रामज़ानोव ने टेटसुका को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा
मुराद रामज़ानोव अपने प्रोफेशनल करियर में अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने में सफल रहे और ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल प्राप्त करने की रेस में शामिल हो गए हैं।
रूसी स्टार ने शुक्रवार, 13 नवंबर को हुए ONE: INSIDE THE MATRIX III में हिरोयुकी “जापानीज़ बीस्ट” टेटसुका पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।
शुरुआत से ही “जापानीज़ बीस्ट” ने आक्रामक रुख अपनाकर जम्पिंग नी का प्रयास किया, लेकिन दागेस्तानी एथलीट ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए दर्शाया कि इस तरह की स्ट्राइक्स से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
रामज़ानोव ने यहां से लय प्राप्त करनी शुरू की, उन्होंने लेग किक को पकड़ा और बॉडी लॉक लगाया, टेटसुका को मैट पर गिराया, लेकिन Yamada Dojo-TGFC के स्टार हर बार अपने पैरों पर खड़े होने में सफल हो रहे थे और अपनी ताकत से पहले राउंड में बढ़त भी प्राप्त की।
दूसरे राउंड की शुरुआत में टेटसुका ने सावधानी बरतनी शुरू की, लेकिन रामज़ानोव की रणनीति पहले जैसी बनी रही।
अपराजित रूसी स्टार ने डबल-लेग टेकडाउन लगाया और अपने प्रतिद्वंदी के करीब रहने की कोशिश कर रहे थे। रामज़ानोव ने इस बीच टेटसुका को एल्बो भी लगाई और जब भी वो टेटसुका को नीचे गिराते “जापानीज़ बीस्ट” फिर अपने पैरों पर खड़े हो जाते।
तीसरे राउंड की शुरुआत में टेटसुका ने टेकडाउन का प्रयास किया, लेकिन फिर सोचा कि वो स्ट्राइकिंग में बढ़त प्राप्त कर सकते हैं। रामज़ानोव अभी भी उसी गेम प्लान पर टिके हुए थे।
एक और टेकडाउन का प्रयास विफल रहने के बाद वो आगे आए और जापानी एथलीट के बाएं पैर को पकड़ा और तब तक नहीं छोड़ा जब तक उन्हें नीचे नहीं गिरा दिया।
टेटसुका सर्कल वॉल से सटे हुए थे, रामज़ानोव ने उन्हें खींचा और नीचे गिराकर माउंट पोजिशन प्राप्त की। टेटसुका एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहे और रूसी स्टार को ज्यादा बढ़त प्राप्त करने से रोकना चाहते थे।
इस जीत के साथ रामज़ानोव का रिकॉर्ड 10-0 का हो गया है। इस तरह के प्रदर्शन से भविष्य में वो डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बन सकते हैं और कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX III – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, बेलिंगोन vs लिनेकर