राडे ओपाचिच ने पैट्रिक श्मिड को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की
राडे ओपाचिच की जीत की गति में कोई धीमापन नहीं दिखा, जब उन्होंने ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE में सर्बियाई पावरहाउस ने The Home of Martial Arts में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और प्रोमोशन के पहले ऑल-किकबॉक्सिंग इवेंट के पहले मैच में पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से मात दी।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम के अंदर आपस में शुरुआती प्रहारों के दौरान ओपाचिच ने श्मिड को कुछ देर के लिए परखा और अपने यूरोपियन प्रतिद्वंदी के गेम में कमी ढूंढ निकाली।
पहले राउंड के मध्यांतर तक उन्होंने श्मिड की बॉडी पर कई बार खतरनाक वार किए और “बिग स्विस” को गहरी चोट पहुंचाई।
24 वर्षीय एथलीट ने अपने अटैक में बदलाव करते हुए बॉडी शॉट्स के साथ-साथ सिर पर शॉर्ट हुक्स से भी प्रहार करना शुरू किया और जल्द ही उन्हें इसका फायदा भी हुआ, जब पहले राउंड के आखिरी मिनट में उन्हें एक नॉकडाउन हासिल हुआ।
उसके बाद KBKS Team के प्रतिनिधि ने अपने आक्रमण में तेजी दिखाई, श्मिड पर दबाव बनाते हुए उनके सिर पर एक हेड किक से निशाना साधा और सर्कल की दीवारों पर दूसरी बार धकेला।
श्मिड किसी तरह पहले राउंड में तो बच गए, लेकिन ओपाचिच को मैच फिनिश करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्हें तीसरा नॉकडाउन दूसरे राउंड के कुछ क्षणों में ही हासिल हो गया था, जब एक स्ट्रेट हैंड ने “बिग स्विस” को जमीन पर गिराया।
अपनी दृढ़ता और आत्मबल का परिचय देते हुए श्मिड ने हार नहीं मानी और कुछ पंच मारने में भी सफल हुए। हालांकि, वो अपनी हार को टाल नहीं पाए।
एक लेफ्ट हेड किक ने “बिग स्विस” को फिर से चोट पहुंचाई और ओपाचिच ने अपने घुटने से चौथा और आखिरी नॉकडाउन हासिल किया, जिसने दूसरे राउंड के 1:19 मिनट पर उन्हें तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत दिलाई।
सर्बियाई पावरहाउस ने ONE में अभी तक तीन मैचों में भाग लिया है और ये उनकी लगातार तीसरी जीत है, जिसमें ब्रूनो सुसानो और एरोल “द बोनक्रशर” ज़िमरमैन के खिलाफ धमाकेदार फिनिश शामिल हैं।
अगर ओपाचिच अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हैं तो भविष्य में ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए उनका सामना रोमन क्रीकलिआ या इराज अज़ीज़पोर से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ONE: FIRST STRIKE – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स