राडे ओपाचिच नहीं मानते कि फ्रांसेस्को क्षाज़ा उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने के मिशन को रोक पाएंगे
राडे ओपाचिच ONE Super Series के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं और मानते हैं कि फ्रांसेस्को “स्माइल” क्षाज़ा उनके टॉप पर पहुंचने के मिशन में खलल नहीं डाल पाएंगे।
सर्बियाई स्ट्राइकर का ONE रिकॉर्ड 3-0 का है और मानते हैं कि शुक्रवार, 28 जनवरी को ONE: ONLY THE BRAVE में क्षाज़ा के खिलाफ जीत उन्हें ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के बेहद करीब पहुंचा देगी।
ONEFC.com को दिए इंटरव्यू में ओपाचिच ने अभी तक ONE में अपने प्रदर्शन, क्षाज़ा के खिलाफ मैच के बारे में बात करने के अलावा रोमन क्रीकलिआ के खिलाफ ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच मिलने की इच्छा भी जाहिर की।
ONE Championship: पिछले मैच को जीतने के बाद आपका ONE रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है। प्रोमोशन में आप अपने पहले साल को कैसे देखते हैं?
राडे ओपाचिच: मैं ONE में परफॉर्म करने से बहुत खुश हूं और यहां एक साल तक फाइटिंग करने से मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। पहला साल अच्छा रहा, मैंने सभी 3 मैचों को नॉकआउट से जीता। मेरे लिए पहला साल इससे बेहतर नहीं हो सकता था और जल्दी-जल्दी फाइट करने से बहुत खुश भी हूं। मैं साल में 4 या 5 बार फाइट करना चाहता हूं
ONE: आपकी नजर में आपके शानदार प्रदर्शन का अभी तक हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन पर क्या असर पड़ा है?
ओपाचिच: मैंने डिविजन के अन्य फाइटर्स को दिखा दिया है कि उन्हें मुझे हराने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन मैं भी खुद को सभी चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरा प्रतिद्वंदी कौन है, मुझे केवल फाइट्स करने से मतलब है। मेरा लक्ष्य केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना ही नहीं बल्कि बेल्ट को कई सालों तक अपने पास रखना भी है।
ONE: आपने पैट्रिक श्मिड को पहले राउंड में फिनिश किया। उस मैच को कई बार आगे के लिए स्थगित किया गया। क्या आप फाइट के अनुभव के बारे में हमें बता सकते हैं?
ओपाचिच: उस मैच के लिए मुझे काफी इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन जब असल में ये फाइट हुई तो मैं पहले से उसके लिए तैयार था। हमारा आमना-सामना अप्रैल में होने वाला था, लेकिन उसके कैंसिल होने के बाद मैंने दोबारा ट्रेनिंग की। वहीं जब अक्टूबर में मैच को बुक किया गया, तब तक मैं बहुत अच्छे तरीके से श्मिड के गेम को परख चुका था।
इसलिए फाइट के दौरान मुझे अहसास होने लगा था कि मैं उनसे बेहतर हूं। वो अच्छे फाइटर हैं, लेकिन अंत में मेरा फाइटिंग स्टाइल उनपर भारी पड़ा। वो आसानी से हार नहीं मानते और कई दमदार शॉट्स के प्रभाव को झेला था।
वो मैच मेरे लिए किसी दौड़ की तरह रहा। जब मुझे पहली बार अहसास हुआ कि मैं मैच को फिनिश कर सकता हूं इसलिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। मैंने जल्दबाजी की और इस दौरान लापरवाही भी कर रहा था क्योंकि कभी-कभी ज्यादा आक्रामक तरीके से अटैक के कारण आपको जबरदस्त काउंटर मूव भी लग सकता है।
उनके कमजोर पड़ने के बाद मैंने जल्दबाजी में मैच को फिनिश करने की कोशिश की। ब्रूनो सुसानो के खिलाफ फाइट में भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ। अगले मैचों में मुझे जल्दबाजी ना करते हुए सब्र से काम लेकर सही मौके की तलाश करनी होगी।
ONE: बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भी आप फाइट से कई सबक सीख सकते हैं?
ओपाचिच: मुझे चाहे जीत मिले या हार, मैं अपनी फाइट्स को दोबारा जरूर देखता हूं। अपनी गलतियों को परखता हूं और उनमें सुधार का प्रयास करता हूं। उस मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और बड़ी जीत हासिल की जिससे मैं बहुत खुश हूं। वो आसानी से हार नहीं मानते और खतरनाक शॉट्स का प्रभाव झेलने के बाद भी मैच में डटे रहने के लिए मैं उनका सम्मान करता हूं।
- देशभक्ति गीत जो हेवीवेट सुपरस्टार राडे ओपाचिच में जोश भरता है
- टांग काई के खिलाफ मैच को वॉर्म-अप फाइट मान रहे हैं किम जे वूंग
- ग्रां प्री के अंडरडॉग डेविट कीरिया के बारे में 4 रोचक बातें
ONE: आप अपने अगले प्रतिद्वंदी फ्रांसेस्को क्षाज़ा के बारे में कितना जानते हैं?
ओपाचिच: मैं उन्हें फॉलो करता हूं और काफी समय पहले हमारी फाइट होने वाली थी, लेकिन हम कभी रिंग में आमने-सामने आ ही नहीं पाए। मैं उन्हें जानता हूं और वो बहुत अच्छे फाइटर हैं। उनके कुछ मैच अच्छे रहे हैं और मेरी तरह उभरते हुए स्टार हैं इसलिए ये एक धमाकेदार मैच साबित होगा।
मैं इस फाइट का इंतज़ार नहीं कर पा रहा, वो तकनीक पर ज्यादा ध्यान देते हैं और शानदार कॉम्बिनेशंस भी लगाते हैं, लेकिन मैं सर्कल में उतरकर उन्हें पंच और किक्स लगाने को बेताब हूं।
ONE: क्या चीज़ आपको उनके खिलाफ बढ़त दिला सकती है?
