रीनियर डी रिडर को विटाली बिगडैश के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए आंग ला न संग से मिली खास टिप्स
अपने अगले ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से पहले रीनियर डी रिडर को अपने कुछ साथियों का साथ मिला है।
22 जुलाई को ONE 159 में “द डच नाइट” का सामना विटाली बिगडैश से होगा और इस बाउट के लिए उन्होंने अप्रैल में अमेरिका जाकर अपने पुराने प्रतिद्वंदी आंग ला न संग के साथ ट्रेनिंग की थी।
डी रिडर और “द बर्मीज़ पाइथन” अभी तक 2 बार आमने-सामने आ चुके हैं, वहीं आंग ला न संग 3 बार बिगडैश से भिड़ चुके हैं। इसलिए उनके पास डी रिडर को देने के लिए काफी ज्ञान है।
वहीं इस ट्रेनिंग सेशन को संभव बनाने में डी रिडर के हमवतन और Sanford MMA में कोच हेनरी हूफ्ट ने अहम भूमिका निभाई।
डी रिडर ने इस ट्रिप के बारे में बताते हुए कहा:
“मैंने सिंगापुर में हेनरी से कई बार बात की थी। वो भी मेरी तरह नीदरलैंड्स से संबंध रखते हैं इसलिए उनसे बात कर पाना आसान था। हमने एकसाथ खाना भी खाया, जहां उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुम मेरे साथ ट्रेनिंग करने अमेरिका क्यों नहीं आ जाते?’ मैंने कहा, ‘हां, मैं आ सकता हूं,’ इसलिए मैं अपने परिवार को लेकर यहां आ गया था।
“वहां का माहौल बहुत अच्छा और दोस्ताना रहा इसलिए वहां का अनुभव मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। आंग मेरी पत्नी और बच्चों से भी मिले। ये काफी अच्छा रहा।”
आंग ला और डी रिडर अब प्रतिद्वंदियों से ट्रेनिंग पार्टनर बन चुके थे और उन्होंने डी रिडर के अगले विरोधी के बारे में भी बात की।
आंग ला न संग इससे पहले बिगडैश के साथ वर्ल्ड टाइटल बाउट्स में 25 मिनट तक फाइट कर चुके हैं और ट्रायलॉजी बाउट में उन्हें रूसी एथलीट के खिलाफ हार मिली थी। उनका अनुभव डी रिडर के लिए बहुत फायदेमंद रहा।
हालांकि बिगडैश से जुड़ा ऐसा कोई सीक्रेट नहीं था, लेकिन “द डच नाइट” ने कहा कि म्यांमार के आइकॉन मानते हैं कि वो 22 जुलाई को बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं।
डी रिडर ने कहा:
“हमने मेरी अगली फाइट के बारे में बात की। आंग ला न साग ने मुझसे कहा कि बिगडैश का वजन बहुत बढ़ गया था इसलिए उनकी 2 बार फाइट नहीं हो पाई थी। ऐसा शायद ही कुछ हो, जो मैंने उनकी वीडियोज़ में पहले ना देखा हो। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बिगडैश को डोमिनेट करने वाला हूं।
“बिगडैश बहुत ताकतवर हैं और मसल्स बहुत तगड़ी हैं, जो मुझे पहले से नजर आ रहा है। वहीं आंग ला न संग के साथ फाइट के दौरान वो थके हुए नजर आने लगे थे।”
रीनियर डी रिडर अमेरिका से कई यादें साथ लेकर आए
अमेरिका में Sanford MMA जिम ही ऐसी अकेली जगह नहीं थी, जहां रीनियर डी रिडर घूमे हों।
2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन ने फ्लोरिडा में स्थित American Top Team में BJJ लैजेंड मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के साथ भी ट्रेनिंग की थी।
इस दौरान डच स्टार ने वर्ल्ड फेमस कोच जॉन डैनेहर की निगरानी में ट्रेनिंग की और उस जगह को “द डच नाइट” ने “BJJ का स्वर्ग” की संज्ञा दी है और साथ ही वो दुनिया के कई महान ग्रैपलर्स के साथ अभ्यास को लेकर भी उत्साहित थे।
डी रिडर ने कहा:
“मैं पहले फ्लोरिडा गया, कुछ समय के लिए वहां रुका। मैंने उसके बाद टेक्सस जाकर गॉर्डन रायन, जॉन डैनेहर और निकोलस मेरेगली के साथ ट्रेनिंग की और उस जगह को मैंने ‘BJJ का स्वर्ग’ का नाम दिया।
“मैंने फ्लोरिडा में “बुशेशा” के साथ भी ट्रेनिंग की, लेकिन टेक्सस में मैंने जॉन के साथ ट्रेनिंग की, जो मेरे लिए सम्मान की बात रही। मुझे एक बात ये अच्छी नहीं लगी कि वो बहुत देरी से सेशन शुरू करते थे, लेकिन अन्य चीज़ें परफेक्ट रहीं।”