ एक को छोड़कर सभी जीत स्टॉपेज के लिए जरिए आई।
“द स्माइलिंग असासिन” के लिए उसके बाद बुरा दौर शुरु हो गया। वो अपनी पिछली तीन बाउट्स को मियाओ ली ताओ, #5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर लिटो “थंडर किड” आदिवांग और #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर व पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन योशिताका “नोबिता” नाइटो के खिलाफ हार चुके हैं।
- रोडलैक ने सैमापेच के खिलाफ होने वाले मैच में जीत का सूत्र बताया
- ONE: NO SURRENDER II के स्टार्स द्वारा किए गए बेस्ट नॉकआउट्स
- बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट में किसके जीतने के हैं ज्यादा चांस
अब मिटसाटिट अपनी बदकिस्मती को दूर करने की कोशिश करेंगे और ONE: NO SURRENDER II उनके लिए ये काम कर सकता है। पहले उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के बारे में ज्यादा नहीं पता था लेकिन अब वो उनकी काफी वीडियो देख चुके हैं और उन्हें अपनी स्किल्स पर भरोसा है।
मिटसाटिट ने कहा, “जब मुझे पहली बार पता चला कि मुझे फुजिसावा का सामना करना पता है तो उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था। मैंने उनका नाम सुना हुआ था, मगर कभी उनकी फाइट नहीं देखी थी। मैंने उनकी पुरानी फाइट खोजी और उनका ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करने की कोशिश की।”
“उनकी फाइट्स देखने के बाद मुझे समझ में आ गया है कि उनका ग्राउंड गेम काफी अच्छा है लेकिन उतना भी अच्छा नहीं है, जिन स्टार्स का मैं ONE Championship में सामना कर चुका हूं। मेरे हिसाब से मेरी स्ट्राइकिंग उनसे बेहतर है और यही मेरा मजबूत पक्ष है।”
अपने प्रतिद्वंदी की पुरानी बाउट्स देखने के अलावा मिटसाटिट जून महीने में फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai में लौटे और अपनी ट्रेनिंग शुरु की।
“द स्माइलिंग असासिन” अपने स्टैंड-अप गेम को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और वो अपने विरोधी द्वारा किए जाने वाले संभावित टेकडाउन और सबमिशंस से बचने के लिए ग्रैपलिंग गेम पर भी ध्यान दे रहे हैं।
मिटसाटिट ने कहा, “मैं इस फाइट के लिए करीब एक महीने पहले Tiger Muay Thai जिम में अपने कोच जॉर्ज हिकमैन के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं।”
“मैं ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, रेसलिंग और मॉय थाई की ट्रेनिंग कर अपनी अटैकिंग गेम और बचाव करने के तरीकों पर काम कर रहा हूं। मैंने स्ट्राइकिंग गेम के साथ-साथ ग्राउंड गेम पर भी काम किया है ताकि दोनों का मजबूती के साथ इस्तेमाल कर पाऊं, खासकर मेरी नी स्ट्राइक्स और फ्लाइंग नी का।
“द स्माइलिंग असासिन” हर हाल में ये मुकाबला जीतकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: रोडलैक के साथ होने वाले मैच में सैमापेच इस्तेमाल करेंगे नई ट्रिक्स