शानदार लय में चल रहे रोशन मैनम की नजरें एक और सबमिशन या नॉकआउट जीत पर
रोशन मैनम ONE Championship को जॉइन करने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और अभी उनका फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने का सफर मात्र शुरू ही हुआ है।
शुक्रवार, 19 मार्च को ONE: FISTS OF FURY III के फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कॉन्टेस्ट में भारतीय रेसलिंग चैंपियन का सामना अज़ीज़ “द क्रॉसर” कालिम से होगा।
ग्लोबल स्टेज पर लगातार 2 सबमिशन जीत प्राप्त करने के बाद मैनम जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे, लेकिन उन्हें ज्यादा खुशी नॉकआउट जीत हासिल करने के बाद होगी।
उन्होंने कहा, “मैं उन्हें जल्द से जल्द यानी पहले राउंड में फिनिश करने की कोशिश करूंगा।”
“मैं अगले मैचों में स्ट्राइकिंग से भी बढ़त बनाने पर जोर दूंगा।”
मैनम ने खुद को ONE Championship के सबसे अच्छे एथलीट्स में से एक के रूप में साबित किया है और अपने रेसलिंग गेम की मदद से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी सफलता पाई है।
अपने डेब्यू मैच में भारतीय एथलीट ने खॉन सिचान को अमेरिकाना लगाकर पहले राउंड में फिनिश किया। उनका अगला मुकाबला दूसरे राउंड तक चला, लेकिन 24 वर्षीय स्टार ने इस बार ONE हेफेई फ्लाइवेट टूर्नामेंट चैंपियन लिउ पेंग शुआई को रीयर-नेकेड चोक लगाकर मात दी।
उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और Evolve MMA में ट्रेनिंग करते हैं। मैनम अब सर्कल में उतरकर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि ये मैच मुझे साल के शुरुआती समय में मिला है। पिछले मैच के बाद मैंने कड़ी ट्रेनिंग करनी जारी रखी इसलिए इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं और शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हूं।”
- ONE: EMPOWER में होगा जिओंग vs निकोलिनी मुक़ाबला, एटमवेट ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैचों की भी घोषणा
- मॉय थाई से MMA स्टार बने योडकाइकेउ के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
- ONE: FISTS OF FURY III के स्टार्स द्वारा किए गए 3 सबसे शानदार सबमिशन
खुद पर इतना भरोसा होने के बाद भी मैनम अपने प्रतिद्वंदी को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते।
योहान “द आइस मैन” मूलिया लेगोवो के जिम में आने से पहले इंडोनेशियाई स्टार कराटे चैंपियन हुआ करते थे। नए जिम में आने के बाद उन्होंने कई स्किल्स को अपने गेम से जोड़ा और एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बने।
मैनम ने कहा, “मैं अपने हर एक मैच को गंभीरता से लेता हूं।”
“कालिम का ONE Championship डेब्यू मुझसे पहले हुआ था। वो पहले भी कई फाइट्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें हरा पाना आसान नहीं है और उनके पास बहुत अनुभव भी है। मैं उन्हें कड़ी टक्कर देने का भरपूर प्रयास करूंगा।”
मैनम अपने प्रतिद्वंदी का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कालिम की कोई कमजोरी नहीं है। यहां तक कि भारतीय स्टार ने उनकी कमजोरियों को ढूंढ भी निकाला है।
मैनम ने कहा, “उन्हें स्ट्राइकिंग और रेसलिंग का भी बहुत ज्ञान है। वो कई बार क्लिंचिंग, ग्रैपलिंग और ग्राउंड स्किल्स की मदद से मैचों में बढ़त प्राप्त कर चुके हैं।”
“लेकिन उन्हें कुछ मुकाबलों में सबमिशन से हार मिली है। मैं उन्हें सबमिशन या स्ट्राइकिंग से फिनिश करने का हर संभव प्रयास करूंगा।”
ONE Championship में शुरुआती सफलता प्राप्त करने के बाद भारतीय एथलीट को ये जीत नए मुकाम पर पहुंचा सकती है। Evolve MMA का साथ पाकर उनका मानना है कि उनके सपने जरूर पूरे होंगे।
भारतीय स्टार ने कहा, “मैं अपने देश का नाम ऊंचा करना चाहता हूं। वर्ल्ड-क्लास फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं और यहां ट्रेनिंग करने का लेवल बहुत अच्छा है।”
“मैंने भी खुद को टॉप लेवल का एथलीट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। पिछले 2 मुकाबलों के बाद भी मैंने सुधार करना जारी रखा है और आगे भी जारी रखूंगा।”
ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY III में मैनम को नॉकआउट करना चाहते हैं कालिम