रामज़ानोव ने कडेस्टम को हराकर वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए दावेदारी मजबूत की
शुक्रवार, 17 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS II में बड़ी जीत दर्ज करते हुए मुराद रामज़ानोव ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।
दागेस्तानी स्टार ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम के खिलाफ 3 राउंड्स तक दबदबा बनाकर रखा।
कडेस्टम ने शुरुआत में सावधानी से काम लिया, मगर जैसे ही रूसी एथलीट को मौका मिला, उन्होंने अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेल कर मैट पर गिराया और बॉडी लॉक भी लगाया।
रामज़ानोव एल्बोज़ और पंच लगाते हुए माउंट पोजिशन में आए, लेकिन “द बैंडिट” घूमे और अपने विरोधी के बैक कंट्रोल हासिल करने से पहले ही बच निकले। राउंड के अंत तक दोनों एथलीट्स सर्कल वॉल से सटे रहे और कडेस्टम स्टैंड-अप गेम में रहने का हर संभव प्रयास कर रहे थे।
दूसरे राउंड की शुरुआत में कडेस्टम ने दोबारा पंच और लो किक्स से की। वो रामज़ानोव के पहले टेकडाउन से बच निकले, लेकिन रूसी एथलीट की ओर से दबाव बढ़ता जा रहा था। आखिरकार उन्होंने स्वीडन के स्टार को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और उठाकर नीचे पटक दिया।
Dagestan Fighters टीम के स्टार की ओर से लग रहे निरंतर पंचों की वजह से कडेस्टम अपने घुटनों पर आ गए थे। “द बैंडिट” के लिए खुद को बचा पाना बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि रेसलिंग सुपरस्टार राउंड के अंत तक उनसे किसी गोंद की तरह चिपके हुए थे।
तीसरे राउंड में कडेस्टम ज्यादा समय तक स्टैंड-अप गेम में बने रहे और इस बीच कुछ हाई किक्स भी लगाईं। मगर जैसे ही उन्होंने राइट हैंड लगाने की कोशिश की, ठीक उसी समय रामज़ानोव ने आगे आकर उन्हें टेकडाउन कर दिया।
यहां से रामज़ानोव ने ग्राउंड कंट्रोल हासिल किया। जहां उन्होंने माउंट, साइड कंट्रोल और बैक माउंट पोजिशन में रहते हुए भी ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करना जारी रखा।
“द बैंडिट” के लिए बच निकलना अब लगभग असंभव था, वहीं रूसी एथलीट राउंड के अंत तक उन्हें शॉट्स लगाते रहे।
सर्वसम्मत निर्णय से आई इस जीत के साथ रामज़ानोव का रिकॉर्ड 11-0 का हो गया है, जिनमें से उनकी 3 लगातार जीत ग्लोबल स्टेज पर आई हैं। अब संभव ही उन्होंने कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव के खिलाफ ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS II – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स