रेगिअन इरसल ने अलेक्सिस निकोलस को हराकर लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दोबारा हासिल किया
रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल उन लोगों में से हैं जो एक ही गलती दोबारा नहीं दोहराते।
सूरीनाम के सुपरस्टार ने ONE Fight Night 25 के मेन इवेंट में सर्वसम्मत निर्णय से अपने पुराने विरोधी अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस को हराकर ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया और शनिवार, 5 अक्टूबर को एक बार फिर 2-स्पोर्ट किंग बन गए।
शुरुआत में इरसल ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में निकोलस को रिंग में हर कदम पर परखा और अपने जैब का इस्तेमाल करते हुए कई हमले किए।
Sityodtong Amsterdam जिम के प्रतिनिधि ने निकोलस के चेहरे पर अपना बायां हाथ मारा और उसके बाद लो किक्स, बॉडी शॉट्स और अपने ट्रेडमार्क जंपिंग नीज़ से हमले किए।
फ्रेंच स्ट्राइकर ने इस दबाव से झुके बिना उन ताकतवर प्रहारों को सहन किया और प्रतियोगिता के बीच में ही उसी तीव्रता के साथ जवाबी कार्रवाई करना शुरू कर दिया। 26 वर्षीय स्टार ने इरसल को धीमा करने की कोशिश में दोनों हाथों से पंच और पैरों से हाई किक्स के स्पिनिंग हमले शुरू किए, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी ने उसका डटकर सामना किया।
चैंपियनशिप राउंड्स में “द इम्मोर्टल” ने अपने बाकी गेम प्लान को अंजाम दिया। उस योजना में निकोलस के जितना संभव हो उतना करीब रहना और लो किक्स मारकर उन्हें थका देना शामिल था। वे चीजें काम आईं क्योंकि इससे इरसल को जजों ने विजेता चुना और वर्ल्ड टाइटल जीत प्रदान की।
31 वर्षीय सुपरस्टार ने न केवल लाइटवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट को अपने लाइटवेट मॉय थाई गोल्डन बेल्ट से जोड़ा, बल्कि उन्होंने अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 62-5 तक बढ़ा दिया और निकोलस को अपने 25 फाइट के करियर की एकमात्र हार सौंपी।