2022 में अपने प्रदर्शन से खुश हैं रीस मैकलेरन, ONE के यूएस डेब्यू इवेंट में फाइट की उम्मीद
रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन इस साल अपने प्रदर्शन से खुश हैं क्योंकि उन्होंने बड़े स्टार्स से भरे ONE फ्लाइवेट डिविजन में 2 शानदार जीत दर्ज की हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रहे हैं और उन्होंने कड़ा संघर्ष करते हुए फ्लाइवेट रैंकिंग्स में चौथा स्थान प्राप्त किया है और वर्ल्ड टाइटल शॉट के करीब पहुंचते जा रहे हैं।
मैकलेरन इस साल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
मगर “लाइटनिंग” का मानना है कि 2 में से कम से कम एक जीत के लिए ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग द्वारा उन्हें 50 हजार डॉलर्स का बोनस दिया जाना चाहिए था।
उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“मेरा 2022 का प्रदर्शन अच्छा रहा और एक बार परफॉर्मेंस बोनस हासिल कर मुझे बहुत खुशी मिलती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, फिर भी मैं निराश नहीं हूं। मैं चीज़ों को बेहतर करना जारी रखूंगा और हर बार आपको मेरा बेहतर रूप देखने को मिलेगा।”
31 वर्षीय एथलीट ने इस साल की पहली जीत ONE 158 में चीन के टॉप फ्लाइवेट एथलीट शी वेई को फिनिश कर हासिल की थी।
शुरुआत में टेकडाउन होने के बाद मैकलेरन ने जबरदस्त वापसी करते हुए रीयर-नेकेड चोक लगाकर जीत दर्ज की और शी वेई को ONE में फिनिश करने वाले अकेले एथलीट बने।
उन्होंने बताया:
“मेरे ख्याल से वो मैच अच्छा रहा। उन्हें किसी ने फिनिश नहीं किया था, लेकिन मैंने ऐसा करने में सफलता पाई और ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि पहले राउंड में मैंने उन्हें चोक लगाया था। मैंने उनके दमदार पंचों के सामने हार नहीं मानी।”
उसके बाद ONE 162 में BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर ने मॉय थाई आइकॉन जॉन वेन पार की निगरानी में सीखी अपनी स्ट्राइकिंग से सबको प्रभावित किया।
2 राउंड तक चले मैच में मैकलेरन ने ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट विंडसन रामोस को दमदार पंच और किक्स लगाकर क्षति पहुंचाई, जिसके कारण ब्राजीलियाई एथलीट अंतिम राउंड में प्रवेश ही नहीं कर पाए। अगर रामोस फाइट को जारी रखने का निर्णय भी लेते तो मैकलेरन के खतरनाक अटैक से बच नहीं पाते।
उन्होंने कहा:
“मैं स्टैंड-अप गेम में उनसे बेहतर था इसलिए हमने ग्राउंड पर ना जाने की रणनीति अपनाई। मैं खुद से निराश भी हूं क्योंकि फाइट तीसरे राउंड में जारी रहती तो मैं उन्हें ज्यादा क्षति पहुंचाने वाला था। मगर उन्होंने फाइट जारी ना रखने का अच्छा फैसला लिया।”
ONE Fight Night 10 के कार्ड में जगह चाहते हैं रीस मैकलेरन
रीस मैकलेरन अब टॉप-5 फ्लाइवेट कंटेंडर्स में से एक बन गए हैं और 2023 में वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना चाहते हैं।
मगर वो बेल्ट जीतने से पहले 6 मई को ONE Fight Night 10 में अमेरिकी फैंस को अपने स्किल सेट से प्रभावित करना चाहते हैं।
वो अमेरिकी धरती पर ONE Championship का पहला इवेंट होगा, जिसे फ्लाइवेट किंग डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और एड्रियानो मोरेस की ट्रायलॉजी बाउट हेडलाइन करेगी।
अगर मैकलेरन को इस इवेंट में दिग्गजों के साथ परफॉर्म करने का मिला तो उन्हें बहुत खुशी मिलेगी।
उन्होंने कहा:
“मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक अमेरिका है और यहां आना भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं इस कार्ड का हिस्सा बनना चाहूंगा क्योंकि फैंस की नजरें इसी इवेंट पर बनी रहेंगी। जब जॉनसन इस कार्ड को लीड कर रहे हों, तो भला कौन इस इवेंट में फाइट नहीं करना चाहेगा।”
मैकलेरन को चाहे ONE Fight Night 10 में मैच मिले या किसी अन्य इवेंट में, उनका लक्ष्य फिलहाल अपने पुराने प्रतिद्वंदी और #3 रैंक के कंटेंडर डैनी किंगड से रीमैच पाना है।
उनकी पहली भिड़ंत 2019 में हुए ONE: DAWN OF HEROES के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में हुई थी, जिसमें किंगड ने विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की थी।
अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार के पास ना केवल शानदार ग्राउंड गेम है बल्कि उनकी स्ट्राइकिंग में भी सुधार हुआ है।
मैकलेरन ने कहा:
“मैं अगले मैच में डैनी किंगड से भिड़ना चाहता हूं, ये असल में पहले ही हो जाना चाहिए था।”