ONE Fight Night 22 में वेई रुई के साथ कठिन मैच से पहले हिरोकी अकिमोटो बेफिक्र – ‘हमेशा की तरह ही तैयारी करूंगा’
शनिवार, 4 मई को वापसी कर हिरोकी अकिमोटो अपने गेम में बड़े सुधार दिखाने के लिए तैयार हैं।
पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अपने पिछले मुकाबले में बेल्ट हार गए थे, लेकिन उनका मानना है कि वो ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में चीनी सुपरस्टार “डीमन ब्लेड” वेई रुई के खिलाफ जीत की लय में लौट सकते हैं।
जापानी स्ट्राइकर पहले सिंगापुर में Evolve MMA में रूप से ट्रेनिंग करते थे, लेकिन वीज़ा संबंधी समस्या के कारण उन्हें अपने देश वापस जाना पड़ा, जहां अब वो टोक्यो के Power of Dreams जिम में प्रशिक्षण लेते हैं।
अकिमोटो अपनी मौजूदा टीम से खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि जब वो अगले हफ्ते थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करेंगे तो उनका विकास सबको दिखाई देगा।
31 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं अपना वीज़ा रिन्यू नहीं कर सका इसलिए मैंने सिंगापुर छोड़ दिया और जापान लौट आया। मैंने पिछले दिसंबर में एक नए जिम में प्रशिक्षण लेना शुरू किया इसलिए ये एक बड़ा बदलाव है।
“आखिरकार, मुझे तब तक पता नहीं चलेगा जब तक मैं वास्तव में फाइट नहीं करता, लेकिन मुझे इससे एक अच्छा अहसास हो रहा है। हर ट्रेनिंग सेशन में मुझे कई अहसास हो रहे हैं और मैं खुद को बढ़ता हुआ महसूस कर सकता हूं।
“ट्रेनिंग की बात करें तो पिछली फाइट ने मुझे मेरी कमजोरियां दिखाईं इसलिए मैं उनमें सुधार करने और अपनी ताकत को और निखारने पर काम कर रहा हूं।”
वेई चीन के सबसे महान किकबॉक्सर्स में से एक हैं, जिनके पास अभी 20 फाइट्स में जीत की लय के साथ दोनों K-1 और KLF चैंपियनशिप मौजूद हैं।
अकिमोटो अपनी वापसी में इतने उच्च-स्तरीय प्रतिद्वंदी को पाकर रोमांचित थे और जानते हैं कि उन्हें एक कठिन मुकाबले का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वो अनुभवी “डीमन ब्लेड” से भयभीत नहीं हैं:
“मेरा प्रतिद्वंदी एक अच्छे फाइटर हैं इसलिए जब मुझे ये प्रस्ताव मिला तो मैं खुश था। मैं उनके बारे में जानता था। मैंने उन्हें लाइव फाइट करते तो नहीं देखा है, लेकिन मुझे लगा कि वो एक कुशल फाइटर हैं।
“ONE के सभी फाइटर्स ने टाइटल जीते हैं इसलिए मैं इस तथ्य से प्रभावित नहीं हूं कि वो एक पूर्व K-1 वर्ल्ड चैंपियन हैं।
“मैं उन्हें एक और फाइटर के रूप में देखता हूं, जिनमें ताकत के साथ-साथ ऐसी कमजोरियां भी हैं जिनका फायदा उठाया जा सकता है इसलिए मैं हमेशा की तरह ही तैयारी करूंगा।”
हिरोकी अकिमोटो का लक्ष्य ‘कुशल’ वेई रुई पर हावी होना
अपने अविश्वसनीय 69-3 के रिकॉर्ड के साथ वेई रुई दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक हैं।
हालांकि, हिरोकी अकिमोटो 26-2 के अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं इसलिए उनके लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स का सामना करना कोई नई बात नहीं है।
अकिमोटो ने कहा:
“मेरे प्रतिद्वंद्वी की रीच (पहुंच) अच्छी है। वो अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल बहुत कुशलता से करते हैं और उनका फुटवर्क भी अच्छा है।
“चूंकि मेरे विरोधी किक्स और पंच दोनों में कुशल हैं इसलिए मुझे लगता है कि ये लंबी दूरी की फाइट होगी। उस रेंज में स्ट्राइक्स का आदान-प्रदान देखना दिलचस्प होगा।
“मैं किक मारने में भी अच्छा हूं और चूंकि मेरे प्रतिद्वंदी विभिन्न किक्स में अच्छे हैं इसलिए वो पहलू बहुत मायने रखेगा।”
अकिमोटो को वेई की कुशलता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उनका ध्यान इस प्रतियोगिता में अपने गेम प्लान को लागू करने पर है।
उन्होंने आगे बताया:
“मैं उन्हें पूरी तरह से ढेर कर देना चाहता हूं। यही मुख्य लक्ष्य है। मेरे मन में कुछ मुख्य बिंदु हैं, मैं उन पर ठीक से अमल करना चाहता हूं। अगर मैंने उन्हें मैच का नियंत्रण लेने दिया तो मैं हार जाऊंगा इसलिए मुझे वही करना होगा जिसका मैंने अभ्यास किया है।
“फाइट के पहले भाग में हम संभवतः दर्शकों के लिए रोमांचक तरीके से किक्स का आदान-प्रदान करेंगे। फिर दूसरे हाफ में मैं मुकाबले की गति पर नियंत्रण लेना चाहता हूं और किक्स एवं क्लोज रेंज दोनों में हावी होना चाहता हूं।”