ONE: FULL CIRCLE में शानदार प्रदर्शन कर रीनियर डी रिडर और रोमन क्रीकलिआ ने बोनस जीते
2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर और ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ ने अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन करने के साथ बोनस भी जीते हैं।
शुक्रवार, 25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE में शानदार प्रदर्शन के लिए ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने दोनों वर्ल्ड चैंपियंस को 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस दिया।
डी रिडर को मेन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन करने के लिए ये बोनस मिला है।
डच एथलीट ने ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को तीसरे राउंड में हेड-एंड-आर्म चोक लगाकर सबमिशन से हराया और अपने मिडलवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
वहीं को-मेन इवेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए क्रीकलिआ को बोनस मिला है।
यूक्रेनियाई एथलीट ने अपनी वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग की मदद से डच-टर्किश एथलीट मुरात “द बुचर” आयगुन को पहले राउंड में फिनिश कर अपने ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को रिटेन किया।
ONE: FULL CIRCLE के सभी मैचों के नतीजों को जानने के लिए यहां क्लिक करिए।