रामज़ानोव के खिलाफ हार नहीं मानेंगे पोंगसिरी: ‘मुझे इस फाइट को जीतना ही होगा’
बैंकॉक के सैथॉर्न जिले में PK.Saenchai Muaythaigym स्थित है, जिसमें ONE Championship के कई टॉप स्ट्राइकर्स ट्रेनिंग करते हैं। इनमें ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई, #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रोडलैक और #4 तवनचाई भी ट्रेनिंग करते हैं।
पोंगसिरी भी उन्हीं में से एक हैं। हालांकि वो अभी रैंकिंग्स के टॉप-5 में शामिल नहीं हैं, लेकिन शुक्रवार, 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III में जीत दर्ज कर टॉप-5 में प्रवेश कर सकते हैं।
उनका सामना मॉय थाई बेंटमवेट बाउट में #5 रैंक के कंटेंडर अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव से होगा।
पोंगसिरी ने कहा, “मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और मेरी बॉडी अभी परफेक्ट शेप में है।”
रामज़ानोव के खिलाफ उन्हें परफेक्ट होने की जरूरत भी है।
रूसी एथलीट पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अपने टाइटल को हारने के बाद पहली बार फाइट कर रहे होंगे।
रामज़ानोव का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 61-6 का है और अभी तक पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी को भी हरा चुके हैं। पेटमोराकोट ने पिछले साल फरवरी में पोंगसिरी को हराकर पहला ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था।
मगर पोंगसिरी उस समय अलग वेट कैटेगरी में फाइट करने गए थे।
उसके बाद PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार की बेंटमवेट डिविजन में वापसी हुई, जहां उन्होंने शॉन “क्लबर” क्लेंसी को जबरदस्त अंदाज में मात दी।
154-34-11 के रिकॉर्ड वाले पोंगसिरी ने कहा, “वो फाइट जबरदस्त रही। उन्हें हराना आसान नहीं था, लेकिन ज्यादा मुश्किल भी नहीं था।”
“मैं बेंटमवेट डिविजन में फाइट करने पर अच्छा महसूस करता हूं क्योंकि दूसरे एथलीट्स का बॉडी साइज़ मुझसे ज्यादा बड़ा नहीं है।”
पोंगसिरी ने अपना ONE डेब्यू फेदरवेट डिविजन में किया था, जिसके कारण थाई एथलीट को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उस समय वो अपने विरोधियों के सामने छोटे पड़ रहे थे।
फेदरवेट डिविजन में एथलीट्स उनसे ज्यादा लंबे और ताकतवर थे, जिनके खतरनाक मूव्स के खिलाफ डिफेंस बहत मुश्किल था। मगर उन्हें कठिन चुनौतियों का सामना करना काफी पसंद भी है।
अब बेंटमवेट डिविजन में वापसी कर पोंगसिरी अपना नेचुरल गेम अमल में ला पाएंगे।
थाई स्टार ने रामज़ानोव पर करीब से नजर बनाई हुई है। रूसी स्टार भी उनसे लंबे और ताकतवर हैं, लेकिन इस बार पोंगसिरी को भरोसा है कि जीत उन्हें ही मिलेगी।
- एलेक्स सिल्वा vs रेने कैटलन II मैच बनने की कहानी
- कौन हैं लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर इस्लाम मुर्ताज़ेव?
- एक बार फिर टाइटल डिफेंड कर ‘सम्मान’ हासिल करना चाहते हैं इरसल
पोंगसिरी ने कहा, “मैंने उनके पिछले मैच को देखा जिसमें वो कैपिटन के खिलाफ नॉकआउट हुए। मुझे अहसास हुआ कि मुझे अच्छी स्पीड के साथ लोअर बॉडी अटैक करने होंगे।”
“निरंतर स्ट्राइक्स लगाते हुए मैं उन्हें थकाने वाला हूं और जल्द से जल्द जीत प्राप्त करने की कोशिश करूंगा।”
पोंगसिरी अच्छे से जानते हैं कि कब उन्हें अपने सबसे खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करना है।
उन्होंने कहा, “मेरी ताकत, स्टैमिना, पागलपन और आक्रामकता मेरे सबसे बड़े हथियार हैं। यही चीज़ मुझे जीत दिलाएंगी और मैं अंत तक हार नहीं मानूंगा।”
“ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी अगर मैं उन्हें नॉकआउट कर पाया। मुझे इस फाइट में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद भी है।”
वो एक ऐसे जिम से हैं जो ONE के सबसे खतरनाक फाइटर्स को तैयार करता आया है। फैंस को अब पोंगसिरी से भी अपने टीम मेंबर्स की तरह शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
पोंगसिरी फैंस के लिए इस मैच को दिलचस्प बनाने के साथ रामज़ानोव को मॉय थाई के टॉप-5 से बाहर करते हुए खुद रैंकिंग्स में जगह बनाना चाहते हैं।
थाई स्टार ने कहा, “मेरा लक्ष्य भी अन्य फाइटर्स की तरह चैंपियन बनना है, मगर पहले मुझे रैंकिंग्स में जगह बनानी है। अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा तो जरूर टाइटल शॉट हासिल करना चाहूंगा।”
“लेकिन अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लक्ष्य के करीब पहुंचने के लिए मुझे इस मैच को किसी भी हालत में जीतना होगा।”
ये भी पढ़ें: पोंगसिरी को हराकर मॉय थाई के टॉप पर पहुंचना चाहते हैं रामज़ानोव