विटाली बिगडैश को सबमिशन से हराकर डी रिडर ने ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया
शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने मुश्किल परिस्थितियों को पछाड़ते हुए विटाली बिगडैश को हराया और दूसरी बार अपने ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
2-डिविजन के किंग को शुरुआत में रूसी एथलीट के आक्रामक अटैक्स का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए फाइट का रुख अपनी ओर करने में सफलता पाई।
अपराजित डच एथलीट मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी हैं और पहले राउंड में बिगडैश ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी थीं।
क्लिंच करने की कोशिश के दौरान रूसी एथलीट ने खतरनाक राइट हैंड लगाया, जिसने डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को झकझोर दिया था।
इस वजह से “द डच नाइट” को डबल-लेग टेकडाउन के लिए आगे आना पड़ा, लेकिन बिगडैश ने मौका देखते हुए गिलोटीन चोक लगाया। बिगडैश ने अपने गार्ड को नीचा करते हुए अत्यधिक दबाव बनाकर अपने विरोधी को फिनिश करना चाहा। अपने लाल पड़ते चेहरे के बावजूद डी रिडर ने सब्र से काम लेते हुए खुद को सबमिशन मूव से बचाया।
ब्रेडा के मूल निवासी ने इसके बाद टॉप पोजिशन में आकर दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया। वहीं उन्होंने हाफ-गार्ड पोजिशन में आने के बाद अपने विरोधी की बैक को निशाना बनाकर किमूरा लॉक लगाने का प्रयास किया, लेकिन रूसी एथलीट उससे बच निकले।
बिगडैश अभी भी फाइट में बने हुए थे, लेकिन डी रिडर ने अपने लंबे हाथों का इस्तेमाल करते हुए ट्रायंगल चोक लगाया। रूसी एथलीट ने बचे रहने की कोशिश की, लेकिन BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर ने अत्यधिक दबाव बनाते हुए पहले राउंड में 3 मिनट 29 सेकंड के समय पर उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर किया।
डी रिडर के दूसरे सफल ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस ने उनके रिकॉर्ड को 16-0 का कर दिया है, जिसने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिलाया। उसके बाद उन्होंने मिच चिल्सन को दिए पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में कहा कि वो कहीं भी और किसी भी फाइटर का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“मिच चिल्सन, मैं दुनिया के किसी भी फाइटर से भिड़ने को तैयार हूं। मैं किसी भी एथलीट को फिनिश करने की काबिलियत रखता हूं।”