दिमित्री मेन्शिकोव के साथ करीबी वर्ल्ड टाइटल मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं रेगिअन इरसल – ‘मैं जंग के लिए तैयार हूं’
2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल पिछले 7 सालों से हारे नहीं हैं। अब भी उनका गेम चरम पर है और समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं।
सूरीनामी-डच सुपरस्टार इस समय शनिवार, 10 जून को ONE Fight Night 11 में दूसरी बार अपने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने की तैयारी में जुटे हैं, जहां उनका सामना अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे दिमित्री मेन्शिकोव से होगा।
ये मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि ये इस खेल के मक्का कहे जाने वाले लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हो रहा होगा।
इरसल 2019 में सबसे पहले ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अपने टाइटल को 4 बार डिफेंड कर चुके हैं। वहीं अब उनका मानना है कि उन्हें मॉय थाई भी पसंद आने लगा है।
मेन्शिकोव के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने सिंसामट क्लिनमी को नॉकआउट किया था, जो उनकी मॉय थाई में लगातार दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत रही।
30 वर्षीय स्टार ने ONEFC.com से कहा:
“ये मॉय थाई में मेरी तीसरी फाइट होगी। मैंने 2 बार बहुत कम समय के अंतराल पर 2 फाइट्स के लिए ट्रेनिंग की और ये तीसरा ट्रेनिंग कैम्प है। इसलिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मैं अब 4-औंस के ग्लव्स पहन कर फाइट करने का आदी हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि 10 जून को भी मैं इसी आत्मविश्वास के साथ फाइट कर पाऊंगा।”
“द इम्मोर्टल” अब भी खुद में सुधार कर रहे हैं और यही बात उन्हें अन्य किकबॉक्सिंग और मॉय थाई एथलीट्स के लिए बड़ा खतरा साबित करती है। वहीं इरसल दोनों खेलों को बराबर दर्जा देते हैं।
2-स्पोर्ट लाइटवेट किंग जानते हैं कि किसी भी फाइटर के खिलाफ जीत आसान नहीं होती और लगातार जीत उनकी 21 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को बेहतर करती रहेंगी। साथ ही वो दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक होने की विरासत को भी आगे बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने कहा:
“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मुझे मॉय थाई मैच मिल रहा है या किकबॉक्सिंग। दोनों खेल मेरे लिए किसी चुनौती की तरह हैं क्योंकि मैं चैंपियन हूं। ये दोनों खेल मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं और टाइटल्स को डिफेंड करना मेरे लिए चुनौती है। चूंकि मुझे अपनी विरासत कायम करनी है इसलिए मेरे लिए दोनों खेल बराबर हैं और मुझे दोनों पसंद हैं।”
‘कठिन प्रतिद्वंदी होने से मेरा प्रदर्शन निखर कर आएगा’: इरसल
दिमित्री मेन्शिकोव पहली बार ONE में फाइट कर रहे होंगे इसलिए काफी फैंस उन्हें रेगिअन इरसल के लिए बड़े खतरे के रूप में नहीं देख रहे।
मगर इरसल का कहना है कि वो फैंस गलत सोच रहे हैं। वो जानते हैं कि मेन्शिकोव एक खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट हैं, जिनके दोनों हाथों में गजब की ताकत है। वो दुनिया के किसी भी लाइटवेट फाइटर को फिनिश कर सकते हैं।
इसलिए उन्होंने 10 जून को मेन्शिकोव के साथ करीबी फाइट की उम्मीद जताई है:
“मेरी नजर में वो एक अच्छे फाइटर हैं और दबाव बनाना पसंद करते हैं। उन्हें खतरनाक हुक्स लगाना पसंद है और कई नॉकआउट स्कोर कर चुके हैं। इसलिए इस मैच में मेरी कड़ी परीक्षा ली जाएगी। मेरा प्रतिद्वंदी जितना बेहतर होगा, मेरा प्रदर्शन उतना ही निखर कर सामने आएगा। इसलिए मैं उत्साहित हूं।”
मेन्शिकोव इस फाइट से पूर्व लगातार 11 मैच जीतकर जबरदस्त लय में चल रहे हैं।
लेकिन प्रतिद्वंदी की जबरदस्त ताकत और जीत की लय के बावजूद “द इम्मोर्टल” का मानना है कि लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जीत उन्हें ही मिलेगी।
इरसल ने कहा:
“मेरी लंबाई मुझे फायदा दिला सकती है क्योंकि मैं उनसे लंबा हूं। वहीं मुझे लगता है कि 4-औंस के ग्लव्स में फाइटिंग का अनुभव भी मुझे फायदा दिलाएगा। मैं नहीं जानता क्यों, लेकिन मेरी नजर में मुझे नॉकआउट से जीत मिलने वाली है। मगर मेरे लिए जीत सबसे महत्वपूर्ण है, जिसे हासिल करने में मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।”
इरसल, मेन्शिकोव की ओर से हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहेंगे और वो एक कठिन मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैंने खुद को उनकी पावर के लिए तैयार किया है और मानसिक रूप से मैं जंग के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि वो मेरी कठिन परीक्षा लेने वाले हैं।”