डबल चैंपियन डी रिडर के नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद कर रहे हैं मार्कस अल्मेडा
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा अब तक के सबसे महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) प्रतियोगियों में से एक हैं और उनके करियर ने मार्शल आर्ट्स के कई बड़े सितारों को प्रेरित किया है।
अब अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में “बुशेशा” अपनी अगली बाउट में किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ MMA में अपने शानदार सफर को जारी रखेंगे।
हालांकि, वो पहले से 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिन्होंने 2011 से ही ग्रैपलिंग विधा पर राज करते हुए अपना दबदबा जमाया हुआ है।
उन कई वर्षों में रीनियर डी रिडर उभरते हुए प्रतियोगियों में से एक थे, जो ब्राजीलियाई एथलीट को बहुत मानते हैं।
“द डच नाइट” अब MMA में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन हैं। विशेषकर अपने ब्लैक बेल्ट BJJ कौशल के कारण और उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि अल्मेडा उन दिग्गज एथलीट्स में से एक हैं, जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था।
अब इस जानकारी पर “बुशेशा” ने कहाः
“मैंने उनके मुंह से ये सुनकर खुद को बहुत धन्य महसूस किया क्योंकि वो उन एथलीट्स में से एक हैं, जिन्हें मैं MMA में देखता हूं। इस वजह से जब मुझे पता चला था कि वो मुझसे प्रभावित हुए हैं तो ये एक ऐसा एहसास था कि ‘हे भगवान! क्या सच में। ये जानकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था।”‘
इन दिनों “बुशेशा” मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने सपनों को सच करने के इरादे से मेहनत कर रहे हैं और फ्लोरिडा में American Top Team में अपने खेल को विकसित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। दरअसल, उनका लक्ष्य इस खेल में वर्ल्ड चैंपियन बनना है।
ये अब तक एक सफल परिवर्तन रहा है क्योंकि ब्राजीलियाई एथलीट पहले राउंड के फिनिश के साथ लगातार 3-0 का स्कोर कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में डी रिडर के साथ ट्रेनिंग ली है, जब “द डच नाइट” ने एक के बाद एक ट्रेनिंग के लिए यूएस का दौरा किया था।
घर लौटने के बाद डी रिडर ने BJJ दिग्गज से सीखने को “एक बड़े सम्मान” की बात बताया था, लेकिन ये सम्मान एक-दूसरे के लिए समान रूप से था।
अल्मेडा ONE में डी रिडर के नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद कर रहे हैं और वो मैट पर दो-डिविजन के टाइटल होल्डर के साथ बिताए गए समय से प्रेरित थे।
“बुशेशा” ने कहाः
“वास्तव में ट्रेनिंग बहुत अच्छी थी। उनके साथ ट्रेनिंग करना बहुत अद्भुत था क्योंकि वो ग्रैपलिंग बैकग्राउंड से आ रहे हैं और आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी जिउ-जित्सु प्रतिभा का उपयोग किस तरह किया है।
“मैं भी अपने जिउ-जिस्तु का उपयोग करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने अपने करियर में हुए मुकाबलों में इसका खूब इस्तेमाल किया है। ऐसे में उनके साथ ट्रेनिंग करना मेरे लिए एक प्रेरणादायक और एक बहुत बड़ा मौका था। वो जिस तरह से ट्रेनिंग करते हैं, जिस तरह से खेल को महसूस करते हैं, वो अद्भुत था। ये मेरे लिए बहुत अच्छा था, ना सिर्फ ट्रेनिंग के लिहाज से बल्कि उनसे बहुत कुछ सीखने के लिहाज से भी।”