करियर की पहली हार झेलने के बाद रीनियर डी रिडर ने बनाया नया लक्ष्य – ‘ये साल मेरे नाम रहने वाला है’
एक बड़े वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अपने करियर की पहली हार के दर्द को झेलना आसान नहीं है, लेकिन रीनियर डी रिडर हार से सबक लेकर धमाकेदार अंदाज में वापसी करना चाहते हैं।
पिछले साल दिसंबर में “द डच नाइट” ने एनातोली मालिकिन के खिलाफ ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल गंवा दिया था, लेकिन वो अब 6 मई को अमेरिकी धरती पर होने वाले ONE के पहले इवेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।
ONE Fight Night 10 में डी रिडर का सामना सबमिशन ग्रैपलिंग सुपर-फाइट में BJJ स्टार टाय रुओटोलो से होगा।
मौजूदा ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन डी रिडर का MMA रिकॉर्ड 16-1 का है और मानते हैं कि कभी-कभी एक महान एथलीट बनने के सफर में बाधाएं भी आती हैं।
हालांकि मालिकिन के खिलाफ हार उनके लिए एक खराब याद रही, लेकिन वो उस हार से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
32 वर्षीय स्टार ने कहा:
“ये सब होता रहता है। मुझे इससे पहले कभी हार नहीं मिली थी और ना ही ट्रेनिंग में कोई चोट आई थी। अपनी हार स्वीकारना कठिन होता है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार था। मैं जानता हूं कि अगर आप लंबे समय तक इस खेल से जुड़े रहेंगे तो बड़ी चुनौतियां सामने आती रहेंगी। सबके जीवन में खराब दौर आता है।”
हालांकि अपनी हार से डी रिडर निराश हैं, लेकिन वो हार झेलने के आदी नहीं होना चाहते।
वो अब जीत की लय वापस पाने को बेताब हैं और साथ ही 2023 में एक से अधिक खेलों में फाइट कर इस साल को अपने लिए यादगार बनाना चाहते हैं।
“द डच नाइट” ने कहा:
“मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य जीत की लय वापस पाना है। मेरे दिमाग में इस समय जीत की लय वापस पाने की बात चल रही है। मैं स्थिति को बेहतर करना चाहता हूं।
“ये साल मेरे नाम रहने वाला है और इसे अपने लिए यादगार बनाने की कोशिश करूंगा। मेरे लिए इस साल की शुरुआत ग्रैपलिंग मैच से हो रही है और MMA फाइट्स से इसका अंत करना चाहता हूं।”
डी रिडर ने टाय रुओटोलो के साथ धमाकेदार मुकाबले का वादा किया
MMA में वापसी से पहले ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर का सामना सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में टाय रुओटोलो से होगा।
डी रिडर भी BJJ और जूडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर रहे हैं और अभी तक रुओटोलो के कोच आंद्रे गल्वाओ का भी सामना कर चुके हैं, लेकिन वो मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। इसलिए वो युवा स्टार की चुनौती को सुनकर चौंके नहीं थे।
उन्होंने इस मैच को लेकर खुशी जताते हुए कहा:
“मुझे इस तरह के मैच की उम्मीद थी और इस मैच का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं। मैं आंद्रे गल्वाओ से ग्रैपलिंग कर चुका हूं और अब टाय रुओटोलो से करूंगा, जो इस समय खेल के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं।
“मैं पूर्ण रूप से एक ग्रैपलर नहीं बल्कि एक MMA फाइटर हूं इसलिए मैं इस मैच का हिस्सा बनने से उत्साहित हूं।”
“द डच नाइट” अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स की मदद से MMA में 11 प्रतिद्वंदियों को सबमिशन से हरा चुके हैं और 6 मई को भी ऐसा ही करना चाहेंगे।
रुओटोलो का ग्रैपलिंग गेम वर्ल्ड-क्लास है, लेकिन डी रिडर मानते हैं कि उनकी स्किल्स गल्वाओ के शिष्य के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।
उन्होंने कहा:
“ये मैच बहुत धमाकेदार रहने वाला है। 10 मिनट बहुत लंबा समय होता है, लेकिन एक ग्रैपलिंग मैच के लिए ये समय कम है। मेरा प्लान उन्हें सबमिशन से हराने का होगा इसलिए मैं शुरुआत से ऐसा ही करने का प्रयास करूंगा।
“मैं शारीरिक रूप से उनसे तगड़ा हूं, मेरा वजन ज्यादा है और लंबा भी हूं। वो पूर्ण रूप से एक ग्रैपलर हैं इसलिए तकनीकी तौर पर वो बेहतर हो सकते हैं। ये एक मनोरंजक मैच होने वाला है।”