रीनियर डी रिडर वर्ल्ड टाइटल रीमैच में एनातोली मालिकिन से बदला लेने के लिए हैं उत्सुक

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE on Prime Video 5

रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर साबित करने के लिए बेताब हैं कि वो अपनी पिछली फाइट से बेहतर हुए हैं।

1 मार्च को होने वाले ONE 166: Qatar के मेन इवेंट मैच में वो अपना ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट और हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

ये ब्लॉकबस्टर रीमैच लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होगा।

जब इन दोनों का सामना दिसंबर 2022 में हुआ था, तब डी रिडर अपराजित 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन थे।

लेकिन ये सब कुछ सिर्फ एक ही राउंड में बदल गया, जब मालिकिन ने नॉकआउट हासिल कर “द डच नाइट” से उनका खिताब जीत लिया।

अब अपने बहुप्रतीक्षित रीमैच की तैयारी के आखिरी चरण में पहुंच चुके डी रिडर ने onefc.com को बताया कि पहले मैच में अपनी काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए:

“मैंने एक गलती की। मैं अपने आपे में नहीं था। मैंने हल्के में लिया और मैं इस बार तैयार हूं।”

जूडो और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट एथलीट ने माना कि MMA में शानदार प्रदर्शन की वजह से वो बहुत ही ज्यादा लापरवाह हो गए थे।

जब वो मालिकिन के खिलाफ उतरे तो लगातार पिछले दो प्रतिद्वंदियों को सबमिशन से हरा चुके थे और पिछले चार में से तीन के खिलाफ ऐसा ही किया था और वो भी वर्ल्ड टाइटल मुकाबलों में।

ये कामयाबी उनके सिर पर चढ़ गई थी:

“मैं फाइट के तैयारी के दौरान भूल गया था कि क्या चीज मुझे महान बनाती है। मैं अपने खेल की बारीकियों पर काम करने को लेकर ज्यादा समय नहीं दे रहा था।

“आप 16 मैच लगातार जीतते हो और ईमानदारी से कहूं तो मैं उनमें आसानी से जीत गया था।

“ये हमेशा से ही ऐसा रहा है। मैं जब भी मुकाबले में उतरा, आगे बढ़ा, विरोधी को टेकडाउन करते हुए चोक कर दिया। मेरे दिमाग में बात घर कर गई थी कि फाइट ऐसी ही जाती है और मैं किसी के भी खिलाफ ऐसा करने का दम रखता हूं, जब तक मैं ये नहीं कर सका।”

डी रिडर ने “स्लेदकी” के खिलाफ हुए मैच से पहले मन में आई बातों के बारे में बताया:

“उनका राइट हैंड बहुत ही ताकतवर है। वो उससे बहुत खतरनाक हैं। मैंने सोचा था कि ‘मैंने पहले भी ये सब देखा है और मैं उन्हें टेकडाउन कर आसानी से चोक कर दूंगा।’

“मैं इस तरह का नहीं हूं और ना ही ऐसा इंसान बनना चाहता हूं।”

डच स्टार मालिकिन के खिलाफ मिले एक और मौके को लेकर उत्साहित हैं और इस बार उनका ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।

डी रिडर को जिसके हाथों अपनी पहली हार और टाइटल गंवाना पड़ा, उसके लिए उनके मन में कोई बैर की भावना नहीं है:

“मैं खुश हूं कि फिर से मालिकिन से मुकाबला होगा। खुशी है कि मुझे खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है। ये मेरे लिए प्रायश्चित का समय है। ये बदला लेने के बारे में है।”

डी रिडर ने खुद में किए गए तकनीकी और मानसिक सुधारों के बारे में बात की

रीनियर डी रिडर की पिछली MMA बाउट को एक साल से भी ज्यादा समय बीत गया है और उन्होंने ONE 166 में एनातोली मालिकिन के खिलाफ होने वाले रीमैच को लेकर खुद में काफी सुधार किए हैं।

33 वर्षीय फाइटर ने अपनी स्ट्राइकिंग पर ज्यादा ध्यान देते हुए नीदरलैंड्स के मशहूर Hemmers Gym में जमकर पसीना बहाया है।

उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताया:

“जो चीज मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वो है तकनीकी पहलू जिस पर मैं बहुत मेहनत करता हूं।

“मैं Hemmers जिम में स्ट्राइकिंग पर काफी काम कर रहा हूं। मैंने पहले ही इस पर काम किया है, लेकिन इतनी निरंतरता और फोकस के साथ नहीं जैसा अब कर रहा हूं।”

स्टैंड-अप स्किल्स से कहीं अधिक डी रिडर ने अपनी मानसिकता पर बहुत ध्यान दिया है।

पिछले मैच की गलतियों को ना दोहराने के लिए मानसिकता बहुत ही ज्यादा अहम रोल निभाने वाली है:

“दूसरी चीज जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वो मेरा मानसिक खेल है। पिछले साल मैंने खुद में काफी झांका है। मैंने फाइट को लेकर अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने का प्रयास किया है।”

सुधार करने के बाद मिडलवेट MMA चैंपियन का मानना है कि वो जीत की पटरी पर फिर से लौटते हुए अपने खिताब को डिफेंड कर सकते हैं।

“द डच नाइट” ने बताया:

“मैं जानता हूं कि मेरा मजबूत पक्ष कौन सा है। मैं जानता हूं कि मैं किस क्षेत्र में अच्छा कर सकता हूं। बस शुरुआती ओपनिंग ढूंढ़ने की देरी है। जब तक मैं सुरक्षित रहूंगा, उनकी गर्दन को पकड़ने का प्रयास रहेगा।”

न्यूज़ में और

Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Marcelo Garcia
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 96
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7