युवाओं के लिए रोल मॉडल बनकर बहुत खुश हैं डेनियल केली – ‘भावुक कर देने वाला अहसास’
पूर्व ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन डेनियल केली दुनिया भर में युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं।
अमेरिकी सुपरस्टार 7 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 26: Lee vs. Rasulov में मौजूदा चैंपियन मायसा बास्तोस को उनके खिताब के लिए चैलेंज करेंगी।
बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाला वर्ल्ड टाइटल मैच अगस्त में हुए ONE Fight Night 24 का रीमैच होगा, जिसमें बास्तोस ने निर्णय से जीत हासिल कर बेल्ट जीती थी।
अपने ट्रेनिंग कैंप से समय निकालकर केली ने onefc.com से बात करते हुए अपने रोल मॉडल होने और एक जानी-पहचानी ग्लोबल एथलीट बनने के बारे में बात की।
उन्होंने कहा:
“आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि जहां मैं ट्रेनिंग करती हूं, वहां मम्मियां अपने बच्चों को मेरे साथ ट्रेनिंग करने के लिए लाती हैं। ये चौंकाने वाला है क्योंकि पहले ऐसा नहीं होता था। आमतौर पर ये बड़े नामों और खासकर पुरुष एथलीट के लिए होता था।”
ये बात कोई हैरान करने वाली नहीं है कि केली एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्हें ONE में पांच यादगार सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट्स का अनुभव है और संगठन के सबसे बड़े इवेंट्स में शामिल रही हैं।
फिलाडेल्फिया निवासी ने बताया कि बीते सालों में उनके फैंस की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन इससे कहीं बढ़कर उन्हें गर्व है कि वो इस खेल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं:
“मैं जब भी मुकाबले करती हूं तो खुद को याद दिलाती हूं कि मैं महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। मैं जिउ-जित्सु की लड़कियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।”
जब केली फाइट के लिए ट्रेनिंग नहीं कर रही होतीं तो वो BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) सिखाती हैं और दूसरी जगहों पर जाकर सेमिनार करती हैं।
खेल के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन चुकी सुपरस्टार का कहना है कि बच्चे उनसे सीखकर बहुत खुश होते हैं:
“मैं बच्चों को ट्रेनिंग करवा रही हूं। वे सीखना चाहते हैं, ये काफी अच्छी बात है क्योंकि कई बार उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती। लेकिन बात जब मेरी होती है तो वे कहते हैं, ‘ओह, डेनियल सिखा रही हैं। जो वो कर रही हैं, मुझे उस पर ध्यान देना होगा।’ ये काफी अच्छा अहसास है।
“बच्चों को राह दिखाना काफी बढ़िया है खासकर युवा पीढ़ी को क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत है। उन्हें रोल मॉडल की जरूरत है।”
केली रेसलिंग में लड़कियों की मदद कर उत्साहित
ONE सुपरस्टार बनने से पहले ही डेनियल केली ग्रैपलिंग में महिलाओं के लिए प्रेरणा रही हैं।
अपने युवा दिनों में वो स्कूल की रेसलिंग टीम में शामिल अकेली लड़की हुआ करती थीं:
“पहले विमेंस रेसलिंग उस स्तर पर नहीं थी। जब मैं हाई स्कूल में रेसलिंग करती थी तो लड़कों की टीम में अकेली लड़की थी। मैं लड़कों के साथ ट्रेनिंग करती थी।”
उनके स्कूली दिनों के बाद से अमेरिका में महिला रेसलिंग ने काफी तरक्की की है और अब ये देश के स्कूलों में तेजी से बढ़ता हुआ खेल बन गया है।
केली को खुशी है कि वो इस बढ़ते खेल में योगदान दे पाईं:
“शायद किसी बच्ची ने मुझे रेसलिंग करते देखा होगा जब वे 4 या 5 साल की रही होंगी और अब वो मेरे वजह से हाई स्कूल रेसलिंग टीम में हैं। ये काफी अच्छा अनुभव है। ऐसा लगता है कि मानो मैंने उन्हें ऐसा करने का आत्मविश्वास दिया।
“ये भावुक कर देने वाला अहसास है इसलिए मैं ये करती हूं। ये उनके और अगली पीढ़ी की मदद के लिए है।”