रीस मैकलेरन ने जबरदस्त वापसी करते हुए शी वेई को पहले राउंड में फिनिश किया
रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन पिछले कुछ समय से मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन पार की निगरानी में ट्रेनिंग लेकर अपनी स्ट्राइकिंग में सुधार कर रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने ये भी दिखाया कि उनका ग्राउंड गेम भी उतना ही खतरनाक है।
शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में #5 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी कर “द हंटर” शी वेई पर शानदार जीत हासिल की।
मैच का फिनिश पहले राउंड में 3 मिनट 42 सेकंड के समय पर आया, जिसमें पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने रीयर-नेकेड चोक लगाकर अपने विरोधी को टैप आउट पर मजबूर करते हुए उनकी 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक का भी अंत किया।
मगर बाउट की शुरुआत मैकलेरन के लिए अच्छी नहीं रही।
30 वर्षीय स्टार अपने सुधरे हुए स्ट्राइकिंग गेम की मदद से शी पर बढ़त बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने बॉक्सिंग करते हुए हेड किक्स लगाने के मौके भी तलाशे।
मगर उनकी ये रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ने लगी थी क्योंकि चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट ने ओवरहैंड राइट लगाकर मैकलेरन को झकझोर दिया था।
शी ने अपने विरोधी पर अधिक अटैक करने की कोशिश की, लेकिन “लाइटनिंग” बहुत जल्दी खड़े हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने खड़े होने के बाद क्लिंच किया और कुछ ही सेकंड बाद शानदार तरीके से डबल-लेग टेकडाउन स्कोर किया।
फाइट के एक बार ग्राउंड पर जाने के बाद इसका कंट्रोल मैकलेरन के हाथों में था। उन्होंने माउंट पोजिशन में आते हुए “द हंटर” की बैक को निशाना बनाकर खतरनाक पोजिशन में आने की कोशिश की।
शी ने स्टैंड-अप गेम में वापसी की कोशिश की, लेकिन मैकलेरन उन्हें ऐसा करना का कोई मौका ही नहीं दे रहे थे। आखिरकार उन्हें चोक लगाने का मौका मिला और एक बार ऐसा होने के बाद चीनी एथलीट के पास टैप आउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
ये “लाइटनिंग” की पिछले 4 मैचों में तीसरी जीत रही। इस शानदार जीत के बाद उन्होंने #4 रैंक के कंटेंडर और Team Lakay के स्टार डैनी “द किंग” किंगड से बदला पूरा करने की बात कही है।
मैकलेरन ने कहा, “अगस्त का कार्ड दिलचस्प नजर आ रहा है और मैं अपने अगले विरोधी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि मुझे डैनी के खिलाफ रीमैच मिलना चाहिए।”
ये भी पढ़ें: ONE 158: Tawanchai Vs. Larsen – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स