ओपाचिच: मैं शायद हर क्षेत्र में उनसे बेहतर हूं। मैं उनसे लंबा हूं, दोनों को लगभग एक समान अनुभव हासिल है, दोनों को जीत की भूख है, लेकिन ये मैच एक फाइट से कहीं ज्यादा होगा। वो मेरे चैंपियनशिप बेल्ट जीतने के रास्ते का कांटा हैं और उस कांटे को हटाने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगाने वाला हूं।
ONE: क्षाज़ा की क्या चीज़ आपको सबसे खतरनाक लगती है?
ओपाचिच: उनकी मिडल किक्स और हाई किक्स बहुत प्रभावशाली होती हैं। उनकी बॉक्सिंग अच्छी है और तकनीक भी शानदार है। ये शानदार मैच होने वाला है और मुझे उनके जैसे तकनीकी फाइटर्स का सामना करना पसंद है। वो हर तरह की स्ट्राइक्स लगाना जानते हैं।
मैं सच कहूं तो मुझे उनकी स्किल्स से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, मुझे केवल अपने मूव्स से मतलब है। मैं केवल अपनी स्ट्राइक्स को सटीकता के साथ लगाते हुए उन्हें क्षति पहुंचाना चाहूंगा। मैं एक और नॉकआउट जीत दर्ज करने वाला हूं और ऐसा करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता।
ONE: वो अपना ONE डेब्यू कर रहे होंगे, लेकिन आपको 3-0 के रिकॉर्ड के साथ शानदार लय हासिल है। वो अपने डेब्यू में आपको हराकर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?
ओपाचिच: मैं कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं और मैं चीज़ों को इस तरह से नहीं देख रहा। मुझे इससे कोई मतलब नहीं कि उन्हें मेरी हार से कितना फायदा होगा, मेरा ध्यान केवल उन्हें हराने पर है।
दूसरी चीज़ों पर मैंने कभी ध्यान नहीं दिया और जीत हासिल करने का यही सबसे आसान तरीका है। मेरा फोकस केवल जीत हासिल करने पर है, फिर चाहे वो पहले राउंड में आए, दूसरे या फिर तीसरे में। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं और मैं उनका ONE में हार के साथ स्वागत करने वाला हूं।
ONE: आपके पास अटैक करने के कई तरीके हैं। क्या आप इस बार अपनी सभी स्किल्स का इस्तेमाल करने वाले हैं?
ओपाचिच: मैं बहुत साधारण तरीके से फाइट शुरू करता हूं। मगर जब मौका खुद मेरे पास चलकर आता है तब दूसरी स्किल्स का इस्तेमाल करता हूं। मैंने अपने पिछले मैचों में कई बॉडी शॉट्स लगाए और मैं जानता हूं कि वो अपने लिवर के हिस्से को बचाए रखना चाहेंगे। मैं स्किल्स में मिश्रण करते हुए मौके की तलाश करूंगा।
लोगों को मुझसे हर तरह की उम्मीद रखनी चाहिए। मैं हाई किक्स, स्पिनिंग किक्स और नी स्ट्राइक्स भी लगा सकता हूं। मगर मैंने उन्हें भी कई तरह के मूव्स लगाते देखा है इसलिए फैंस को इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और मैं दिखाऊंगा कि मैं उनसे बेहतर फाइटर हूं।
ONE: आप लगातार जीतते रहे तो आपको रोमन क्रीकलिआ के खिलाफ ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता है। करीब 2 साल पहले उन्होंने आपको हराया था। उस पहली फाइट के बाद आपके अंदर क्या बदलाव आए हैं?
ओपाचिच: मेरा भविष्य में क्रीकलिआ के साथ मैच जरूर होगा, लोग और मैचमेकर्स भी इस फाइट को देखना चाहते हैं। मुझे भरोसा है कि ये मैच जल्द होगा।
पिछली फाइट में मुझे ज्यादा अनुभव हासिल नहीं था। वो उस समय मुझसे काफी बेहतर थे, लेकिन पहले के मुकाबले मुझमें कई सुधार आए हैं।
मैं अपने करियर को बहुत गंभीरता से लेता हूं। मैं एक सैनिक जैसा जीवन व्यतीत करता हूं, जैसे सुबह ट्रेनिंग, शाम को ट्रेनिंग, दिन में आराम और खाने समेत मैं सभी चीज़ें किसी फौजी की तरह करता हूं। पहले की तुलना में मेरी ताकत, स्पीड बढ़ी है और मानसिक दृढ़ता भी बेहतर हुई है। इसलिए इस बार उनका सामना एक अलग ओपाचिच से होगा।
उम्मीद है कि इस साल या अगले साल या फिर क्या पता अगली फाइट में मुझे उनके खिलाफ टाइटल शॉट मिल जाए। मैं किसी भी एथलीट का सामना करने के लिए तैयार हूं। डिविजन अब बड़ा होता जा रहा है क्योंकि ONE ने कई नए हेवीवेट फाइटर्स को साइन किया है। मैं उनमें से किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हूं और क्रीकलिआ के साथ मेरा मैच जरूर होगा।
ये भी पढ़ें: 28 जनवरी को ONE: ONLY THE BRAVE का प्रसारण कैसे देखें