पोंगसिरी को हराकर मॉय थाई के टॉप पर पहुंचना चाहते हैं रामज़ानोव

Alaverdi Ramazanov DREAMS OF GOLD ADUX IMG_6985

जनवरी में अपनी किकबॉक्सिंग बेल्ट को हारने के बाद अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव अब खुद को ONE Super Series मॉय थाई रैंक्स के टॉप पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन की मॉय थाई में वापसी होगी, जहां उनका सामना को-मेन इवेंट में पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम से होगा।

रामज़ानोव ने कहा, ‘मैं वापसी कर खुद का नाम साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुझे फाइट्स को गंभीरता से लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।”

“मैं थाईलैंड में करीब 5 महीनों से रह रहा हूं और पहले से काफी अच्छा महसूस कर पा रहा हूं।”

मगर आगे के बारे में सोचने से पहले रामज़ानोव को पीछे भी नजर दौड़ानी होगी।

जीत-हार सभी फाइटर्स को मिलती रहती हैं और ONE: UNBREAKABLE में कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ आई हार से उन्होंने सबक लिया है और अगले मैच में वही गलती दोबारा नहीं करना चाहते।

उन्होंने कहा, “मैंने उस मैच में कई गलतियां कीं और मेरा तैयारी करने का तरीका भी सही नहीं था।”

“मगर मुझे भगवान पर भरोसा है और खराब तैयारी के कारण मेरी हार पहले ही तय थी। मैं उस परिणाम से संतुष्ट हूं।”

2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पोंगसिरी के खिलाफ हाई प्रोफाइल मैच में जीत दर्ज कर रामज़ानोव दोबारा अच्छी लय हासिल कर सकते हैं।

रामज़ानोव एक वर्ल्ड-क्लास किकबॉक्सर हैं, लेकिन उनका मानना है कि मॉय थाई में वापसी से उन्हें फायदा मिलेगा। अब उनका लक्ष्य केवल अपने खतरनाक मूव्स का उपयोग करते हुए इस मॉय थाई मुकाबले को जीतना है।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है। मैं केवल जीत दर्ज करते हुए पिछली हार को भुलाना चाहता हूं।”

“मुझे लगता है कि मॉय थाई मेरे लिए बेहतर रहेगा क्योंकि मैं अपने अधिकांश करियर में थाई बॉक्सिंग करता आया हूं। मुझे एल्बोज़ लगाना पसंद है और थाई बॉक्सिंग मेरे लिए एक दिलचस्प खेल है।”

Alaverdi Ramazanov Capitan Petchyindee Academy ONE UNBREAKABLE 1920X1280 16

पोंगसिरी के रिकॉर्ड और खतरनाक फाइटिंग स्टाइल को देखते हुए #5 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रामज़ानोव सोचते हैं कि एक जीत उन्हें डिविजन के टॉप पर पहुंचने के करीब ले जाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे भविष्य के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है क्योंकि भगवान ने आपके लिए कभी-कभी बहुत अनोखी चीज़ें तैयार कर रखी होती हैं।”

“मगर मैं अपने डिविजन में बेस्ट बनना चाहता हूं, फिर चाहे बात मॉय थाई की हो या किकबॉक्सिंग की। पोंगसिरी अच्छी पहचान हासिल कर चुके हैं इसलिए उनके खिलाफ एक जीत मुझे इस डिविजन में बहुत फायदा पहुंचाने वाली है।”

रामज़ानोव जानते हैं कि जीत दर्ज करना उनके लिए आसान नहीं होगा। PK.Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार दुनिया के सबसे सफल जिम में से एक में ट्रेनिंग करते हैं और उनका आक्रामक स्टाइल उनके अधिकतर विरोधियों पर भारी पड़ता आया है।



इसके बावजूद दागेस्तानी स्टार को कोई डर नहीं है।

रामज़ानोव पहले भी एलीट लेवल के थाई स्ट्राइकर्स का सामना कर चुके हैं और उन्हें भरोसा है कि वो 11 सेंटीमीटर लंबे होने का फायदा उठाकर बढ़त हासिल कर पाएंगे।

रामज़ानोव ने कहा, “मैं पोंगसिरी को काफी समय से जानता हूं। वो थाईलैंड में चैंपियन रहे हैं और कई टाइटल्स जीते हैं। उनका अनुभव उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”

“मेरे जीवन में ये पड़ाव आना ही था। मैंने अपने करियर में कई छोटी कद-काठी के थाई स्ट्राइकर्स का सामना किया है। मुझे उनके खिलाफ फाइट करने का अनुभव है और उनका स्टाइल मेरे स्टाइल के साथ फिट बैठता है।”

ONE Bantamweight Kickboxing World Champion Alaverdi Ramazanov

रामज़ानोव ONE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और दोबारा ऐसा करने को बेताब हैं। उनके इस कठिन सफर की शुरुआत इस शुक्रवार पोंगसिरी के खिलाफ मुकाबले से हो रही है।

“बेबीफेस किलर” के सामने हार का विकल्प है ही नहीं।

उन्होंने कहा, “हर एक एथलीट जीत के इरादे से सर्कल में उतरता है। मेरा लक्ष्य भी केवल जीत दर्ज करना है। मुझे या तो जीत मिलेगी या खाली हाथ लौटना पड़ेगा।”

“मैं खुद को इस डिविजन का बेस्ट फाइटर साबित करना चाहता हूं और ऐसा करने के लिए मुझे पोंगसिरी को हराना ही होगा।”

ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS को हेडलाइन करेंगे फोगाट vs स्टैम्प और इरसल vs मुर्ताज़ेव मुकाबले

न्यूज़ में और

Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 29 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 74
Freddie Haggerty Jordan Estupinan ONE 170 84 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 63 scaled
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 4