ONE: MARK OF GREATNESS में गुरदर्शन मंगत को निराशा हाथ लगी
ONE: MARK OF GREATNESS के फाइट कार्ड में शामिल अकेले भारतीय स्टार गुरदर्शन मंगत को ऑस्ट्रेलिया के रीस मैकलेरन के खिलाफ पहले ही राउंड में हार झेलनी पड़ी है।
मैकलेरन ने शुरुआत से ही गुरदर्शन पर दबाव बनाए रखा और पहले ही राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की। भारतीय फैंस को मंगत से ये उम्मीद नहीं थी कि वो पहले ही राउंड में मुकाबला गंवा बैठेंगे।
Former ONE World Title challenger Reece "Lightning" Mclaren 🇦🇺 locks in a rear-naked choke on Gurdarshan Mangat in Round 1!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOGHowToWatch🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, December 6, 2019
जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ तभी से मैकलेरन ने भारतीय एथलीट पर अपनी पकड़ बना ली थी। गुरदर्शन के करीब आकर उन्होंने अपनी बेहतरीन ब्राजीलियन जिउ-जित्सू स्किल्स से अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेल दिया था।
जैसे ही उन्हें मौका मिला तभी वो चोक की पोजीशन ले चुके थे और यहाँ से बाहर निकलना गुरदर्शन के लिए लगभग असंभव सा प्रतीत हो रहा था।
हालांकि मंगत ने मैकलेरन के चंगुल से निकलने का काफी प्रयास किया मगर कुछ सेकेंड बाद ही उन्हें महसूस होने लगा था कि वो बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई योद्धा ने चोक की पोजीशन छोड़ते हुए मंगत पर एक के बाद कई पंच की बरसात कर डाली। एक तरफ से पंच आ रहे थे तो दूरी ओर से एल्बोज का भी मंगत के पास कोई जवाब नहीं था।
मैकलेरन इतने आक्रामक दिखाई दे रहे थे कि गुरदर्शन के पास डिफेंस करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था।
यहाँ मैक्लेरन को चोक लगाने का एक और मौका मिला और इस बार गुरदर्शन इससे निकलने में नाकाम साबित हुए और मुकाबला पहले ही राउंड में गंवा बैठे।
बाउट केवल 4:35 मिनट तक चली और अब ऑस्ट्रेलियाई मैकलेरन का रिकॉर्ड 13-7 का हो गया है।