46 सेकंड में दिमित्री मेन्शिकोव को पराजित कर रेगिअन इरसल ने डिफेंड किया लाइटवेट मॉय थाई टाइटल
2019 के बाद से रेगिअन इरसल ने हर उस लाइटवेट स्ट्राइकर को पराजित किया, जिसको चुनौती के रूप में ONE Championship ने उनके सामने उतारा। इसी क्रम में शनिवार, 10 जून को थाईलैंड के बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उन्होंने जीत के साथ अपने अपराजित रिकॉर्ड का और विस्तार कर लिया।
2-स्पोर्ट किंग ने ONE Fight Night 11 के मेन इवेंट में दिमित्री मेन्शिकोव को नॉकआउट करके दूसरी बार अपने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
ऐसा करते ही इरसल ने अपनी लगातार 22वीं जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने 7 साल से चले आ रहे अपने विजय रथ को और भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
“द इम्मोर्टल” ने पहले राउंड में वॉक-ऑफ नॉकआउट करने के लिए इकलौते राइट जैब की बदौलत महज 46 सेकंड का समय लिया।
दिमित्री मेन्शिकोव के कई सारी लो किक्स चलाने के बाद इरसल ने उन पर पंच लैंड करा दिया। फिर सुरीनामी फाइटर ने ऑर्थोडोक्स से साउथपॉ स्टांस बदलते हुए हमला करना शुरू किया।
रूसी चैलेंजर माथे पर शॉट खाते ही पीछे की ओर लुढ़क गए। उन्होंने फिर से वापस उठने की कोशिश की, लेकिन वो अपने पैरों पर डगमगाने लगे और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने मुकाबले को वहीं पर रोक दिया।
इस जीत के साथ 30 साल के इरसल ने अपना रिकॉर्ड 61-4 से बेहतर करते हुए करियर का 28वां नॉकआउट हासिल किया और ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस प्राप्त किया। इस तरह उनकी विरासत और भी विशाल हो गई है।